Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Bigg Boss 12. Show all posts

हिना खान ने सोशल मीडिया पर ब्लैक ड्रेस में शेयर की हॉट तस्वीरें, क्लिक कर देखें

हाल ही में हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। कुछ समय पहले ही हिना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में हिना खान ब्लैक ड्रेस में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। हिना सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहती हैं और आए दिन तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं।

hina khan share hot pics in black dress on instagram- back to bollywood

हिना खान को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें भी देखना पसंद करते हैं। हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने की खुशी में केक भी काटा था। हिना को गोल्ड अवार्ड्स 2018 में टीवी की सबसे स्टाइलिस डीवा के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।

hina khan share hot pics in black dress on instagram- back to bollywood

बता दें कि हिना खान बिग बॉस 11 में फर्स्ट रनर अप रहीं। जबकि इसके बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भी प्रतिभाग किया। हिना को बिग बॉस 11 के लिए बेस्ट एंटरटेनर रियलिटी शो के लिए दादासाहेब फालके एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था। हिना खान ने अभिनय करियर की शुरुआत स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। इस धारावाहिक में हिना ने अक्षरा सिंघानिया की भूमिका निभाई है।

hina khan share hot pics in black dress on instagram- back to bollywood

हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है से लगभग 8 सालों तक जुड़ी रही। टीवी की सबसे छोटी चहेती बहुओं में से एक रही हिना ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता और वे आज घर-घर में पहचानी जाती हैं। इन दिनों हिना खान स्टार प्लस के धारावाहिक कसौटी जिंदगी के 2 में कमोलिका के किरदार में नजर आ रही हैं। लोगों को हिना का विलेन वाला लुक काफी अच्छा लग रहा है।



हिना खान टीवी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। हिना खान आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है। कई बार इनका हॉट अवतार भी देखने को मिला, जिस वजह से उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा।

बिग बॉस की सोमी खान में आया जबरदस्त बदलाव, ग्लैमरस तस्वीरें हो रही हैं वायरल

बिग बॉस 12 की कंटेंस्टेंट्स सोमी खान ने बिग बॉस के घर में अपनी बहन सबा खान के साथ प्रवेश किया था। इस शो के दौरान सोमी ने घर में रहते हुए काफी सुर्खियां बटोरीं। घर से बाहर आने के बाद एक बार सोमी फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सोमी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सोमी का अंदाज पहले की अपेक्षा बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywood

सोमी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी ने बताया कि वे शो के बाद टीवी या बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। सोमी बिग बॉस के घर से फिनाले के बहुत नजदीक पहुंचकर घर से बेघर हो गईं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी और दीपक के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywood


इंटरव्यू के दौरान सोनी ने बयान दिया कि दीपक के प्रति उनके मन में किसी भी तरह की कोई भावना नहीं है और उन्होंने शो के दौरान भी यही बात कही थी। सोमी ने न्यूईयर पर रोहित सुचांती के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर की थी। बिग बॉस 12 में सबा खान और सोमी खान दोनों बहनों का जबरदस्त अवतार देखने को मिला। ये दोनों एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywood

सबा खान बिग बॉस के घर से बहुत जल्द ही बेघर हो गईं। पर सोमी ने बिग बॉस में काफी लंबा वक्त तय किया| सोमी खान को बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार अपने पैट डॉग का जिक्र भी किया था, जिसे सोमी काफी मिस कर रही थीं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी को काफी लोकप्रियता मिली। लोगों ने उनके अंदाज़ को बहुत ज्यादा पसंद किया।

Bigg Boss खत्म होते ही Deepak Thakur को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड, पहले ही मिल चुकी हैं 3 बड़े फिल्में

