Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Celebs Gossips. Show all posts

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ों की मालकिन, आलीशान है घर, नेटवर्थ जानकर नही होगा यकीन

Malaika Arora Khan: बॉलीवुड की हॉट है एक्ट्रेस और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था। मलाइका हमेशा अपने फैशन और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती है वह अपनी फिटनेस के साथ-साथ फैशनसेंस को लेकर भी जानी जाती हैं। 

Malaika Arora Khan

हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है पर आज हम उनके बर्थडे पर उनकी कमाई के बारे में बात करेंगे, उनके आलीशान घर से लेकर उनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन तक आज जानेंगे, तो आईये बात करते हैं कि एक्ट्रेस आखिर एक गाने या किसी भी प्रोजेक्श के लिए कितनी फीस लेती हैं और कितनी है आइटम क्वीन की नेटवर्थ…

एक शो के इतना चार्ज करती है मलाइका (Malaika Arora Net Worth)

मलाइका अरोड़ा ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग दिए हैं जिससे वह फिल्मे सुपरहिट साबित हुई हैं वहीं वह कई टीवी शोज में बतौर जज भी रही है इन्हीं सबसे मलाइका मोटी कमाई करती हैं। मलाइका हर शो के एक एपिसोड के लिए पांच लाख रुपए तक पैसा चार्ज करती हैं। इसके साथ मलाइका कई ब्रांड्स के एड भी करके खूब पैसा कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए के आस पास है।

Malaika Arora Khan

मलाइका का घर भी है काफी आलीशान (Malaika Arora House)

मलाइका के पास खुद का बेहद आलीशान घर है।मलाइका के घर से अरब सागर का दिलकश नजारा देखने को मिलता है। मलाइका अरोड़ा के घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। उनके घर में उनके पसंद और आराम की हर चीज है। इस घर में मलाइका अपने सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक लेने के बाद बेटे के साथ रहती हैं।

कई लग्जरी कारों की मालकिन है मलाइका (Malaika Arora Son)

मलाइका अरोड़ा लग्जरी कारों की भी बहुत शौकीन हैं, उनके कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की BMW 7 Series, 20 लाख की Toyota Innova Crysta, 96 लाख की BMW X7 के साथ ही 2.11 करोड़ की Range Rover कारे शामिल है।

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Salman Rekha

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. हालांकि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे का जवाब मिल चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने एक बड़े राज से पर्दे उठाया.

 Salman

रेखा ने बताया कि आखिर आज तक सलमान कुंवारे क्यों हैं. रेखा सलमान का पहला और सच्चा प्यार हुआ करती थी. रेखा ने बताया कि जब सलमान चार पांच साल के थे तब वह सुबह-सुबह बांद्रा के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी. रेखा ने बताया कि उस समय सलमान उन्हें प्यार से मान बुलाया करते थे और उनके पीछे घूमने जाते थे.

 Salman

रेखा जब घर वापस लौटती थीं तो सलमान अपनी मां से कहते थे कि जब बड़े हो जाएंगे तो रेखा से शादी करेंगे. रेखा ने हंसते हुए कहा कि शादी अब तक हुई नहीं और सलमान अभी तक इसी वजह से कुंवारे हैं.

 Salman

वैसे सलमान का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. हालांकि आज तक उनकी किसी से शादी नहीं हो पाई. सलमान और संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.

इन सात पुरुषों के साथ जुड़ चुका है बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम

photo-gallery-actress-rekha-affairs-with-these-stars

रेखा बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा. रेखा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. वह दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. रेखा के जन्म के समय ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनके ग्रह नक्षत्र ऐसे हैं कि उन्हें कभी विवाहित जीवन का सुख प्राप्त नहीं होगा.

rekha

रेखा के पिता ने उनकी मां से कभी शादी नहीं की थी. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी और उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा जिनमें नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल है.

rekha

हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. रेखा अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में अकेले ही रहती हैं. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमई मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने अभिनेता विनोद मेहरा के साथ शादी की थी. लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.

rekha

इसी वजह से विनोद मेहरा ने रेखा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. रेखा ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. रेखा और अमिताभ बच्चन की वजह से जया और अमिताभ के रिश्ते में भी दरार आ गई थी.

रेखा और जया में से कौन है ज्यादा अमीर, जाने दोनों की कुल संपत्ति

Rekha, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan,

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें रेखा और जया बच्चन का नाम जरूर शामिल होता है. दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रेखा और जया में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है. आइए जानते हैं.

jaya bachchan rekha

रेखा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है जो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वह रियलिटी शोस, इवें ट में भी हिस्सा लेती हैं इसके लिए रेखा काफी मोटी फीस भी होती है.

jaya bachchan rekha

रेखा ने अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. रेखा का मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सुंदर सा बंगला है. रेखा को महंगी डिजाइनर साड़ियां और गोल्ड ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है.

jaya bachchan rekha

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है. जया के पास 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन की फ्रांस, पुणे, भोपाल और अहमदाबाद में भी प्रॉपर्टी है. उनके पास करोड़ों रुपए की ज्वैलरी है.

