Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Biography. Show all posts

Shwetha Bandekar (Actress) Wiki in HINDI, Biography, Age, Movies, Serials, Images

Shwetha Bandekar (Actress)

श्वेता बांदेकर ( Shwetha Bandekar ) एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जो तमिल और तेलुगु दोनों उद्योगों में काम करती हैं। उन्होंने अजीत की 2007 की फिल्म अलवर में अभिनय की शुरुआत की। श्वेता ने इसके बाद सन टीवी के मैगल सीरियल में अपना टेलीविज़न डेब्यू किया और उन्होंने स्वप्ना की भूमिका निभाई। उन्होंने फिल्म्स, सीरियल, शो और विज्ञापन जैसी अन्य परियोजनाओं पर भी काम किया।

श्वेता ने वल्लुवन वासुकी, पूवा थलैया, इधायम थिरियारंगम और अन्य जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि श्वेता ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया। चंद्रलेखा सीरियल ने उन्हें बहुत बड़ा फैन बेस दिया। उन्होंने एक लोकप्रिय होस्ट मल मारुगा से शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं।

Shwetha Bandekar Wikipedia

Name

Shwetha Bandekar

Real Name

Shwetha Bandekar

Nickname

Shwetha

Profession

Actress, Model

Date of Birth

9 July 1985

Age (as of 2022)

37

Zodiac sign

Scorpio

Family

Father: Yet to be updated
Mother: Yet to be updated

Marital Status

Married (6 December 2022)

Affairs/Boyfriends

NA

Husband

Mal Maruga

Children

NA

Religion

Hindu

Educational Qualification

MBA Graduate

School

Yet to be updated

College

PMR Engineering College, Chennai

Hobbies

Listening to Music, Dancing, Cooking, Shopping

Birth Place

Chennai, Tamil Nadu, India

Hometown

Chennai, Tamil Nadu, India

Current City

Chennai, Tamil Nadu, India

Nationality

Indian


Social Media Profiles



Shwetha Bandekar TWITTER


रोचक तथ्य ( Interesting Facts )


अपनी पहली फिल्म अलवर में, उन्होंने अजीत कुमार की छोटी बहन की भूमिका निभाई।
श्वेता 2007 से 2012 तक पांच से अधिक फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री थीं।
उसने सिंथॉल साबुन और उदय कृष्ण शुद्ध घी विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग की।
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के 147K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (दिसंबर 2022 तक)।

Movies

  • 2007 – Aalwar as Shiva’s Sister
  • 2008 – Valluvan Vasuki as Vasuki
  • 2008 – Chedugudu
  • 2011 – Poova Thalaiya
  • 2012 – Payanagal Thodarum
  • 2012 – Meeravudan Krishna as Meera
  • 2012 – Veerachozhan
  • 2012 – Idhayam Thirairangam
  • 2014 – Naan Than Bala as Vaishali
  • 2015 – Bhooloham

Television

  • 2009 to 2011 – Magal as Swapana
  • 2014 to 2022 – Chandralekha as Chandra and Nila
  • 2016 – Lakshmi Vandhachu as Latchu
  • 2019 – Nila as Chandra
  • 2020 – Roja as Chandra
  • 2020 – Magarasi as Chandra
  • 2021 – Anbe Vaa as Chandra

TV Shows

  • 2017 to 2018 – Star Wars
  • 2019 – Super Sisters
  • 2019 – Vanakkam Tamizha
  • 2020 – Vanakkam Tamizha
  • 2021 – Vanakkam Tamizha
  • 2021 – Poova Thalaiya
  • 2021 – Poova Thalaiya
  • 2021 – Poova Thalaiya
  • 2022 – Maathi Yosi

विज्ञापनों

  • सिंथॉल साबुन
  • उदय कृष्ण शुद्ध घी

Images

Shwetha Bandekar (Actress)


जन्म के बाद मीना के पिता उन्हें अनाथालय छोड़कर आ गए, जानें ट्रेजडी क्वीन के किस्से

