राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.
राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.
राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.