शबाना की मां को फूटी आंख नहीं सुहाते थे जावेद अख्तर, 4 दिनों तक बिना खाना खाए रहे...

जावेद अख्तर_ javed akhtar

मशहूर राइटर जावेद अख्तर ( javed akhtar ) आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। राइटर सलीम खान के साथ मिलकर जावेद ने कई बड़ी फिल्मों के लिए डायलॅाग लिखे हैं। स्क्रीन राइटर और लिरिस्ट जावेद आज इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था। इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। जब जावेद अख्तर पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें चार दिनों तक भूखा रहना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी शबाना आजमी ने ट्वीट के जरिए किया था।

javed_.jpg

जावेद अख्तर की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में शबाना आजमी ( shabana azmi ) ने एक ट्वीट के जरिए बताया था। ट्वीट में शबाना ने जावेद साहब के बारे में बात करते हुए बताया था कि 19 साल की कम उम्र में वह 27 रुपए लेकर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। आंखों में बड़े सपने लिए जावेद साहब ने कभी भी जिंदगी में हार नहीं मानी। चार दिनों तक वह बिना खाना खाए रहे थे। हालांकि बॉलीवुड में संघर्ष के बाद उनकी किस्मत जागी और उन्होंने सलीम खान ( salim khan ) के साथ मिलकर 'शोले' ( sholey ) जैसी सुपरहिट फिल्म दी। इस फिल्म के हिट होने पर पहली बार लेखकों को करोड़ों में फीस दी थी।

जावेद की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। शबाना आजमी जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। शबाना से शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी से 17 साल की कम उम्र में शादी की थी। हालांकि की कुछ साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था। जावेद और शबाना की पहली मुलाकात एक्ट्रेस के घर पर हुई थी। उस दौरान जावेद, शबाना के पिता कैफी आजमी के घर कविताएं सुनाने जाया करते थे। जावेद,शबाना आजमी के आर्ट वर्क के दीवाने थे। लगातार मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ, लेकिन बात जब शादी की आई तो एक्ट्रेस के पिता को राजी हो गए पर उनकी मां इस रिश्ते के खिलाफ थी। इसकी एक बड़ी वजह थी कि जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि शबाना आजमी जब जावेद अख्तर की जिंदगी में आई तब हनी ईरानी से उनका रिश्ता टूट गया था।

 

javed_shabana.jpg

जावेद अख्तर के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 'शोले' फिल्म के अलावा 'खेल', 'डॉन', 'जंजीर', 'मिस्टर इंडिया', 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। उन्हें फिल्मफेयर, राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म भूषण जैसी बड़ी उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।

Mamta Mohandas : कैंसर को मात देकर फिर से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस

Mamta Mohandas : कैंसर को मात देकर फिर से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस. mamta-mohandas-after-defeating-cancer

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

Mamta Mohandas फाइटिंग विटिलिगो: दक्षिणी अभिनेत्री ममता मोहनदास ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ममता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। ममता महज 38 साल की हैं। ममता ने कुछ साल पहले कैंसर को मात दी थी। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब एक और बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. ममता को ऑटोइम्यून बीमारी है। वह कहती हैं कि इससे उनकी स्किन टोन बदल जाती है।
Mamta Mohandas

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

ममता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। फोटो में ममता बाहर बैठी नजर आ रही हैं। ममता ने काले रंग की टी-शर्ट, जैकेट और पैंट पहन रखी है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके हाथ में ब्लैक कॉफी है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय सूर्या, मैं अब तुम्हें ऐसे गले लगाता हूं जैसे मैंने तुम्हें पहले कभी गले नहीं लगाया. बहुत सारे निशान हैं, मैं अपनी त्वचा का रंग खो देता हूं। मैं सुबह तुम्हारे सामने उठता हूं। कोहरे में अपनी पहली किरण देखने के लिए। तुम्हारे पास जो कुछ भी है मुझे दे दो… मैं जीवन भर तुम्हारा ऋणी रहूंगा। ममता ने कैप्शन दिया है, ‘कम स्वरूप आज से.

