Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Celebs Gossips. Show all posts

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ों की मालकिन, आलीशान है घर, नेटवर्थ जानकर नही होगा यकीन

Malaika Arora Khan: बॉलीवुड की हॉट है एक्ट्रेस और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था। मलाइका हमेशा अपने फैशन और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती है वह अपनी फिटनेस के साथ-साथ फैशनसेंस को लेकर भी जानी जाती हैं। 

Malaika Arora Khan

हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है पर आज हम उनके बर्थडे पर उनकी कमाई के बारे में बात करेंगे, उनके आलीशान घर से लेकर उनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन तक आज जानेंगे, तो आईये बात करते हैं कि एक्ट्रेस आखिर एक गाने या किसी भी प्रोजेक्श के लिए कितनी फीस लेती हैं और कितनी है आइटम क्वीन की नेटवर्थ…

एक शो के इतना चार्ज करती है मलाइका (Malaika Arora Net Worth)

मलाइका अरोड़ा ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग दिए हैं जिससे वह फिल्मे सुपरहिट साबित हुई हैं वहीं वह कई टीवी शोज में बतौर जज भी रही है इन्हीं सबसे मलाइका मोटी कमाई करती हैं। मलाइका हर शो के एक एपिसोड के लिए पांच लाख रुपए तक पैसा चार्ज करती हैं। इसके साथ मलाइका कई ब्रांड्स के एड भी करके खूब पैसा कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए के आस पास है।

Malaika Arora Khan

मलाइका का घर भी है काफी आलीशान (Malaika Arora House)

मलाइका के पास खुद का बेहद आलीशान घर है।मलाइका के घर से अरब सागर का दिलकश नजारा देखने को मिलता है। मलाइका अरोड़ा के घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। उनके घर में उनके पसंद और आराम की हर चीज है। इस घर में मलाइका अपने सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक लेने के बाद बेटे के साथ रहती हैं।

कई लग्जरी कारों की मालकिन है मलाइका (Malaika Arora Son)

मलाइका अरोड़ा लग्जरी कारों की भी बहुत शौकीन हैं, उनके कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की BMW 7 Series, 20 लाख की Toyota Innova Crysta, 96 लाख की BMW X7 के साथ ही 2.11 करोड़ की Range Rover कारे शामिल है।

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Salman Rekha

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. हालांकि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे का जवाब मिल चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने एक बड़े राज से पर्दे उठाया.

 Salman

रेखा ने बताया कि आखिर आज तक सलमान कुंवारे क्यों हैं. रेखा सलमान का पहला और सच्चा प्यार हुआ करती थी. रेखा ने बताया कि जब सलमान चार पांच साल के थे तब वह सुबह-सुबह बांद्रा के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी. रेखा ने बताया कि उस समय सलमान उन्हें प्यार से मान बुलाया करते थे और उनके पीछे घूमने जाते थे.

 Salman

रेखा जब घर वापस लौटती थीं तो सलमान अपनी मां से कहते थे कि जब बड़े हो जाएंगे तो रेखा से शादी करेंगे. रेखा ने हंसते हुए कहा कि शादी अब तक हुई नहीं और सलमान अभी तक इसी वजह से कुंवारे हैं.

 Salman

वैसे सलमान का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. हालांकि आज तक उनकी किसी से शादी नहीं हो पाई. सलमान और संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.

इन सात पुरुषों के साथ जुड़ चुका है बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम

photo-gallery-actress-rekha-affairs-with-these-stars

रेखा बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा. रेखा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. वह दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. रेखा के जन्म के समय ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनके ग्रह नक्षत्र ऐसे हैं कि उन्हें कभी विवाहित जीवन का सुख प्राप्त नहीं होगा.

rekha

रेखा के पिता ने उनकी मां से कभी शादी नहीं की थी. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी और उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा जिनमें नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल है.

rekha

हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. रेखा अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में अकेले ही रहती हैं. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमई मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने अभिनेता विनोद मेहरा के साथ शादी की थी. लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.

rekha

इसी वजह से विनोद मेहरा ने रेखा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. रेखा ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. रेखा और अमिताभ बच्चन की वजह से जया और अमिताभ के रिश्ते में भी दरार आ गई थी.

रेखा और जया में से कौन है ज्यादा अमीर, जाने दोनों की कुल संपत्ति

Rekha, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan,

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें रेखा और जया बच्चन का नाम जरूर शामिल होता है. दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रेखा और जया में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है. आइए जानते हैं.

jaya bachchan rekha

रेखा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है जो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वह रियलिटी शोस, इवें ट में भी हिस्सा लेती हैं इसके लिए रेखा काफी मोटी फीस भी होती है.

jaya bachchan rekha

रेखा ने अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. रेखा का मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सुंदर सा बंगला है. रेखा को महंगी डिजाइनर साड़ियां और गोल्ड ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है.

jaya bachchan rekha

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है. जया के पास 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन की फ्रांस, पुणे, भोपाल और अहमदाबाद में भी प्रॉपर्टी है. उनके पास करोड़ों रुपए की ज्वैलरी है.

