Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Dev Anand. إظهار كافة الرسائل

देवानंद ने इस वजह से लिया था आत्महत्या करने का फैसला

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे. देवानंद ने अपना फिल्मी करियर फिल्म हम एक हैं से शुरू किया था. इस फिल्म से उनको ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्म जिद्दी ने काम किया जिससे उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

देवानंद और सुरैया की मुलाकात फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी. दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों ने एक-दूसरे के नाम भी रख लिए. इन दोनों के प्यार की खबरें अखबारों में छपने लगी. इसी बीच यह बात जब सुरैया की नानी को पता चली तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया कि वह देवानंद से दूरी बनाकर रखें. नानी ने देवानंद के घर पर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

देवानंद और सुरैया को मिलने की इजाजत भी नहीं थी. देव आनंद सुरैया से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. सुरैया भी देवानंद की दीवानी थी. लेकिन उनकी नानी की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गए और दोनों कभी एक नहीं हो पाए. देवानंद ने अपनी किताब रोमांसिंग विद लाइफ में इस बात का जिक्र किया था कि उनके बिना मेरी जिंदगी उजड़ गई. मैं इस दौरान सुसाइड करना चाहता था.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

लेकिन बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली. हालांकि वह सुरैया को कभी भूल नहीं पाए. सुरैया भी जीवनभर कुंवारी रही और वह बिना शादी किए ही इस दुनिया को अलविदा कह गई. जब सुरैया का निधन हुआ था तो सबको उम्मीद थी कि देवानंद जरूर आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

देव आनंद का असली नाम नहीं जानते होंगे आप, शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में कर ली थी हीरोइन से शादी

देव आनंद साहब अपने जमाने के बहुत ही कामयाब अभिनेता रहे. देव आनंद का स्टाइल और अंदाज सबसे हटके था. इसी वजह से आज भी लोग उनके दीवाने हैं. देव आनंद साहब का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था. उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए. देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरिमल आनंद है. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान देव आनंद नाम से ही बनाई.

dev anand

देव आनंद को उनके घरवाले चीरू कहकर पुकारते थे. देव आनंद ने 85 रुपए के वेतन पर नौकरी शुरू की थी. देव आनंद को बतौर हीरो फिल्म हम एक हैं से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. देव आनंद के चलने का अंदाज और एक सांस में लंबे लंबे डायलॉग बोलना सबको बहुत पसंद आता था. देव आनंद अपने जमाने के सबसे हैंडसम हीरो थे.

dev anand

उनकी खूबसूरती का जादू लोगों के ऊपर ऐसा था कि उस समय ऐसी अफवाह फैली थी कि देव आनंद के घर से काले कपड़े पहन कर निकलने पर पाबंदी लगी हुई थी, क्योंकि उन्हें काले कपड़ों में देव आनंद को देखकर लड़कियां अपने घर की छत से कूद जाया करती थी. हालांकि यह महज एक अफवाह थी. देव आनंद को सुरैया से प्यार हो गया था. फिल्म विद्या की शूटिंग के दौरान जब सुरैया पानी में डूब रही थी तो देव ने उनकी जान बचाई थी. इसी दौरान दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.

dev anand

देव आनंद ने सुरैया को 3000 रुपपए की हीरे की अंगूठी भी दी थी. लेकिन सुरैया की नानी इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थी, क्योंकि देव आनंद हिंदू थे और सुरैया मुस्लिम थी. इसी वजह से दोनों एक नहीं हो पाए. इसके बाद जब देव आनंद फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग कर रहे थे तो वह अपनी नई हीरोइन कल्पना कार्तिक के दीवाने हो गए और फिल्म की शूटिंग के दौरान 1 दिन लंच ब्रेक में उन्होंने कल्पना से शादी कर ली.

पैसे उधार लेकर देव आनंद ने सुरैया के लिए खरीदी थी हीरे की अंगूठी, लेकिन फिर भी नहीं हो पाई शादी

DEV ANAND

देव आनंद ने फिल्म हम एक हैं से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी एक्टिंग करने का अंदाज सबसे जुदा था. इसी वजह से देव आनंद की दीवानगी लोगों में बहुत ज्यादा थी. हालांकि उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. देव आनंद की रियल लाइफ भी काफी मुश्किलों से भरी रही. उनकी प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प थी.

