सब टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग बहुत पसंद करते हैं. यह कॉमेडी सीरियल पिछले 12 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
जेठालाल यानी दिलीप जोशी
दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाने के लिए हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख लेते हैं. हालांकि पहले उनको लगभग 60-70 हजार की सैलरी मिलती थी.
तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता के किरदार के लिए शैलेश लोढ़ा को लगभग एक लाख की फीस मिलती है.
बाबूजी यानी अमित भट्ट
जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट को लगभग 70 से 80 हजार की फीस लेते हैं.
पोपटलाल यानी श्याम पाठक
पोपटलाल के किरदार के लिए श्याम पाठक को हर एपिसोड के हिसाब से 50 से 60 हजार की फीस मिलती है.
तनुज महाशब्दे यानी अय्यर भाई
तनुज को इस किरदार के लिए लगभग 65 से 75 हजार की फीस मिलती है.
मुनमुन दत्ता यानी बबिता जी
मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.
घनश्याम नायक यानी नट्टू काका
नट्टू काका के किरदार के लिए घनश्याम नायक को लगभग 30 हजार मिलते हैं.