Mamta Mohandas ने कैंसर को हरा दिया है

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि 38 साल की ममता इससे पहले भी कैंसर को मात दे चुकी हैं. वह कैंसर सर्वाइवर हैं। 2009 में, ममता को हॉजकिन के लिंफोमा कैंसर का पता चला था। उन्होंने निडर होकर इस कैंसर का सामना किया। फिर 2013 में उन्हें एक बार फिर से कैंसर होने का पता चला। इसके लिए वह फिर से इलाज के लिए लॉस एंजेलिस गई थीं। (कैंसर रक्षक)

Mamta Mohandas

mamta-mohandas-after-defeating-cancer

विटिलिगो क्या है? (विटिलिगो)

डर्मेटाइटिस की बात करें तो यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें पीड़ित की त्वचा का रंग धीरे-धीरे फीका पड़ जाता है। उसके शरीर पर सफेद दाग हो जाते हैं, जो समय के साथ बढ़ते जाते हैं। ममता मोहनदास के करियर की बात करें तो उन्होंने 2005 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ‘मायूखम’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके अलावा ममता ने लंका और मधुचंद्रलेखा जैसी फिल्मों में काम किया है। ममता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बैकग्राउंड सिंगर भी हैं।

Sanjay Dutt: 300 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बना चुके है संजय दत्त, लिस्ट में काभी बडे नाम

संजय दत्त के 300 से ज्यादा महिलाओं से संबंध रहे हैं, जिनमें कुछ जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं। Sanjay Dutt: 300 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बना चुके है संजय दत्त, लिस्ट में काभी बडे नाम.

300 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बना चुके है संजय दत्त

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजू बाबा उर्फ ​​संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. बता दें कि संजय दत्त काफी लोकप्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार पर्दे पर निभाए हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। उनका करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी सामान्य नहीं थी। अभिनेता का निजी जीवन कठिनाइयों से भरा था। जेल जाने की वजह से संजय को फिल्में मिलनी बंद हो गईं। लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद में सुधार किया और कई बेहतरीन फिल्में कीं।

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आपको बता दें कि संजू बाबा ने कुल 3 शादियां की हैं. उनकी पहली शादी साल 1986 में हुई थी। जो उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा के साथ किया था। दोनों की शादी कुछ समय तक ठीक चली। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम त्रिशला दत्त है। शादी के 10 साल बाद 1996 में संजू बाबा की पत्नी ऋचा ने उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋचा के जाने के बाद संजय दत्त काफी अकेले हो गए थे। उसे अपना ख्याल रखने के लिए एक साथी की जरूरत थी।

Sanjay Dutt Relationship



जिसके चलते अभिनेता ने साल 1996 में रेहा पिल्लई के साथ दूसरी शादी की। लेकिन शायद भगवान को संजय और उनका साथ मंजूर नहीं था। कहते हैं नसीब में जो लिखा होता है वो होकर ही रहता है। संजय दत्त के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। एक्टर की दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और रिहा ने 8 साल बाद संजय दत्त से तलाक ले लिया। अब संजय दत्त फिर से बिल्कुल अकेले हो गए हैं। दूसरी तरफ संजय दत्त की गलत इमेज उनके फैन्स के दिलों में बन गई, क्योंकि उन्होंने 2 शादियां की थीं और दोनों ही नहीं चलीं।

Sanjay Dutt Relationship



साल 2006 में दूसरी शादी टूटने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मान्यता दत्त ने संजय दत्त का हाथ थाम लिया था। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों कलाकार 2006 से साथ हैं और एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। दोनों कलाकार अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जो फैंस को काफी पसंद आता है. आपको बता दें कि संजू बाबा और मान्यता दत्त के दो बच्चे भी हैं- शाहरान दत्त और इकरा दत्त। संजू बाबा का परिवार बहुत खुश है।

Sanjay Dutt Relationship



संजय दत्त बॉलीवुड में चमकते सितारे रहे हैं, लेकिन उनके बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।दत्त इंडस्ट्री पर राज करते हैं। संजू बाबा के नाम से आज भी उन्हें वही प्यार मिलता है जो उन्हें अपने जमाने में मिलता था.

संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर ने खुद माना है कि उनके करीब 350 महिलाओं से संबंध रहे हैं। इंडस्ट्री में आने से पहले संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड रूबी नाम की एक लड़की थी, लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू के बाद संजय दत्त का पहला अफेयर को-स्टार टीना मुनीम के साथ था।

Sanjay Dutt Relationship



संजय का अफेयर किसी साधारण लड़की से नहीं बल्कि बड़ी की एक टॉप एक्ट्रेस से था. माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा तक, खबरों के मुताबिक संजय हर लड़की को झूठ बोलकर मना लेते थे। निर्देशक राजकुमार हिरानी ने एक बार खुद संजय की पोल खोल दी थी। राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में कहा- लड़कियों को मनाने के लिए संजय दत्त ने एक खास तरकीब अपनाई। राजू हिरानी ने बताया था