Bigg Boss 12 सीजन के दूसरे रनरअप Deepak Thakur की जिंदगी Bigg Boss के बाद पूरी तरह से बदल गई है। Deepak thakur की फैन फॉलोइंग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Bigg Boss के घर में Deepak Thakur 105 दिन रहने के बाद आम आदमी से खास बन कर निकले। भले ही दीपक ने Bigg Boss 12  का खिताब ना जीता हो। लेकिन उन्हें कई ऐसे अवसर मिल रहे हैं, जो उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है।

Bigg Boss 12 second runner-up Deepak Thakur

सोशल मीडिया पर Deepak Thakur ने इस बात की जानकारी दी और एक तस्वीर पोस्ट की। दीपक ने नीचे लिखा की कोटि-कोटि धन्यवाद। इतने बड़े सम्मान के लिए। हमें इस काबिल समझा। मुझे 20 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है।

Deepak Thakur

बता दें कि Deepak Thakur को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एंटरटेनर रियलिटी शो अवार्ड के लिए चुन लिया गया है। इसके साथ ही Deepak Thakur को कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Bigg Boss 12 खत्म होने के बाद दीपक को खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का ऑफर मिला। 


वहीं उन्हें तीन बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले। इसी के साथ Bigg Boss के 12 के कंटेस्टेंट और अभिनेता करणवीर बोहरा ने भी उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म के गाने का ऑफर भी दिया। बता दें कि फिल्म का नाम 'हमें तुमसे प्यार इतना' है। फिल्म में करणवीर बोहरा खुद हीरो की भूमिका निभा रहे हैं।

Deepak Thakur

करणवीर बोहरा के अलावा श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी दीपक को फिल्म में काम करने के लिए ऑफर दिया। दीपक को करणवीर बोहरा के प्रोडक्शन कंपनी के अलावा धवन प्रोडक्शन हाउस से भी ऑफर मिल रहे हैं। इसी के साथ Deepak Thakur के पास रियलिटी शो के अगले सीजन का ऑफर भी है। इससे साफ हो गया है कि Bigg Boss 13 कंटेंस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है तो वो कोई और नहीं, बल्कि Deepak Thakur ही है।

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दीपक ठाकुर की लगी लॉटरी, एक साथ मिला 3 बड़ी फिल्मों का प्रस्ताव

बिग बॉस 12 की विजेता भले ही दीपिका कक्कड़ बनी हों। लेकिन बिग बॉस के घर में रहे प्रतिभागियों ने लोगों का दिल जीता। 105 दिन बिग बॉस के घर में रहने के बाद जब दीपक ठाकुर घर से बाहर आए तो उन्हें एहसास हुआ कि वे अब आम इंसान से खास बन चुके हैं। बता दें कि शो खत्म होने के 4 दिन बाद ही दीपक ठाकुर को फिल्मों के कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल चुके हैं।


दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के सेकंड रनर-अप रहे और उनको बिग बॉस का फिनाले होते ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का प्रस्ताव मिला। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में दीपक को गाना गाने का प्रस्ताव दिया। बता दें कि फिल्म का नाम 'हमें तुमसे प्यार कितना' है और इस फिल्म में करणवीर बोहरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

deepak thakur

करणवीर बोहरा के अलावा बिग बॉस के फर्स्ट रनर-अप रहे श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी दीपक को फिल्म में काम करने के लिए प्रस्ताव दिया है। तो वहीं दीपक को धवन प्रोडक्शन हाउस से फिल्म का प्रस्ताव मिला है। इतना ही नहीं दीपक के पास एक रियलिटी शो के अगले सीजन का भी प्रस्ताव है। इस बात से यह साफ हो जाता है कि बिग बॉस में रहते हुए दीपक ने कितनी लोकप्रियता हासिल की है और उनको बिग बॉस के घर में रहने का खूब फायदा हुआ है।

Deepak Thakur

दीपक ठाकुर इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब हैं। हाल ही में दीपक अपने गांव पहुंचे, जहां उनका जोर-शोर से स्वागत हुआ। दीपक ने गांव में अपने दोस्तों को गाना भी सुनाया और उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ समय बिताया। दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के टॉप तीन प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। बता दें कि दीपक 20 लाख रुपए लेकर फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए। खबरों के मुताबिक, श्रीसंत ने दीपक को 3 जोड़ी जूते भी उपहार में दिए और इन जूतों की कीमत 3.90 लाख रुपए बताई जा रही है।

