Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Deepika Chikhalia. إظهار كافة الرسائل

पहले की अपेक्षा बहुत बदल गई हैं रामायण की सीता, दीपिका चिखलिया ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

Deepika Chikhalia

दूरदर्शन के मशहूर सीरियल रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाकर बहुत लोकप्रियता बटोरी थी. इन दिनों दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

dipika chikhlia

यह तस्वीर दीपिका चिखलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की. इस तस्वीर में दीपिका चिखलिया काफी यंग दिख रही हैं. उनकी इस तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि उम्र के साथ उनका लुक भी काफी बदल गया है. दीपिका चिखलिया ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- एक जमाने में.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया की यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि इससे पहले भी दीपिका चिखलिया ने एक और थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ नजर आ रही थी.

dipika chikhlia

दीपिका ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह काफी पुरानी फोटो है. ऐसा पहली बार हुआ था जब हमें सम्मानित किया गया था. तब हमें एहसास हुआ कि हम सभी रामायण जैसे सीरियल का हिस्सा है. हमने इतिहास रचा था. मुझे आज तक वह दिन याद है, जब पीएम का हमें फोन आया था और उन्होंने हम सबको दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था.

मुंबई में जन्मी थीं रामायण में 'सीता' बनी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया, जाने कुछ अनसुने किस्से

dipika chikhlia

रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक रामायण में सीता के किरदार से दीपिका चिखलिया ने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी. उन्हें लोग असल जिंदगी में माता सीता समझने लगे थे. दीपिका चिखलिया रामायण के अलावा कई और टीवी सीरियलों का भी हिस्सा रही. उन्होंने सीता के किरदार को छोटे पर्दे पर जीवंत कर दिया. आज हम आपको दीपिका चिखलिया से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. वह शुरुआत से ही एक्टिंग में रुचि रखती थी . जब वह 14 साल की थी तभी उन्होंने कमर्शियल विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि उनके पिता को उनका फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं लगता था. लेकिन दीपिका की मां ने उनका हमेशा साथ दिया.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया ने फिल्म सुन मेरी लैला में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया. इस फिल्म से दीपिका चिखलिया का करियर अच्छा चलने लगा. दीपिका चिखलिया को रामानंद सागर के धारावाहिक विक्रम बेताल में काम करने का मौका मिला. उन्होंने इस धारावाहिक में इतना अच्छा काम किया कि रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में सीता के किरदार के लिए भी चुन लिया था.

dipika chikhlia

हालांकि यह इतना आसान नहीं था. उन्हें 25 कलाकारों के साथ स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था. उस समय दीपिका चिखलिया इतनी मशहूर हो गई कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें खुद अपने यहां दावत पर बुलाया था. दीपिका चिखलिया राजनीति में भी सक्रिय रहीं. दीपिका चिखलिया ने मशहूर व्यापारी हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली. दीपिका की दो बेटियां हैं.

सीता के लिए ऐसे हुआ था दीपिका चिखलिया का चयन, जाने क्यों सबको स्क्रीन नेम से बुलाते थे रामानंद सागर

1988 में रामायण का प्रसारण टीवी पर शुरू हुआ था. देखते ही देखते यह धारावाहिक सबसे चर्चित टीवी सीरियल बन गया. लोग बेसब्री से राम, सीता और लक्ष्मण को देखने का इंतजार करते थे. एक बार फिर से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हुआ और लोगों ने पहले की तरह ही इस सीरियल को प्यार दिया.

dipika chikhlia

दीपिका ने उस समय एक इंटरव्यू में बताया था- हमें शुरू शुरू में अंदाजा नहीं था कि यह सीरियल इतना मशहूर हो जाएगा. उस समय टीवी मीडियम को खास दर्जा हासिल नहीं था. टीवी के सितारों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी. दीपिका ने आगे बताया कि सीता के रोल के लिए उनका चयन बहुत मुश्किल से हुआ था. लगभग 30-35 लड़कियां सीता के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट देने आई थी.

