Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Birthday Special. Show all posts

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जया बच्चन ने रेखा को डिनर के लिए बुलाया और जाते वक्त कही ऐसी बात कि सब कुछ बदल गया

अमिताभ बच्चन की पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन ने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया. अब वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म गुड्डी में एक साथ काम किया था. इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.

jaya bachchan rekha

1973 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन फिल्म दो अंजाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इन दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबर के बारे में जया बच्चन को भी पता चल गया.

rekha

इस वजह से 1 दिन रेखा को जया बच्चन ने डिनर के लिए बुलाया. जब रेखा अमिताभ बच्चन के घर गई तो उन्हें पता चला कि अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में कहीं बाहर गए हैं. रेखा का जया बच्चन ने बहुत अच्छे से स्वागत किया. उनकी खातिरदारी की. दोनों ने इस दौरान कई तरह की बातें की.

rekha

लेकिन जब रेखा घर से लौट रही थी तब जया ने उन्हें एक ऐसी बात कही जिससे सब कुछ बदल गया. जया ने रेखा से कहा- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोडूंगी. इस बारे में जब अमिताभ बच्चन को पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

32 सालों से रेखा की परछाई बनकर रह रही है ये महिला, जाने आखिर कौन है ये


बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म रंगुला रत्नम से की थी. उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. लोगों को यह जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. रेखा की सेक्रेटरी फरजाना को लेकर भी लोगों के मन में सवाल रहते हैं.

Rekha Farzana her secretary

रेखा और फरजाना के बीच के रिश्ते के बारे में लोग जानना चाहते हैं. फरजाना के बारे में ना जाने क्या-क्या लिखा गया. लेकिन इसमें कितनी हकीकत है, यह आज हम आपको बताते हैं. आपने रेखा के साथ एक महिला को अक्सर देखा होगा जिसे रेखा की परछाई कहा जाता है. इस महिला का नाम फरजाना है. यह लगभग 32 सालों से रेखा के साथ है.

Rekha Farzana her secretary

एक पत्रकार मोहनदीप ने अपनी किताब में रेखा की सेक्रेटरी फरजाना को लेकर कई बातें लिखी थी. इस किताब के मुताबिक, रेखा का उनकी सेक्रेटरी फरजाना से बहुत करीबी रिश्ता है. फरजाना हमेशा पुरुषों की तरह कपड़े पहनती हैं. मोहनदीप ने अपनी किताब में रेखा के बेडरूम से जुड़ी कई बातें लिखी. उन्होंने बताया कि रेखा के बेडरूम में कोई नहीं जा सकता. लेकिन फरजाना को उनके कमरे में आने-जाने की खुली छूट है.

Rekha Farzana her secretary

वहीं पत्रकार मालविका संघवी ने भी कहा था कि रेखा फरजाना के बिना नहीं रह सकती. फरजाना को पता है कि रेखा को किस चीज से परेशानी है. इन बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो हमें नहीं पता. लेकिन रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना को अपनी बहन की तरह मानती हैं.

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हूं. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी. जया और अमिताभ की शादी 1973 में हुई. हालांकि कुछ समय बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी.

jaya bachchan

एक दिन जया बच्चन को भी इस बारे में पता चल गया. इसके बाद जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया जिसके बाद सब कुछ बदल गया. अमिताभ बच्चन उस दिन शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे .जया ने मौका देखकर रेखा को घर बुला लिया.

jaya bachchan

जब रेखा के घर पहुंची तो जया ने उनका स्वागत किया. उन्हें डिनर करवाया. दोनों के बीच बहुत सारी बातें हुई. लेकिन दोनों के बीच अमिताभ का जिक्र नहीं हुआ. जब रेखा लौटने लगी तो जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा- चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी.

jaya bachchan

यह बात सुनकर रेखा हैरान रह गई. इस दौरान रेखा ने जया से कुछ नहीं कहा. अमिताभ को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में एक साथ काम किया था. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया.

मलाइका अरोड़ा ने बहन अमृता पर लगाया आरोप, फोटो शेयर कर दिया सबूत


मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है. वह 40 की उम्र पार कर चुकी है. लेकिन आज भी काफी यंग लगती हैं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती है.

malaika arora  amrita arora

मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन अमृता को लेकर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई. इस फोटो में मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा एक जैसे पोज देते हुए नजर आ रही है.

malaika arora  amrita arora

इस फोटो पर मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम मेरा पोज कॉपी क्यों कर रही हो. बता दें कि मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है जो वायरल हो जाती है. इन दिनों वह अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है.

malaika arora  amrita arora

आए दिन इन दोनों के शादी की खबरें आती रहती हैं. दोनों को एक साथ घूमते फिरते देखा जाता है. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान को तलाक दिया है उसके बाद से ही उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है.

आमिर संग किसिंग सीन देना नहीं था करिश्मा के लिए आसान, 24 साल बाद खुद किया खुलासा

करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी 1996 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने और कहानी भी बहुत ज्यादा पसंद किए गए. लेकिन फिल्म में करिश्मा और आमिर द्वारा किए गए किसिंग सीन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी. हालांकि करिश्मा के लिए आमिर खान के साथ वह किसिंग सीन शूट करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

करिश्मा ने 24 साल बाद खुलासा किया कि उन्होंने आखिर किस तरह वह सीन शूट किया था. करिश्मा ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किसिंग सीन शूट करने में 3 दिन लग गए थे. करिश्मा ने बताया कि सीन की शूटिंग ऊटी में हुई थी जहां बहुत ठंड थी. ऊपर से बारिश भी करवाई जा रही थी.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

सुबह कड़ाके की ठंड में 7 बजे भीगते हुए वह सीन शूट किया गया था जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. करिश्मा और आमिर की इस फिल्म को उनके किसिंग सीन के लिए भी याद किया जाता है.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

फिल्म राजा हिंदुस्तानी से करिश्मा कपूर को एक अलग पहचान दिलाई. इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर के पास कई ऑफर आने लगे. देखते ही देखते करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई.

ऐश्वर्या के पहली करिश्मा कपूर की हुई थी अभिषेक बच्चन संग सगाई, लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता

करिश्मा कपूर आज अपना 46वां में जन्मदिन मना रही हैं. करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी. उनको करीबी लोग प्यार से लोलो कह कर बुलाते हैं. करिश्मा कपूर आज भी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. करिश्मा जब केवल 17 साल की थी तभी उन्होंने फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था .यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.

karisma kapoor abhishek bachchan

इसके बाद करिश्मा कपूर को पहचान फिल्म राजा राजा हिंदुस्तानी से मिली जो 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने भी काम किया था. एक समय था जब करिश्मा कपूर बच्चन खानदान की बहू बनने वाली थी. करिश्मा और अभिषेक की सगाई हो चुकी थी. अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर इस बात की घोषणा की थी.

karisma kapoor abhishek bachchan

जया बच्चन ने कहा था कि बच्चन परिवार और नंदा परिवार एक और परिवार को अपने साथ जोड़ रहा है और वह है कपूर परिवार. मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह अभिषेक का तोहफा है जो उन्होंने अपने पिता के 60वं जन्मदिन पर दिया है.

karisma kapoor abhishek bachchan

अभिषेक और करिश्मा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों ने 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोनों की सगाई टूटने की खबर आ गई. इसके बाद करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली. अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी कर ली.