Bigg Boss 12: दीपक ने गांव पहुंचते ही श्रीसंत को किया याद, गाया ये गाना

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 12 का फिनाले 30 दिसंबर को हुआ। बता दें कि बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ रहीं। जबकि श्रीसंत बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप रहे। वहीं दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के सेकंड रनर-अप बने। दीपक ठाकुर ने शुरू से लेकर अंत तक बिग बॉस के घर में बहुत ही चतुराई से खेल खेला। ग्रैंड फिनाले में दीपक ने 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया।




बता दें कि शो खत्म होने के बाद दीपक बिहार में अपने गांव पहुंचे। तो गांव में उनका जोर-शोर से स्वागत हुआ। शो खत्म होने के बाद भी श्री दीपक श्रीसंत को याद करना नहीं भूले। दीपक ने एक बार फिर से श्रीसंत के लिए गाना लिखा।


गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में दीपक श्रीसंत को अपना बड़ा भाई मानते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कई बार श्रीसंत के लिए गाना भी गाया। गांव पहुंचने पर दीपक ने सबसे पहले श्रीसंत को याद करते हुए उनके लिए एक गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ। भले ही बिग बॉस के घर में रहते हुए दीपक और श्रीसंत के बीच जमकर लड़ाई हुई हो। इनकी छोटी-छोटी बातों पर छींटाकशी हो जाती थी। लेकिन इसके बावजूद दीपक ने हर बार सभी पुरानी बातों को भुलाकर श्रीसंत के साथ दोस्ती की। उनके साथ मौज मस्ती की।


जब भी श्रीसंत भावुक दिखाई देते थे तो दीपक ने श्रीसंत का सहयोग किया। दीपक ठाकुर ने बिग बॉस 12 के अन्य 15 प्रतिभागियों को मात देते हुए बिग बॉस के 12 के टॉप तीन प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई। दीपक बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और उनके लिए बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचना ही किसी उपलब्धि से कम नहीं रहा। बता दें कि बिग बॉस 12 के टॉप 5 प्रतिभागियों में रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा भी शामिल हुए।

3 महीने बाद घर पहुंचने पर पति शोएब ने फूलों से किया दीपिका कक्कड़ का स्वागत, फूट-फूटकर रोईं दीपिका

बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ जब 3 महीने बाद अपने घर पहुंची तो उनके ससुराल में उनका जोर-शोर से स्वागत हुआ। 3 महीने तक अनजान लोगों के साथ रहना दीपिका के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। दीपिका के घर पहुंचने पर उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनका फूलों से स्वागत किया। साथ ही केक कटवाकर उनकी जीत का जश्न भी मनाया। दीपिका के वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दीपिका अपने पति शोएब के साथ बैठी हुई हैं। दीपिका और शोएब की जोड़ी एक साथ बहुत अच्छी है। जब शोएब ने दीपिका को केक दिखाया और उनसे पूछा कि यह सब आपको कैसा लगा तो दीपिका बहुत भावुक हो गई और रोने लगी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि केक के ऊपर दीपिका की तस्वीर है, जिसमें वे बिग बॉस की ट्रॉफी हाथ में पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

dipika kakar shoib

वीडियो में दीपिका रोती हुई नजर आई। साथ ही दीपिका वीडियो में यह कहते हुए भी दिखाई दी कि मुझे घरवालों से दूर रहकर एहसास हुआ कि मैं आप लोगों से कितना प्यार करती हूं। मैंने आप सबको बहुत याद किया। मुझे उम्मीद है कि मैंने घर के अंदर कुछ भी गलत नहीं किया है। बता दें कि इस वीडियो में दीपिका-शोएब के साथ उनके सभी परिवार वाले नजर आ रहे हैं।