DEV ANAND

देव आनंद ने सुरैया के साथ हुई पहली मुलाकात को लेकर बताया कि मैंने सुरैया से कहा- सब लोग मुझे देव कहते हैं. आप मुझे किस नाम से पुकारना पसंद करेंगी. सुरैया ने कहा- देव. देव आनंद ने अपनी आत्मकथा रोमांसिंग विद लाइफ में बताया कि फिल्म विद्या की शूटिंग के दौरान हम दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों को भी पहली नजर में प्यार हो गया था. हम दोनों एक दूसरे से बात किए बिना 1 दिन भी नहीं रह पाते थे.

DEV ANAND

देव आनंद को सुरैया की नाक थोड़ी लंबी रखती थी, इसीलिए उन्होंने सुरैया का नाम Nosey रख दिया, जबकि सुरैया ने देव आनंद का नाम Steve रखा. इन दोनों के प्यार के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होने लगे तो सुरैया की नानी ने देव आनंद के उनके घर पर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी. सुरैया की मां देव आनंद को बहुत पसंद करती थी. लेकिन सुरैया के घर में नानी की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं होता था.

DEV ANAND

सुरैया की नानी नहीं चाहती थी कि उनकी शादी दूसरे धर्म के लड़के से हो. इसीलिए दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. देव आनंद ने खुलासा किया था कि उन्होंने सुरैया को हीरे की अंगूठी देने के लिए 3000 रुपए उधार लिए थे. एक इंटरव्यू में सुरैया ने बताया था कि मुझे एक दिन देव ने अंगूठी दी जिसे मैंने अपनी उंगली में पहन लिया. लेकिन जब नानी को पता चला तो उन्होंने अंगूठी उतरवा दी. मैं उस रात बहुत रोई थी. नानी की वजह से ही सुरैया देव आनंद से शादी नहीं कर पाई.

देव आनंद की एक झलक पाने के लिए छत से कूद जाती थीं लड़कियां, काला कोट पहनने पर लगा था बैन

Dev Anand Death Special When He Asked Not To Wear Black Suit In Public

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद भले ही आज इस दुनिया में ना हो. लेकिन उनके योगदान को हमेशा हिंदी सिनेमा में याद रखा जाएगा. वह अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1930 को हुआ था. लेकिन 3 दिसंबर 2011 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Dev Anand Death Special When He Asked Not To Wear Black Suit In Public

देव आनंद ने बतौर हीरो पहली बार फिल्म हम एक हैं में काम किया था जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. देव आनंद ने अपनी फिल्मों से बहुत लोकप्रियता बटोरी. हालांकि उनको अपने करियर के दौरान काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. लोगों ने कई बार उनके ऊपर सवाल उठाए.

Dev Anand Death Special When He Asked Not To Wear Black Suit In Public

देव आनंद की फिल्म गाइड को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, जो आरके नारायण के उपन्यास के ऊपर बनी थी. इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर लिव इन रिलेशनशिप को दिखाया गया. यह देव आनंद के करियर की पहली रंगीन फिल्म थी. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया. देव आनंद के जीवन से जुड़े कई किस्से हैं.

Dev Anand Death Special When He Asked Not To Wear Black Suit In Public

ऐसा कहा जाता है कि एक दौर में देव आनंद का वाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनने का ट्रेंड इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग उन्हें कॉपी करने लगे. इसी वजह से पब्लिक प्लेस में उनके काला कोट पहनने पर भी बैन लग गया था. ऐसी भी अफवाह थी कि देव आनंद को काले कपड़ों में देखने के लिए लड़कियां छत से कूद जाती थी. देव आनंद ने बॉलीवुड को कई सितारे दिए. उन्होंने कई नई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया. देव आनंद को हिंदी सिनेमा को मॉडर्न बनाने का श्रेय भी दिया जाता है.