dipika chikhlia

दीपिका ने कहा- सीता के किरदार के लिए आईं अभिनेत्रियां काफी खूबसूरत, टैलेंटेड थी. लेकिन मेरा चयन हुआ. शायद में रामायण की सीता की छवि के लिए अनुकूल थी. दीपिका ने यह भी बताया कि रामानंद सागर इस सीरियल के लिए बड़े और मशहूर कलाकार नहीं चाहते थे. वह ऐसे कलाकारों को लेना चाहते थे जो एपिसोड के पूरा होने तक आसानी से उपलब्ध रहें और बहुत ज्यादा व्यस्त ना हूं.

dipika chikhlia

दीपिका ने एक और बात का खुलासा किया कि रामानंद सागर हर कलाकार को स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे. उनका मानना था कि ऐसा करने से कलाकारों को अपनी भूमिका की गहराई में उतरने में सुविधा होती है.

रामायण की 'सीता' यानी दीपिका चिखलिया के जन्मदिन पर देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें

रामायण में सीता का किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल करने वाली दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. दोबारा से रामायण का टीवी पर प्रसारण हो रहा है. दीपिका अपने प्रशंसकों के साथ लगातार जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया ने रामायण के अलावा कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में भी काम किया. दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. दीपिका चिखलिया ने अपना फिल्मों से करियर शुरू किया था. उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने का मौका मिला.

dipika chikhlia

उनकी पहली फिल्म सुन मेरी लैला 1983 में रिलीज हुई थी जो बहुत ज्यादा सफल रही. दीपिका चिखलिया को जो लोकप्रियता सीता के किरदार से मिली, वह उन्हें किसी और किरदार से नहीं मिली.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया ने मशहूर कॉस्मेटिक व्यापारी हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की. दीपिका चिखलिया की दो बेटियां हैं जिनका नाम निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला है.

असल जिंदगी में ऐसे कपड़े पहना करती थीं रामायण की सीता, शेयर की जवानी के दिनों की तस्वीरें

दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण हो रहा है. रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी इन दिनों चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपनी जवानी के दिनों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- एक जमाने में.

dipika chikhlia

इस तस्वीर को दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया. यह तस्वीर काफी वायरल हुई. इस तस्वीर में दीपिका चिखलिया काफी खूबसूरत लग रही है और उनकी मुस्कान बहुत ही प्यारी है. दीपिका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती है. कुछ दिनों पहले उन्होंने लक्ष्मण बने सुनील लहरी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- विक्रम बेताल. बता दें कि दीपिका चिखलिया ने रामायण से पहले विक्रम बेताल में भी काम किया था जिसमें सुनील लहरी भी नजर आए थे.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया के अलावा इस सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी थे. दीपिका चिखलिया ने एक और पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही थीं.

dipika chikhlia

कैमरे के पीछे क्या करती थी रामायण की स्टारकास्ट, दीपिका चिखलिया ने ट्वीट कर बताया

dipika chikhlia

लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण का प्रसारण शुरू हो गया है. लोगों में इस सीरियल को लेकर पहले जैसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल से जुड़े किस्से कहानियां भी काफी वायरल हो रहे हैं. इस धारावाहिक में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने हाल ही में खुलासा किया कि रामायण की शूटिंग के वक्त सितारे कैमरे के पीछे क्या करते थे.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की. इस फोटो में रामानंद सागर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में रामानंद सागर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को कुछ समझा रहे हैं. उनके हाथ में कोई किताब है, जिसके जरिए वह दोनों को कुछ जानकारी दे रहे हैं.

dipika chikhlia

इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका चिखलिया ने लिखा- बिहाइंड द कैमरा कुछ ऐसा हुआ करता था. दीपिका ने बताया कि जब शूटिंग नहीं हो रही होती थी तो उस समय कलाकार क्या कर रहे होते थे. दीपिका चिखलिया रामायण से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

dipika chikhlia

दीपिका चिखलिया ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर यह भी बताया था कि रामायण की वजह से उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद दावत पर बुलाया था.