Dipika Kakar

दीपिका और शोएब की शादी को केवल 3 महीने ही हुए थे, जिसके बाद दीपिका बिग बॉस 12 में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ कलर्स टीवी के सीरियल ससुराल सिमर का में काम किया था। यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ी और इनका रिश्ता देखते-देखते प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दीपिका और शोएब की शादी यूपी के हमीरपुर स्थित पैतृक घर में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि दीपिका शोएब से शादी करने से पहले रौनक सैमसन से शादी कर चुकी थीं। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इनका तलाक हो गया।

बिग बॉस 12: हुआ चौंकाने वाला खुलासा, घर में श्रीसंत को मिल रहा है ये स्पेशल ट्रीटमेंट

बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव में है। फिनाले में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। बिग बॉस के घर का माहौल बहुत गर्म है। सभी प्रतिभगी अब अपने-अपने ऊपर ही ध्यान दे रहे हैं। दीपिका कक्कर बिग बॉस 12 की विजेता बनने के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। दीपिका पर ऐसे आरोप भी लग चुके हैं कि चैनल द्वारा उनका पक्ष लिया जाता है।




वहीं श्रीसंत का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी को बहुत ज्यादा हैरानी हुई है। श्रीसंत की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। बिग बॉस में श्रीसंत का खेल सभी को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड में श्रीसंत का फेवर करते हुए सलमान खान नजर आते रहे हैं, जिस कारण सोशल मीडिया पर सवाल भी उठते रहे हैं। श्रीसंत का ये वीडियो अब इस बात की पुष्टि भी कर रहा है। 

sreesanth

श्रीसंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दीपिका कक्कर और श्रीसंत के बीच बहस हो रही है। इस वीडियो में श्रीसंत दीपिका से कह रहे हैं कि आप जानती हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मुझे यहां विशेष सुविधाओं के साथ रखा जाता है। मुझे किसी पब्लिक ने नहीं बचा कर रखा है। श्रीसंत की इन बातों को जानकर ये साफ हो गया है कि श्रीसंत को जनता के वोट से कोई लेना-देना नहीं है।
 sreesanth

श्रीसंत का गेम घर में पूर्ण रूप से सुचारू है। श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी लगातार श्रीसंत के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। एक टास्क के दौरान दीपिका ने श्रीसंत की जगह करणवीर बोहरा को सुरक्षित करने की बात कही, जिससे भुवनेश्वरी को सबसे ज्यादा निराशा हुई। भुवनेश्वरी ने आरोप लगाकर मामले को सनसनीखेज बना दिया है।
 bigg boss 12

आपको बता दें कि इस टास्क में सुरभि राणा टिकट टू फिनाले जीतने में कामयाब हुईं। सुरभि के अलावा घर के बाकी 6 सदस्य रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपिका ठाकुर, दीपिका कक्कर और श्रीसंत नोमिनेट हो गए हैं और इनमें फिनाले के लिए जंग लगातार जारी रहेगी।



Bigg Boss 12: जसलीन मथारू की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल, क्लिक कर देखें

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी जसलीन मथारू आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। जब से जसलीन मथारू ने बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा के साथ प्रवेश किया है। तब से वे सुर्खियों में बनी हुई हैं। जसलीन पहले अनूप जलोटा के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में थी। लेकिन अब एक बार वे फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका बोल्ड अवतार है।




जसलीन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जसलीन मथारू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हैं। इन तस्वीरों में जसलीन बहुत ही ज्यादा हॉट और बोल्ड लग रही है। आप भी देख सकते हैं कि जसलीन कितनी खूबसूरत और सुंदर लग रही हैं।


जसलीन मथारू की ये तस्वीरें उनके प्रशंसकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। जसलीन मथारू की इन तस्वीरों पर हजारो लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। बता दें कि जसलीन मथारू पंजाबी परिवार से आती हैं और वे एक डांसर हैं। जसलीन ने केवल 11 साल की उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था। जसलीन मीका सिंह के साथ भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।