Sanjay Dutt Relationship



‘संजय अपनी पसंद की लड़की को अपनी मां की कब्र पर ले जाता था, लेकिन वह कब्र नरगिस दत्त की नहीं थी, जिसके बाद लड़कियां उससे भावनात्मक रूप से जुड़ जाती थीं, इस बात से अनजान कि संजय ने उससे झूठ बोला था। खास बात यह है कि उसकी ज्यादातर गर्लफ्रेंड ग्लैमर इंडस्ट्री की हीरोइनें थीं।

Sanjay Dutt Relationship



इनमें से 2 एक्ट्रेस से शादी तक की बात हुई, लेकिन किसी न किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि फिल्म ‘थानेदार’ की शूटिंग के दौरान संजय को माधुरी से प्यार हो गया और उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ने से पहले ही संजय दत्त को टाडा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस बीच उन्हें कई बार जमानत मिली और कई बार जेल भी गए। इसलिए माधुरी-संजय का रिश्ता भी टूट गया।

इस सुपरस्टार की बेटी है रेखा, पिता से करती थी इतनी नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची

रेखा के पिता का नाम जेमिनी गणेशन

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के पिता का नाम जेमिनी गणेशन है। जेमिनी साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। जेमिनी का जन्म 17 नवंबर 1920 को हुआ था। जेमिनी मूल रूप से तमिल इंडस्ट्री के एक्टर थे। रेखा, जेमिनी और पुष्पावली की बेटी है। 

इस सुपरस्टार की बेटी है रेखा, पिता से करती थी इतनी नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची


हालांकि जेमिनी ने रेखा को कभी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया। यही वजह है की रेखा और उनके पिता के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। रेखा तो उनसे इतनी नफरत करती थी की उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थी।

जानिए विस्तार से -

रेखा की बायोग्राफी में किया गया है खुलासा

रेखा की बायोग्राफी में किया गया है खुलासा
दरअसल, रेखा की बायोग्राफी 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के अनुसार रेखा की मां पुष्पावली साउथ इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस हुआ करती थी। वहीं जेमिनी भी साउथ के सुपरस्टार थे। दोनों की शादी से पहले ही रेखा का जन्म हो गया था। वैसे तो जेमिनी ने चार शादियां की थी। लेकिन उन्होंने रेखा की मां पुष्पावली से शादी नहीं की थी। यही वजह रही की जेमिनी ने रेखा को अपना नाम नहीं दिया।

13 की उम्र में रेखा ने शुरू किया था करियर

13 की उम्र में रेखा ने शुरू किया था करियर
रेखा के जन्म के बाद पुष्पावली को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। जबकि जेमिनी करियर के शीर्ष पर थे। लेकिन जेमिनी ने पुष्पावली को कभी साथ नहीं रखा। इसलिए रेखा को बेहद कम उम्र में ही काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। जिसके बाद रेखा ने पढाई छोड़ महज 13 की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था की वे कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थी।

जेमिनी ने नहीं की रेखा की मदद

जेमिनी ने नहीं की रेखा की मदद
रेखा को फिल्मों में काम दिलवाने के लिए पुष्पावली ने काफी संघर्ष किया। जबकि जेमिनी चाहते तो आसानी से रेखा को काम दिलवा सकते थे। लेकिन उन्होंने कभी रेखा और पुष्पावली की मदद नहीं की। ऐसे में रेखा बचपन से ही पिता से नफरत करने लगी थी। हालांकि 1994 में फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान जब रेखा और जेमिनी का सामना हुआ तो दोनों रो पड़े थे।

रेखा ने पिता को दिया था अवार्ड

रेखा ने पिता को दिया था अवार्ड

दरअसल, साल 1994 में रेखा ने अपने हाथों से पिता जेमिनी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। जैसे ही जेमिनी स्टेज पर आए सबसे पहले रेखा ने उनके पैर छू लिए थे। जिसके बाद दोनों ही एक-दूसरे को देख रोने लगे। हालांकि फिर भी रेखा पिता से इतनी नफरत करती थी की जब जेमिनी का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी। जेमिनी का निधन 22 मार्च 2005 को हुआ था।

रेखा की छह बहनों के बारे में कितना जानते हैं आप? कौन सी बहन किस फील्ड में कमा रहीं नाम

rekha-sisters-famous-in-the-whole-world-know-about-them

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई है. हालांकि वह किसी पार्टी या इवेंट में नजर आ जाती हैं. रेखा आज भी अपने घर में अकेली रहती है. हालांकि उनका परिवार बहुत बड़ा है. आज हम आपको रेखा के भाई-बहनों के बारे में बता रहे हैं. रेखा की बहनों का नाम जया श्रीधर, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेलवराज, राधा उस्मान सैयद, नारायणी गणेशन और विजया चामुंडेश्वरी है.