देव आनंद की फिल्म को देखने के लिए जब टॉकीज के बाहर हुई थी गोलीबारी, मारे गए थे कई बच्चे

dev anand love life

देव आनंद अपने जमाने के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे. दुनिया उनकी दीवानी थी. लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती थी. उनको लेकर लोगों के दिलों में जो दीवानगी थी, वह शायद ही आज कहीं देखने को मिले. आज देव आनंद की पुण्यतिथि है. देव आनंद एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.

dev anand love life

देव आनंद ने बतौर अभिनेता पहली बार फिल्म हम एक हैं में काम किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बहुत ही लाजवाब थी और उनकी बहुत सराहना भी हुई थी. देव आनंद की जितनी तारीफ होती थी उनकी आलोचना करने वाले भी कम नहीं थे. कई बार तो लोगों ने यहां तक कहा कि उन्हें काम छोड़ देना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि देव आनंद का सफेद शर्ट पर काला कोट पहनने का स्टाइल बहुत ट्रेंड हुआ था.

dev anand love life

लेकिन इसी वजह से सार्वजनिक जगहों पर काला कोट पहनने पर बैन लगा दिया गया था. कई लड़कियों ने उनके लिए अपनी जान गवां दी. ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म काला पानी में उन्हें काले रंग का कोट पहनने से रोक दिया गया था क्योंकि काले रंग के कोर्ट में वह इतने ज्यादा हैंडसम लगते थे कि यह डर था कहीं लड़कियां उन्हें देखकर छत से ना कूद जाएं.

dev anand love life

देव आनंद की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उनकी फिल्मों को देखने के लिए थिएटर फुल हो जाते थे. जब देव साहब की फिल्म जॉनी मेरा नाम रिलीज हुई तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए भारी भीड़ लगी. अनु कपूर ने एक बार बताया कि उस समय जमशेदपुर के एक सिनेमाघर के बाहर फिल्म की टिकटों के लिए गोलियां चल गई थी, जिसमें 2 छात्र मर गए थे. इस वजह से नटराज टॉकीज को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था.

बहुत ही दिलदार थे सदाबहार अभिनेता देव आनंद, इन 5 सितारों की चमकाई थी किस्मत

dev anand love affairs

आज देव आनंद साहब की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था. देव आनंद ने फिल्म हम एक हैं से अपने करियर की शुरुआत की, जो 1945 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देव आनंद ने देखते ही देखते बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली और हर कोई उनकी अदा और स्टाइल का दीवाना था. देव आनंद की बदौलत कुछ सितारों की किस्मत चमक गई. उन्होंने दूसरे कलाकारों को अपनी फिल्मों में मौका दिया.

dev anand love affairs

जीनत अमान

dev anand love affairs

जीनत अमान को देव आनंद की खोज कहा जाता है. जब फिल्म हरे राम हरे कृष्णा के लिए एक्ट्रेस की तलाश की जा रही थी, तब देव आनंद ने जीनत अमान को एक पार्टी के दौरान देखा था. तभी उन्होंने जीनत को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया.

टीना मुनीम

dev anand love affairs

टीना मुनीम देव आनंद की फैन थी और वह पहली बार उनसे एक ऑटोग्राफ लेने के दौरान मिली थी. उन्हें देखने के बाद देव आनंद ने उन्हें फिल्म देस परदेस का ऑफर दे दिया और टीना राजी हो गई. इसके बाद 1978 में ये फिल्म रिलीज हुई.

जैकी श्रॉफ

dev anand love affairs

जैकी श्रॉफ के करियर को संवारने में देव आनंद का बड़ा हाथ रहा. देव आनंद एक विज्ञापन में जैकी श्रॉफ के लुक को देखकर बहुत प्रभावित हुए और जब जैकी श्रॉफ उनके पास किसी काम के सिलसिले में आए तो उन्होंने जैकी श्रॉफ को फिल्म स्वामी दादा ऑफर की थी.

रिचा शर्मा

dev anand love affairs

रिचा शर्मा को देव आनंद ने फिल्म हम नौजवां में काम करने का मौका दिया. यह फिल्म देव आनंद ने रिचा को फोन पर ऑफर की थी.

तब्बू

dev anand love affairs

देव आनंद को फिल्म हम नौजवां के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश थी जो उनकी बेटी का किरदार निभा सके. उन्होंने यह किरदार निभाने का मौका तब्बू को दिया.