जब से जसलीन मथारू बिग बॉस के घर में प्रतिभागी बनकर आई हैं। उनकी लोकप्रियता में बहुत बढ़ोतरी हो गई है। जसलीन मथारू को इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जसलीन माथारू ने बिग बॉस के घर में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी। कभी वे अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से चर्चा का विषय बनीं, तो कभी अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते को लेकर। इससे पहले भी जसलीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुकी है।


बिग बॉस 12: पैसे लेकर शो छोड़ रहे रोमिल चौधरी, फैंस को पता चला तो हुई सोशल मीडिया पर आलोचना

बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब केवल 2 दिन ही बचे हैं। फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में सितारों का आना-जाना लगा हुआ है। जैसे-जैसे बिग बॉस का फिनाले नजदीक आ रहा है। शो की टीआरपी में भी उछाल आता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए लगातार उनको वोट दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि फिनाले के इतना नजदीक पहुंचकर रोमिल चौधरी पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर शो को छोड़ सकते हैं। जब यह बात फैं, को पता चली तो फैंस रोमिल से काफी नाराज हुए और उनकी आलोचना करने लगे।



romil chaudhary

हर बार की तरह सलमान खान इस बार भी अंतिम पड़ाव पर सभी फाइनलिस्ट को एक बड़ा ऑफर पेश करते हैं। पांचों फाइनलिस्ट को पैसों से भरा बैग ऑफर कर दिया जाता है और उनसे कहा जाता है कि अगर वे इस शो को छोड़ते हैं तो उनको यह पैसे मिल जाएंगे और अगर वे तो नहीं जीते तो ये पैसे भी उनके हाथ से चले जाएंगे। ऐसे में जो कंटेस्टेंट ऑफर को स्वीकार कर लेता है, उसे शो स बाहर कर दिया जाता है।

romil chaudhary

द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमिल चौधरी पैसों से भरा बैग लेकर शो को छोड़ सकते हैं। लेकिन जब यह बात रोमिल चौधरी के प्रशंसकों को पता चली तो उनके प्रशंसक काफी नाराज हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोमिल को खूब ट्रोल किया गया। एक फैन ने तो लिख दिया कि हम यहां पागल है जो वोट कर रहे हैं, बाहर आने के बाद दीपिका को सपोर्ट कर लेना।


बता दे कि रोमिल चौधरी के अलावा बिग बॉस के घर में दीपिका, दीपक, श्रीसंत और करणवीर टॉप 5 कंटेस्टेंट है, जो बिग बॉस ट्रॉफी की दौड़ में शामिल है। अगर रोमिल यह कदम उठा लिया है तो उनके फैंस को उनसे बहुत नाराजगी होगी। हाल ही में मिड-वीक एडिक्शन हुआ, जिसमें सुरभि राणा फिनाले से 3 दिन पहले ही घर से बेघर हो गई। सुरभि के घर से बेघर होने पर रोमिल चौधरी का आत्मविश्वास भी डगमगा गया है। ऐसे में हो सकता है कि रोमिल चौधरी पैसों से भरा बैग लेकर शो से बाहर आ जाए।

Bigg Boss 12: मिड-वीक एडिक्शन में बाहर हुईं फाइनल में पहुंची सुरभि राणा, घरवालों में मची खलबली

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 12 का आखिरी हफ्ता चल रहा है। अंतिम पड़ाव पर बिग बॉस के निर्माताओं ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे सभी हैरान रह गए हैं। खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 12 के अंतिम हफ्ते में मिडवीक एडिक्शन होने जा रहा है। मिडवीक एडिक्शन में सुरभि राणा को छोड़कर सभी घरवाले एलिमिनेशन को लेकर काफी घबराए हुए हैं। घर में 6 सदस्य हैं, जिनमें दीपक, दीपिका, करणवीर, रोमिल और श्रीसंत के ऊपर घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन हाल ही में एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिस पर यकीन नहीं होगा।