rekha-sisters-famous-in-the-whole-world-know-about-them

रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्मों के मशहूर सितारे रहे. रेखा के पिता की पहली पत्नी से उनकी चार बेटियां है. जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटियां है. रेखा के पिता ने तीसरी शादी की जिससे उनकी एक बेटी और एक बेटा हुआ. रेखा और जेमिनी गणेशन के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. रेखा अपने पिता से नफरत करती थी. हालांकि उनका उनकी बहनों से बहुत ही अच्छा रिश्ता है.

rekha-sisters-famous-in-the-whole-world-know-about-them

सभी बहनें एक-दूसरे पर जान छिड़कती हैं. रेखा को अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए छोटी सी उम्र में ही काम करना पड़ा था. लेकिन आज रेखा की बहनें भी पीछे नहीं है. वह अलग-अलग क्षेत्रों में काफी कामयाब है. रेखा की बड़ी बहन डॉक्टर रेवती स्वामीनाथन यूएस में जानी-मानी डॉक्टर है. उनकी दूसरी बहन कमला सेल्वराज भी मशहूर डॉक्टर है जिनका चेन्नई में एक अस्पताल भी है.

rekha-sisters-famous-in-the-whole-world-know-about-them

रेखा की तीसरी बहन नारायणी गणेश एक जनर्लिस्ट है जो एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं. रेखा की खुद की बहन राधा साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है. हालांकि अब वह शादी करके यूएस में जाकर बस गई है. रेखा का उनके पिता के साथ संबंध अच्छा ना रहा हो. लेकिन रेखा का अपने भाई-बहनों से बहुत अच्छा रिश्ता है.

Madhuri Dixit और Sara Ali Khan ने साथ में किया जबरदस्त डांस, देख फैंस हुए खुश- देखें वीडियो

Madhuri Dixit और Sara Ali Khan ने साथ में किया जबरदस्त डांस, देख फैंस हुए खुश- देखें वीडियो

Madhuri Dixit and Sara Ali Khan dance together

Madhuri Dixit and Sara Ali Khan dance together

माधुरी दीक्षित एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी अदाकारा के साथ साथ खूबसूरती और अपने बेहतरीन डांस से 90 के दशक में सभी हीरोइनों को फेल किया था। उस समय माधुरी दीक्षित जैसा डांस करना किसी के बस की बात नहीं थी और इस समय तो लड़कियां और अभिनेत्रियां सभी इनको अपना इंस्पिरेशन मानती है लेकिन आज के समय में काफी मशहूर हो चुकी अभिनेत्री सारा अली खान तो माधुरी को डांस की देवी भी मानती है और वैसे तो सारा इस समय के सबसे फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं। 

अगर क्या हो जब एक ही वीडियो में आपको भी यह दोनों अदाकारा जबरदस्त डांस करते हुए दिख जाए। इसी चीज को पूरा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है जिसमें माधुरी और सारा दोनों जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।

माधुरी और सारा ने साथ में किया डांस

वायरल हो रहा है वीडियो में आप सारा अली खान और माधुरी दीक्षित को एक ही साथ डांस करते हुए देखेंगे। दरअसल कुछ महीनों पहले सारा की रिलीज हुई फिल्म “अतरंगी रे” का गाना “चकाचक” काफी ज्यादा फेमस हुआ था और यह गाना अभी भी लोगों के दिलों दिमाग में है। इसी गाने पर माधुरी जी और सारा ने जबरदस्त डांस किया है। 

आप देख सकते हैं कि इस गाने की स्टेप को सारा और माधुरी जी दोनों लोग एक साथ करते हुए नजर आ रही हैं जोकि देखकर काफी अच्छा लगता है। बात करें इस वीडियो की तो सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर जैसे पागल से हो गये है और लोग सारा के साथ-साथ है माधुरी जी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

देखे जबरदस्त वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। बात करें इस वीडियो की तो इसे इंस्टाग्राम पर @indiandanceinstitute अकाउंट पर शेयर किया गया है और माधुरी जी के एक्सप्रेशन के साथ-साथ जब लोगों ने इस गाने के इस टेप को साथ-साथ किया तो इस वीडियो को और भी देखने का मजा आ गया ।वैसे आपको इन का डांस कैसा लगा मैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली इस अभिनेत्री ने शेयर की क्यूट तस्वीर, क्या आपने पहचाना ?