बहुत अनोखी थी देव आनंद की प्रेम कहानी, फिल्म के सेट पर ही लंच ब्रेक में रचाई थी शादी

dev anand and suraiya love story

देव आनंद अपने जमाने के बहुत ही मशहूर अभिनेता रहे. उनका 3 दिसंबर 2011 को निधन हो गया था. आज देवानंद की पुण्यतिथि है. ऐसा कहा जाता है कि एक समय देव आनंद के ऊपर लड़कियां अपनी जान छिड़कती थी. वह उन्हें देखकर छत से कूद जाने के लिए भी तैयार रहती थी.

dev anand and suraiya love story

लेकिन करोड़ों दिलों की धड़कन देव आनंद को सुरैया से प्यार हो गया. फिल्म विद्या की शूटिंग के दौरान देव आनंद और सुरैया के बीच नज़दीकियां बढ़ी और देखते ही देखते दोनों करीब आ गए. देव आनंद ने अपनी आत्मकथा रोमांसिंग विद लाइफ में बताया था कि मेरी दोस्ती काम के दौरान सुरैया के हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. मुझे जल्द ही यह एहसास भी हो गया कि मैं सुरैया से प्यार करने लगा हूं.

dev anand and suraiya love story

लेकिन उनकी नानी हमारी प्रेम कहानी की विलेन रही. सुरैया के घर में नानी की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता था. सुरैया मुस्लिम थी और मैं हिंदू था, इसीलिए हमारा रिश्ता टूट गया. देव आनंद और सुरैया की शादी नहीं हो पाई. सुरैया ने जीवन में कभी शादी नहीं की. जबकि देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी करके घर बसा लिया.

dev anand and suraiya love story

जब फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग चल रही थी तो देव आनंद फिल्म की नई हीरोइन कल्पना कार्तिक को देखकर उनके दीवाने हो गए. इस फिल्म के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और एक दिन लंच ब्रेक में दोनों ने शादी कर ली. देव आनंद जीवन के अंतिम समय तक कल्पना कार्तिक के साथ ही रहे.

धर्म की दीवार के चलते पूरी नहीं हो सकी देव आनंद-सुरैया की प्रेम कहानी, लंच ब्रेक में इस अभिनेत्री से रचाई शादी


देव आनंद का हिंदी सिनेमा में योगदान बहुत ही सराहनीय है. 3 दिसंबर 2011 को उन्होंने अंतिम सांसें ली थी और उन्हीं के साथ हिंदी सिनेमा का एक सुनहरा युग खत्म हो गया. देव आनंद साहब को हिंदी सिनेमा में कभी नहीं भुलाया जा सकता. जब देव आनंद फिल्मों में काफी सफल थे तो लड़कियां उन पर मरती थी. उन्हें देखकर वह छत से कूद जाने के लिए भी तैयार रहती थी.


लेकिन देव आनंद का दिल सुरैया के लिए धड़कता था. इन दोनों की प्रेम कहानी फिल्म विद्या के सेट से शुरू हुई थी, जब शूटिंग के दौरान देव आनंद ने सुरैया की हादसे में जान बचाई थी. उस समय सुरैया बहुत बड़ी अभिनेत्री थी और देव आनंद अपना करियर शुरू कर रहे थे. लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.


देव आनंद ने अपनी आत्मकथा रोमांसिंग विद लाइफ में खुलासा किया कि फिल्मों में काम करते हुए उनकी दोस्ती सुरैया से हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता था, जब हम बात नहीं करते थे. मुझे जल्द ही समझ आ गया कि मैं सुरैया से प्यार करने लगा हूं. लेकिन यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई. सुरैया के घर में उनकी नानी की इजाजत के बिना कुछ भी नहीं होता था.


सुरैया मुस्लिम थी और देव आनंद हिंदू थे. देव आनंद ने बताया कि मैं सुरैया के लिए अंगूठी लेकर उनके पास गया. लेकिन उन्होंने मेरी अंगूठी समुद्र में फेंक दी. हालांकि मैंने इसका कारण कभी नहीं पूछा. इसके बाद दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई. सुरैया ने कभी शादी नहीं की. जबकि देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली. इन दोनों की शादी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक में हुई थी.