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और लोकप्रियता हासिल की। लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी दुखी रहना पड़ा। इसी कारण उनको ट्रेजडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता था। इस पोस्ट में हम आपको मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं।
bollywood-actress-meena-kumari-unknown-facts-and-biography
मीना कुमारी के पिता एक बेटा चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मीना का जन्म हुआ तो फैमिली में कोई भी खुश नहीं था। इसके बाद मीना के पिता ने अपनी बेटी को अनाथालय में छोड़ दिया। हालांकि उनकी मां काफी रोने लगी और उनका बहुत बुरा हाल हो गया। इसके बाद पिता अपनी बेटी को वापस घर ले आए। बता दे कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जब मीना 4 साल की थी तभी उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।
bollywood-actress-meena-kumari
सबसे पहले उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया जिसके बाद उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई। वे ज्यादातर धार्मिक सीरियल में ही अभिनय करती थी और उनको देवी का रोल मिलता था। लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली तो वे काफी लोकप्रिय हो गई। अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह उनको पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। वह पार्टियों में बोरियत महसूस करती थी।
bollywood-actress-meena-kumari
उनका सबसे पसंदीदा रंग हरा था और वे इस रंग में काफी खूबसूरत लगती थी। लेकिन वे जब भी किसी इवेंट में जाती थी तो सफेद कपड़े ही पहनती थी। किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि मीना कुमारी की छोटी उंगली किसी कारण कट गई। लेकिन फिल्म की शूटिंग के वक्त वे सब कुछ ठीक कर लेती थी।

कभी वेटर का काम करती थी मोदी सरकार की ये मंत्री, सहेली के पति से रचाई शादी

smriti-irani-biography
मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। स्मृति ने मॉडलिंग से टीवी और टीवी से लेकर राजनीती तक बहुत लंबा सफर तय किया है। अमेठी में वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। नामांकन से पहले स्मृति ने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा भी की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की स्मृति टीवी पर डेब्यू से पहले वेटर काम काम करती थी।

हम आपको स्मृति के फर्श से अर्श तक की कहानी बताने जा रहे है।

12वीं तक की पढाई

smriti-irani-biography
23 मार्च 1976 को दिल्ली में जन्मी स्मृति अपनी 3 बहनों में सबसे बड़ी है। दिलचस्प बात ये है की स्मृति ने महज 12वीं तक पढ़ाई की है। 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था। हालांकि उन्होंने ग्रेजुएशन किया या नहीं इस बात को लेकर अभी तक संशय है। गौरतलब है की स्मृति जब मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था तो उनकी पढाई को लेकर खूब विवाद हुआ था।

कभी करती थी वेटर का काम

smriti-irani-biography
मॉडलिंग से पहले स्मृति ने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम भी किया था। पढाई के बाद स्मृति का विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आई। स्मृति ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया था। स्मृति साल 1998 में मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट जगह बनाने में भी कामयाब हुई थी। साल 1998 में ही स्मृति ने मीका सिंह के एल्बम 'सावन में लग गई आग' के गाने 'बोलियां' पर भी परफॉर्म किया था।

इन टीवी शोज में किया काम

स्मृति ने साल 2000 में स्टार प्लस के शो 'आतिश' और 'हम है कल आज और कल' से अपना टीवी करियर शुरू किया था। हालांकि स्मृति को सबसे ज्यादा पहचान एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए मिली थी। शो में 'तुलसी विरानी' के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी।


साल 2001 में की शादी

smriti-irani-biography
स्मृति ने साल 2001 में अपनी सहेली के पति और पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी। दिलचस्प बात ये है की जुबिन उनकी सहेली मोना के पति थे। स्मृति से शादी के लिए जुबिन ने मोना से तलाक ले लिया था। स्मृति और जुबिन एक के एक बेटा और एक बेटी है।

2003 में जॉइन की थी राजनीती

smriti-irani-biography
स्मृति साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। स्मृति फिलहाल मोदी साकार में सूचना और प्रसारण मंत्री है। साल 2014 में भी स्मृति ने राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था। लेकिन उस समय राहुल ने स्मृति को लगभग 1 लाख वोटों के अंतर से हरा दिया था।

सारा अली खान से कई गुना खूबसूरत थी उनकी नानी, इस कारण सड़क से गुजरते थी तो थरथर कांपते थे लोग

rukhsana sultana - back to bollywood

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई स्टार्स किड्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली। इनमें से कुछ बॉलीवुड के दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद वे रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में नजर आई। इन फिल्मों में अभिनय करने के बाद ही सारा अली खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने लगी है।

rukhsana sultana - back to bollywood

सारा को बिल्कुल भी घमंड नहीं है। वे हर किसी के साथ अच्छा व्यवहार करती हैं। रियल लाइफ में सारा अली खान कैसी है, वह हम करण जौहर के शो कॉफी विद करण में देख चुके हैं। इस शो में वे अपने पापा सैफ अली सैफ अली खान के साथ आई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज बताएं।