सितारे इन दिनों अपने घर पर ही हैं और वह अपनी पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फैंस भी उनकी यह तस्वीर काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर फैंस को सितारों के बचपन की तस्वीरें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं. हाल ही में नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली एक अभिनेत्री ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही है.

sara ali khan

हालांकि यह तस्वीर देखकर उस अभिनेत्री को पहचानना बहुत ही मुश्किल है. दरअसल यह तस्वीर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की है. सारा अली खान की तस्वीर देखकर शायद ही कोई उन्हें पहचान पाया हो. इस तस्वीर के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा- मेरे सपनों की रानी... हमेशा मैं ही थी.

sara ali khan

इस तस्वीर में सारा बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रही हैं. उन्होंने काफी हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह अपने भाई इब्राहिम के साथ वर्कआउट के बाद आराम फरमाती हुई नजर आ रही थी.

sara ali khan

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- नॉक नॉक.... कौन है? हम नहीं है, क्योंकि हम वर्कआउट कर रहे हैं, फफी सिंह के साथ.

Suhana Khan ने पहन ली इतनी टाइट रेड ड्रेस, पब्लिक के सामने करनी पड़ी ये हरकत, होना पड़ा शर्मिंदा- watch video

Suhana Khan ने पहन ली इतनी टाइट रेड ड्रेस, पब्लिक के सामने करनी पड़ी ये हरकत, होना पड़ा शर्मिंदा- watch video


Suhana Khan in tight red dress

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान रोजाना अपनी ड्रेसिंग सेंस और फैशन स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है जहां यह अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म के रैपअप पार्टी में अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन की नाती अगत्सय नंदा साथी के साथ स्पॉट की गई,और जहां पर वह अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर पब्लिक अपीयरेंस के बीच चर्चा का विषय बन गई, इस पार्टी में सुहाना खान ने जो आउटपुट चुना था वह उसे लेकर कैमरे के सामने काफी अनकंफरटेबल महसूस करती नजर आई।


सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अपकमिंग फिल्म से डेब्यू करने जा रही है, फिल्म के शूटिंग पूरी करने के बाद अपने फिल्म के ”द आर्चीज”’ रैपअप पार्टी में स्पोर्ट की गई , सुहाना ने इस पार्टी में रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, जिसमे वह बेहद खूबसूरत दिख रही होती है इस आउटफिट में उनका फिगर जमकर फ्लॉन्ट हो रहा है, इस आउटफिट में वह पार्टी के बीच सबकी के बीच आकर्षक का केंद्र बनी हुई है, कैमरे और बाकी सभी का ध्यान जब सुहाना खान कार से उतरकर अपने आउटफिट को सही करती दिखी तब पड़ा।

कार में बैठने की वजह से उनकी ड्रेस थोड़ी सी ऊपर चढ़ जाती जिससे वह कार से निकलते समय कैमरे के सामने ड्रेस को ठीक करती दिखी, उनका यह खुबसूरत अंदाज पार्टी मे सभी को काफी हैरान कर रहा था लोग इनके आउटफिट की जमकर तारीफ कर रहे होते हैं, सुहाना खान के साथ ‘ द आर्चीज’ फिल्म में खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा इस फिल्म में अपने-अपने किरदार को निभाते हुए नजर आयेंगे।

देखें वायरल वीडियो

सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है कि यह फिल्म अमेरिकन टीन ड्रामा रिवरडेल का अडॉप्शन है, इस फिल्म को देसी ट्विस्ट के अंदाज में बनाया गया है यह फिल्म जोया अख्तर के ड्रीम फिल्मों में से एक है, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर @filmy fame पर पोस्ट किया है, जहां इस वायरल वीडियो पर अब तक कई हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और वीडियो को काफी सारे लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है।

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल. At the age of 55, Madhuri Dixit is making all the beauties fail, showing glamorous look - Video Viral

madhuri dixit in red saree

बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग अपनी डांसिंग अपने फैशन सेंस और अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाली माधुरी दीक्षित अपने फैंस के मनोरंजन के लिए अक्सर वीडियो और फोटो शेयर किया करती हैं। कुछ दिन पहले अभी वह वेकेशन पर गई थी जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर भी किया था। डांस रियलिटी शो में यह बतौर जज भी नजर आती हैं। इनकी खूबसूरती आज भी इतनी ज्यादा है की आँखे चौनिया जाये। ऐसे में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे यह साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।



माधुरी दीक्षित ने साड़ी में बेहद हॉट लुक में कहर ढाया है। आप देख सकते हैं उनका एक्सप्रेशन काफी कमाल के हैं। माधुरी दीक्षित का लुक और अदाएं वैसे भी सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है। उनका स्माइल और रेड साड़ी में खूबसूरती देख लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ जारी हैं। ख्वाहिशों का लोग एक लंबा पीटारा लिए रहते हैं। माधुरी दीक्षित के जैसा खूबसूरत और इनके एक्सप्रेशन और इनके हुस्न आज भी वैसे ही लोगों का दिल चुरा लेती हैं। इनका एक्सप्रेशन दिल जीत लेता है।