शबाना की मां को फूटी आंख नहीं सुहाते थे जावेद अख्तर, 4 दिनों तक बिना खाना खाए रहे...

जावेद अख्तर_ javed akhtar

मशहूर राइटर जावेद अख्तर ( javed akhtar ) आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। राइटर सलीम खान के साथ मिलकर जावेद ने कई बड़ी फिल्मों के लिए डायलॅाग लिखे हैं। स्क्रीन राइटर और लिरिस्ट जावेद आज इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था। इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। जब जावेद अख्तर पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें चार दिनों तक भूखा रहना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी शबाना आजमी ने ट्वीट के जरिए किया था।

javed_.jpg

जावेद अख्तर की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में शबाना आजमी ( shabana azmi ) ने एक ट्वीट के जरिए बताया था। ट्वीट में शबाना ने जावेद साहब के बारे में बात करते हुए बताया था कि 19 साल की कम उम्र में वह 27 रुपए लेकर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। आंखों में बड़े सपने लिए जावेद साहब ने कभी भी जिंदगी में हार नहीं मानी। चार दिनों तक वह बिना खाना खाए रहे थे। हालांकि बॉलीवुड में संघर्ष के बाद उनकी किस्मत जागी और उन्होंने सलीम खान ( salim khan ) के साथ मिलकर 'शोले' ( sholey ) जैसी सुपरहिट फिल्म दी। इस फिल्म के हिट होने पर पहली बार लेखकों को करोड़ों में फीस दी थी।

जावेद की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। शबाना आजमी जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। शबाना से शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी से 17 साल की कम उम्र में शादी की थी। हालांकि की कुछ साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था। जावेद और शबाना की पहली मुलाकात एक्ट्रेस के घर पर हुई थी। उस दौरान जावेद, शबाना के पिता कैफी आजमी के घर कविताएं सुनाने जाया करते थे। जावेद,शबाना आजमी के आर्ट वर्क के दीवाने थे। लगातार मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ, लेकिन बात जब शादी की आई तो एक्ट्रेस के पिता को राजी हो गए पर उनकी मां इस रिश्ते के खिलाफ थी। इसकी एक बड़ी वजह थी कि जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि शबाना आजमी जब जावेद अख्तर की जिंदगी में आई तब हनी ईरानी से उनका रिश्ता टूट गया था।

 

javed_shabana.jpg

जावेद अख्तर के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 'शोले' फिल्म के अलावा 'खेल', 'डॉन', 'जंजीर', 'मिस्टर इंडिया', 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। उन्हें फिल्मफेयर, राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म भूषण जैसी बड़ी उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।

Mamta Mohandas : कैंसर को मात देकर फिर से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस

Mamta Mohandas : कैंसर को मात देकर फिर से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस. mamta-mohandas-after-defeating-cancer

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

Mamta Mohandas फाइटिंग विटिलिगो: दक्षिणी अभिनेत्री ममता मोहनदास ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ममता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। ममता महज 38 साल की हैं। ममता ने कुछ साल पहले कैंसर को मात दी थी। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब एक और बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. ममता को ऑटोइम्यून बीमारी है। वह कहती हैं कि इससे उनकी स्किन टोन बदल जाती है।
Mamta Mohandas

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

ममता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। फोटो में ममता बाहर बैठी नजर आ रही हैं। ममता ने काले रंग की टी-शर्ट, जैकेट और पैंट पहन रखी है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके हाथ में ब्लैक कॉफी है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय सूर्या, मैं अब तुम्हें ऐसे गले लगाता हूं जैसे मैंने तुम्हें पहले कभी गले नहीं लगाया. बहुत सारे निशान हैं, मैं अपनी त्वचा का रंग खो देता हूं। मैं सुबह तुम्हारे सामने उठता हूं। कोहरे में अपनी पहली किरण देखने के लिए। तुम्हारे पास जो कुछ भी है मुझे दे दो… मैं जीवन भर तुम्हारा ऋणी रहूंगा। ममता ने कैप्शन दिया है, ‘कम स्वरूप आज से.

Mamta Mohandas ने कैंसर को हरा दिया है

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि 38 साल की ममता इससे पहले भी कैंसर को मात दे चुकी हैं. वह कैंसर सर्वाइवर हैं। 2009 में, ममता को हॉजकिन के लिंफोमा कैंसर का पता चला था। उन्होंने निडर होकर इस कैंसर का सामना किया। फिर 2013 में उन्हें एक बार फिर से कैंसर होने का पता चला। इसके लिए वह फिर से इलाज के लिए लॉस एंजेलिस गई थीं। (कैंसर रक्षक)

Mamta Mohandas

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

विटिलिगो क्या है? (विटिलिगो)

डर्मेटाइटिस की बात करें तो यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें पीड़ित की त्वचा का रंग धीरे-धीरे फीका पड़ जाता है। उसके शरीर पर सफेद दाग हो जाते हैं, जो समय के साथ बढ़ते जाते हैं। ममता मोहनदास के करियर की बात करें तो उन्होंने 2005 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ‘मायूखम’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके अलावा ममता ने लंका और मधुचंद्रलेखा जैसी फिल्मों में काम किया है। ममता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बैकग्राउंड सिंगर भी हैं।