rukhsana sultana - back to bollywood

सारा अली खान की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा है। क्या आपको पता है कि सारा अली खान को यह खूबसूरती उनकी नानी से विरासत में मिली। सारा अली खान की मम्मी अमृता सिंह की मम्मी का नाम रुखसाना सुल्तान है। आज हम आपको सारा अली खान की नानी रुखसाना सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं।

rukhsana sultana - back to bollywood


रुखसाना सुल्तान की खूबसूरती को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते थे। जब वे सड़कों पर निकलती थी तो लोग उन्हें देखकर डरने लगते थे। लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर खूबसूरत महिला से डर कैसा। तो हम आपको बता दें कि आपातकाल में नसबंदी कैंपेन चलाया गया था और रुखसाना सुल्तान उसका हिस्सा थी। संजय गांधी द्वारा यह कैंपेन 1975 से 1977 तक चला। उस दौरान देश में आपातकालीन लागू हुई थी।

rukhsana sultana - back to bollywood

देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही थी, जिस कारण संजय गांधी ने यह सब किया और उन्होंने अपनी इस कैंपेन में रुखसाना सुल्तान को भी शामिल कर लिया। यह दोनों पुरानी दिल्ली गए और वहां जाकर अपना कैंपेन चलाने लगे। इसी कारण लोग रुखसाना सुल्तान से डरने लगे क्योंकि उस वक्त जिन लोगों की उम्र 18 साल से 80 साल के बीच होती थी, उनकी नसबंदी कराई जाती थी। रुखसाना ने खुशवंत सिंह के भतीजे सविंदर सिंह से विवाह किया था।

तस्वीर में गोलू-मोलू सी दिखने वाली ये लड़की है आज बॉलीवुड की बहुत खूबसूरत अभिनेत्री

alia bhatt - backtobollywood

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां आई, जिन्होंने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। उनका शानदार अभिनय लोगों के दिलों पर छा गया। आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में खूब सफलता हासिल कर ली। हर कोई इस एक्ट्रेस को सच्चे दिल से चाहता है। सभी इस एक्ट्रेस के दीवाने हैं। आइए जानते हैं

alia bhatt - backtobollywood

आप इस तस्वीर में देखकर अंदाजा लगाइए कि यह कौन-सी अभिनेत्री है। अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम आलिया भट्ट है, जो मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी है। आलिया भट्ट वर्तमान में बॉलीवुड का जाना माना नाम है। आलिया भट्ट बॉलीवुड की लिस्ट ए अभिनेत्रियों में शामिल है। अब तक आलिया भट्ट बॉलीवुड की राज़ी’, ‘कपूर एंड संस’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘हाइवे’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

alia bhatt - backtobollywood

बॉलीवुड में आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। जब वे ज्यादा शानदार अभिनय नहीं कर पाती थी। आलिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। आज खूबसूरत और सलीम एवं फिट दिखने वाली आलिया भट्ट पहले बहुत मोटी थी। जब आलिया ने अपना फिल्मी करियर बनाना शुरू किया तो उन्होंने उससे 3 महीने पहले अपना वजन घटाया। उन्होंने 3 महीनों में अपना 16 किलो वजन कम कर लिया और वे अपनी फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव हो गई।

alia bhatt - backtobollywood

आलिया भट्ट के परिवार वाले उन्हें आलू कहते हैं। उनको यह नाम उनके परिवार वालों ने गोलू मोलू वाले लुक के कारण दिया। आलिया ने सिर्फ अभिनय से ही नहीं बल्कि सिगिंग से लोगों का दिल जीता। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म उड़ता पंजाब में इक कुड़ी गाना गाया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ के पहले आलिया बतौर चाइल्ड एक्टर 1999 की फिल्म ‘संघर्ष’ में रीत ओबरॉय का किरदार निभा चुकी हैं.