रेड कार्पेट पर रेड ओपन हॉट ड्रेस में Nikki Tamboli ने लाई ठंडी में गर्मी, दिखा बेहद बोल्ड रूप- वीडियो वायरल

रेड कार्पेट पर रेड ओपन हॉट ड्रेस में Nikki Tamboli ने लाई ठंडी में गर्मी, दिखा बेहद बोल्ड रूप- वीडियो वायरल


Nikki Tamboli in red open hot dress on red carpet

एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, और उन्होंने टेलीविजन के कई ऐड में काम किया जिससे उन्हें धीरे धीरे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे निक्की ने तमिल और तेलगु के कई फिल्मों में काम कर अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की, यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी है निक्की ने जब बिग बॉस में एंट्री किया था तो उन्होंने सब को यह कहते हुए इंटरव्यूज किया था कि वह एक हॉट और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है, हाल ही में निक्की तंबोली बिग बॉस के 14 अपकमिंग एपिसोड में आए बाकी पर राज करती दिखी, हाल ही में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है।

रेड कार्पेट पर रेड हॉट ड्रेस में निक्की तंबोली का बोल्ड रूप

कुछ समय पहले निक्की तंबोली बिग बॉस के 14 एपिसोड ने नजर आई थी कुछ कारणों वश भले इस शो को जीत नहीं पाई, लेकिन उन्होंने इस शो के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है, बिग बॉस शो के दौरान कोई टास्क ना कंप्लीट होने पर उन्हें इस सीजन के शो से बाहर जाना पड़ा, खबरों के अनुसार पता चला है कि निक्की खतरो के खिलाड़ी के 11 सीजन मे दिखने वाली है।

हाल ही में इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जहां शो के दौरान निक्की तंबोली ने रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह हैवी मेकअप और अपने हेयर को क्लोज किए हुए बेहद खूबसूरत लग रही होती हैं, शो में पहुंच कैमरे के सामने दिए बेहद सुंदर अंदाज में पोज और काफी सारी फोटो भी क्लिक करवाई, वह शो में पहुंच अपने इस आउटफिट्स से सभी को काफी हैरान करती नजर आई।

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @filmy fame पर पोस्ट किया गया है, इस वायरल वीडियो पर अब तक 3 से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं काफी सारे लोगों ने पसंद किया है, यूजर्स ने निक्की के इस आउटफिट्स की जमकर तारीफ की है।

Aamir Khan की बेटी Ira Khan दिखीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ, बो*ल्ड ड्रेस में फिगर हुआ आउट

Aamir Khan की बेटी Ira Khan दिखीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ, बो*ल्ड ड्रेस में फिगर हुआ आउट.


Aamir Khan's daughter Ira Khan with boyfriend

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्में कमाल करती हैं। कम ही फिल्में लेकर आते हैं लेकिन उनकी फिल्म धमाल मचा देती है वह किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आमिर खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। उनकी फिल्में सुपर डुपर हिट हो जाती है। ऐसे ही धमाल मचा देने वाले आमिर खान की बेटी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आमिर खान उनकी पहली पत्नी की बेटी इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले वह अपने बर्थडे को लेकर छाई रही जिसमें उन्होंने अपना केक परिवार के साथ बिकनी में काटा था तो वहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिकनी में स्विमिंग पूल में नजर आई थी। उनकी यह हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए रहे।

एक बार फिर इरा खान अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई है। उनकी तस्वीरें और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाता है। बेहद ही बोल्ड अंदाज में रहने वाली इरा को अक्सर बोल्ड कपड़ों में ही स्पॉट किया जाता है। अपने फ्रेंडों के साथ निकली जिन्हें स्पॉट किया गया इस दौरान इरा खान मीडिया से बचते हुए नजर आई।

देखें वायरल वीडियो 

वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देख सकते हैं उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड और एक दोस्त भी हैं। और वहां पर तीनों ही मीडिया से बचते नजर आ रहे थे। इरा खान तो मीडिया के सामने अपना चेहरा तक नहीं कर रही थी। उनका वही हॉट अंदाज इस दौरान भी देखने को मिला। उनकी फैशन सेंस बेहद बोल्ड है और वह बिंदास लड़की है और अलग ही स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है। किसी ने किसी अंदाज के लिए यूजर्स के बीच में आ ही जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह फोटो और वीडियो शेयर किया करती है। इरा का यह वायरल वीडियो यूट्यूब अकाउंट @filmy fame पर शेयर किया गया है।

Malaika Arora ने पहनी इतनी टाइट वाइट टीशर्ट, दिखने लगा सब कुछ साफ साफ- video viral