फोटो में मासूम से दिखने वाली यह बच्ची अक्षय से लेकर अमिताभ तक के साथ कर चुकी हैं काम

taapsee pannu - backtobollywood

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां अपने सपने लेकर आते हैं, जिनमें से कुछ अभिनेत्रियों के सपने पूरे होते हैं और कुछ अभिनेत्रियों के सपने अधूरे रह जाते हैं। कुछ अभिनेत्रियां अपने सपनों को पूरा करने के लिए खूबसूरती या फिर बोल्ड सीन का प्रयोग करती हैं। बॉलीवुड में ऐसी बहुत ही कम अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर लोकप्रियता हासिल की है। हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में लोकप्रिय हुयी। उसने एक भी बोल्ड सीन नहीं दिया। 

taapsee pannu - backtobollywood

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू है, जो सिख परिवार की रहने वाली है। तापसी पन्नू के पिता का नाम दिल्मोहन सिंह है जो एक बिजनेसमैन है। उनकी मम्मी का नाम निर्मलजीत पन्नू है। 1 अगस्त 1987 को तापसी पन्नू का जन्म हुआ और उनकी उम्र 31 साल हो गई है। 8 साल की उम्र में ही तापसी पन्नू ने भरतनाट्यम और कथक सीखना चालू कर दिया। 8 साल तक उन्होंने यह दोनों नित्य सीखें और फिर उस में महारथ हासिल कर ली।

तापसी पन्नू पढ़ाई में बहुत ही होशियार थी। वह सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी खूब एक्टिव रहती थी। तापसी पन्नू ने कंप्यूटर साइंस की डिग्री ले रखी है। तापसी पन्नू ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 6 महीने तक काम किया।

taapsee pannu - backtobollywood

तापसी पन्नू ने उसी दौरान ‘Get Gorgeous Pageant’ के लिए आवेदन किया था और उस आवेदन में तापसी पन्नू सिलेक्ट हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाया। उनको फिर साउथ इंडस्ट्री से फिल्में करने के लिए बहुत सारे ऑफर आने लगे। तापसी पन्नू की पहली फिल्म ‘आडूकलाम’ थी, जिसमें उनके साथ धनुष थे।

taapsee pannu - backtobollywood

साल 2013 में तापसी पन्नू की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। तापसी पन्नू को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा लोकप्रियता पिंक फिल्म से मिली। इस फिल्म से तापसी पन्नू रातों रात स्टार बन गई। तापसी पन्नू के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन थे। तापसी पन्नू ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वा 2’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’ जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उनकी अगली फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसका नाम मुल्क है।

अपने नाम के आगे ‘Yo Yo’ क्यों लगाते हैं हनी सिंह? वजह जान हैरत में पड़ जाओगे

yo yo honey singh - backtobollywood

आप में से ज्यादातर लोग बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर हनी सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे। हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। पंजाब के हनी सिंह ने अपने करियर में बहुत सफलता हासिल की है। एक समय ऐसा था कि बहुत हिट होने के बावजूद भी हनी सिंह बॉलीवुड से गायब हो गए। लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म में सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने दिल चोरी साडा हो गया से शानदार और धमाकेदार एंट्री ली। आज की इस पोस्ट में हम आपको हनी सिंह की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं

yo yo honey singh - backtobollywood

हनी सिंह का असली नाम हृदेश सिंह है, जिनका जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ। हनी सिंह की उम्र 45 साल है और उनका सिंगर बनने का मकसद नहीं था। वह म्यूजिक प्रोड्यूसर बनना चाहते थे। लेकिन वक्त के आगे हर किसी को मजबूर होना ही पड़ता है। हनी सिंह का सबसे महंगा गाना कुड़िए ने तेरे ब्राउन रंग है, जिसकी शूटिंग दुबई में हुई थी। इसके लिए हनी सिंह ने पूरे $1,00,000 खर्च कर दिए।

yo yo honey singh - backtobollywood

म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे लेने के मामले में हनी सिंह टॉप पर है। उन्होंने मस्तान फिल्म के गाने मुझे नीट पिला दे सजना को गाने के लिए 70,00,000 रूपये की फीस ली थी। हनी सिंह मैं तेरा 22 तू मेरा 22 और मिर्जा जैसी पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। हनी सिंह हिमेश रेशमिया की फिल्म एक्सपोज में भी नजर आ चुके हैं। हनी सिंह ने कुछ ऐसे गाने भी गाए जो विवादों में घिरे रहे। हनी सिंह का गाना पार्टी ऑल नाइट अभी भी सेंसर बोर्ड के घेरे में घिरा हुआ है।

yo yo honey singh - backtobollywood

आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा कि हनी सिंह अपने नाम के आगे यो यो लगाते हैं। उनको यह नाम ब्रिटेन में पढ़ाई के वक्त अपनी अपनी अफ्रीकी अमेरिकन दोस्त से मिला था, जिसका मतलब आपका अपना है। यानी कि यो यो हनी सिंह के नाम का मतलब आपका अपना हनी सिंह है।