Malaika Arora ने पहनी इतनी टाइट वाइट टीशर्ट, दिखने लगा सब कुछ साफ साफ- video viral


Malaika Arora in tight white T-shirt

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां पर स्टार अक्सर अपने लुक की वजह से छाए रहते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर अपने हॉटनेस का तड़का लगाती रहती है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई बोल्ड एक्ट्रेस है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने वीडियो और फोटो से चाहने वालों के दिल धड़का देती है। उन्हीं में से एक है मलाइका अरोड़ा जो अपने हॉट लुक की वजह से सोशल मीडिया पर तो छाई ही रहती है। बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में भी उनके हॉटनेस की तारीफें होती रहती है।

अपनी फिटनेस और अपनी बोल्डनेस की वजह से मलाइका अक्सर सुर्खियां बटोर लेती है। वह किसी इवेंट और पार्टी में अगर पहुंचती है तो अपने हॉट लुक से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर देती है। उनका जिम लुक हो पार्टी लुक हो या फिर कैजुअल लुक में वह चाहने वालों के धड़कनों को बढ़ा देती है।

मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक

हाल ही में मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम कैरी किया हुआ है। उनका यह कैजुअल लुक उनके चाहने वालों को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है। आप देख सकते हैं फिटनेस क्वीन मलाइका इस लुक में काफी ज्यादा सेक्सी लग रहे है। उनके अदाएं और उनका अंदाज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं और एक बार वह फिर इसमें कामयाब हुई है।

मलाइका अक्सर अपने किसी न किसी अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है। कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर, तो कभी अपने बोल्ड ड्रेस को लेकर, तो कभी अपने जिम लुक को लेकर फिटनेस के मामले में यह बेहद ही सजक रहती है। अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह एक्सरसाइज और योगा पर पूरा ध्यान देती है। इनका यही सब लुग उनके फैंस को पसंद आते है। आज के एक्ट्रेस के लिए एक रोल मॉडल का काम करती हैं मलाइका अरोड़ा। इनका का यह कैजुअल लुक सबको पसंद आ रहा है और जिस की जमकर तारीफ की जा रही है। यह लुक यूट्यूब अकाउंट @Bollywood Bai पर शेयर किया गया है।

फिल्म न मिलने पर घर में रहते रहते Sonakshi Sinha हो गयी हैं इतनी मोटी लेकिन और भी बोल्ड- देखें हॉट रूप

फिल्म न मिलने पर घर में रहते रहते Sonakshi Sinha हो गयी हैं इतनी मोटी लेकिन और भी बोल्ड- देखें हॉट रूप

sonakshi-sinha-hot-and-bold-look-in-red-dress

सोशल मीडिया की दुनिया में फिल्मी सितारों के वीडियो और फोटो जबरदस्त रूप से कारण होते हैं। दरअसल इन स्टार के बारे में उनके फैंस हर वक्त उनके अपडेट को जानने की इच्छा बनाए रखते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया उनके इस अपडेट के लिए एक अच्छा माध्यम बन जाता है। एक से बढ़कर एक जाने वाले अपने अपने डाल के हर एक मोमेंट पर ध्यान रखते हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उनके चाहने वाले उन्हें देखते ही रह गए हैं।


वायरल हो रही है वीडियो में आप देख सकते हैं सोनाक्षी सिन्हा लैक्मे फैशन वीक में पहुंची हुई है। जहां उन्होंने रेड कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखा है। वन साइड कट इस ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा बेहद ही हॉट लग रही हैं। लैक्मे प्रोडक्ट्स को यूज कर हुई सोनाक्षी सिन्हा जब रैंप पर चलती हो तो उनके चाहने वालों की धड़कनें बढ़ जाती है। आप देख सकते हैं रैंप वॉक करते हुए उनके चेहरे की स्माइल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को दिखाते हुए उनका खूबसूरत सा पोज देना बेताब कर रहा है। उनके चाहने वालों को पसंद आ रहा है। हॉट ड्रेस में हैं चेहरे की मुस्कान और खुले बाल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा का यह हॉट वीडियो छा गया है जिसमें उनके फिगर और उनके फैशन सेंस की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। खूबसूरती लाजवाब है तो उन्होंने जब अपने हॉट पोज से धड़कने बढ़ाई है तो यूजर्स भी उनके वीडियो को देखकर देखते ही रह जा रहे हैं। आप देख सकते हैं उनका वीडियो देखकर उनके चाहने वाले भी काफी खुश हैं। ऐसे में वह वीडियो को काफी तेजी से लाइक भी कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए सोनाक्षी सिन्हा की खूबसूरती पर दिल हारने की बात भी कह रहे हैं।