फाइनल से कुछ कदम दूरी पर खड़े 6 प्रतिभागियों ने कभी नहीं सोचा होगा कि इनके साथ बिग बॉस क्या खेल खेल रहे हैं। सुरभि राणा बिग बॉस 12 के फिनाले में दस्तक दे चुकी हैं। जबकि अन्य 5 प्रतिभागी टिकट टू फिनाले के लिए तरस रहे हैं। बिग बॉस के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर यह है कि मिडवीक एडिक्शन में बिग बॉस ने एक ऐसे कंटेस्टेंट को बाहर किया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

bigg boss

दरअसल, बिग बॉस ने घर से सुरभि राणा को बेघर कर दिया है, जो फाइनल में सबसे पहले चौकड़ी मार कर बैठ गई। द खबरी के ट्वीट के मुताबिक, सुरभि राणा का शिकार हो गई हैं। बिग बॉस के अंतिम सप्ताह में घर में कई सेलिब्रिटी जाए, जिनमें टीवी अभिनेत्री हिना खान और जूही परमार भी शामिल हैं। बता दें कि हिना खान बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप चुकी है। वहीं जूही परमार बिग बॉस सीजन 5 की विजेता है।

bigg boss

बिग बॉस 12 की ट्रॉफी की तस्वीरें भी लीक चुकी है और बिग बॉस 12 की ट्रॉफी बहुत ही शानदार लग रही है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 12 के टॉप 5 प्रतिभागियों को लेकर वोटिंग जारी है। बता दें कि पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से सोमी खान बेघर हो गई थी, जिसके बाद बिग बॉस के घर में 6 सदस्य रह गए। सोमी के घर से बेघर होने के बाद घर का माहौल काफी गरमा गया है।


Big Boss 12: इस प्रतिभागी को विनर बनाने के लिए 38 वर्षीय अभिनेत्री ने की हद पार, ये है सबूत

बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टीवी सितारे भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आ गए हैं। हाल ही में टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पसंदीदा प्रतिभागी को जिताने के लिए वोट की गुहार की है। श्वेता तिवारी खुद बिग बॉस 4 की विजेता रह चुकी हैं और उन्होंने अपने दोस्त करणवीर बोहरा के लिए मांग की है कि वे लोग उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट करें।




श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- केवी मुझे हमेशा मॉमी बुलाते हैं। उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी बात यह है कि उनको खुद को हैप्पी बनाने का मौका मिलता है और करण ने बिग बॉस के घर में जाकर भी इस बात को सही साबित किया। करण मेरे खास दोस्त हैं। उन्होंने मुझे पहले दिन से ही काफी प्राउड फील करवाया है।

sweta singh

श्वेता ने आगे लिखा कि मैं सबसे यही अपील करती हूं कि वह अपना कीमती वोट इस अच्छे इंसान को दें। आपको बता दें कि करणवीर और श्वेता बहुत अच्छे दोस्त हैं। आए दिन दोनों को उनके परिवार वालों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है, जिसकी तस्वीरें श्वेता इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। श्वेता तिवारी ही नहीं, बल्कि अन्य सितारे भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।

karanvir

मशहूर अभिनेत्री स्नेहा वाघ बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन है और उन्होंने हाल ही में बताया कि वे श्रीसंत को बिग बॉस का विनर बनाना चाहती हैं। स्नेहा ने कहा कि मैं बिग बॉस की शुरुआत से ही श्रीसंत की जिंदगी के बारे में जानना चाहती थी। मुझे जानना था कि उनके व्यक्तित्व कैसा है। श्रीसंत बिग बॉस के घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और वे एक रियल पर्सन हैं और उन्होंने बिग बॉस के घर में अपना व्यक्तित्व सही तरीके से दिखाया है।

बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ के फैंस को सोशल मीडिया पर श्रीसंत की पत्नी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रियलिटी शो बिग बॉस 12 का आखिरी सप्ताह चल रहा है। जल्द ही हर किसी को बिग बॉस 12 के विनर का नाम पता चल जाएगा। बता दें कि बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में घर का हर प्रतिभागी जीतने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान दीपिका कक्कड़ के एक फैन ने भी अपना डर जाहिर किया। टि्वटर पर दीपिका के एक प्रशंसक ने लिखा- कि श्रीसंत का जीतना पहले से ही तय है, जो श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को कुछ खास पसंद नहीं आया।



भुवनेश्वरी ने प्रशंसक के कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा- कि फैंस के बीच असुरक्षा को तो जरा देखिए। प्लीज ऐसी अफवाहें फैलाते रहिए। मैं यूनिवर्सल एनर्जी में विश्वास रखती हूं। शायद बार-बार ऐसा कहने से यह बात बिल्कुल सच हो जाए। बता दें कि श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अपने पति श्रीसंत के पक्ष में ट्वीट करती ही रहती हैं।

bhuwneshwari

जब बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में दीपिका ने श्रीसंत की जगह करणवीर को सुरक्षित किया तो इस बात से भुवनेश्वरी काफी नाराज हो गई थी और उन्होंने चैनल पर कई इल्जाम लगा दिए, जिस वजह से यह मामला काफी सुर्खियों में आ गया। बिग बॉस का फिनाले करीब आ गया है तो ऐसे में छोटे पर्दे के सितारे भी अपने पसंदीदा प्रतिभागी को जिताने के सपोर्ट में हैं।

SHREESHANTH

टीवी सीरियल ज्योति में नजर आई अभिनेत्री स्नेहा बाघ बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वे बिग बॉस 12 का विनर श्रीसंत को बनते हुए देखना चाहती हैं। स्नेहा ने अपने बयान में कहा- कि वे बिग बॉस 12 की शुरुआत से ही श्रीसंत के बारे में जानना चाहती थी। श्रीसंत की रियल लाइफ कैसी रही। स्नेहा के मुताबिक श्रीसंत बिग बॉस के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट है और वे एक रियल व्यक्ति हैं, जो शो में बिल्कुल साफ दिखाई देता है।


Bigg Boss 12: घर से बेघर होते ही सोमी खान ने रोमिल-दीपक से रिश्ते की सच्चाई का किया खुलासा

बिग बॉस 12 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। फिनाले से केवल एक हफ्ता पहले ही सोमी खान घर से बाहर हो चुकी हैं। घर से निकलने के बाद सोमी खान ने कई खुलासे किए। सोमी खान ने ना केवल दीपक और रोमिल के बारे में बताया। बल्कि उन्होंने कई अन्य चीजों का भी जिक्र किया। साथ ही सोमी खान ने यह भी बताया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस 12 का विनर है।




जब घर से बेघर होने के बाद सोमी खान से पूछा गया कि आपके और रोमिल के रिश्ते के बारे में बाहर काफी चर्चा हुई। रोमिल के प्रति आपका झुकाव नजर आया। इस बात पर सोमी ने कहा- जब दोस्ती मजबूत होती है तो दोनों तरफ से होती है। चाहे वो रोमिल हो या कोई और। रोमिल बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हैं। लेकिन वह मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं अपने दोस्तों के प्रति हमेशा केयरिंग रहती हूं। ऐसा भी हो सकता है कि रोमिल के प्रति मेरी दोस्ती को लोगों ने गलत समझ लिया हो। जब रोमिल की पत्नी घर में आई थी और उन्होंने मुझे रोमिल की बहन बताया तो मैं समझ गई थी कि इस बारे में लोग कुछ गलत कह रहे हैं।


इसके बाद सोमी खान ने दीपक के बारे में भी बताया। सोमी खान ने कहा कि दीपक मुझे पसंद करते हैं तो मैं उनकी भावनाओं की कद्र करती हूं। मैंने शो के अंदर यही बात कही थी और अब भी मैं वही कह रही हूं। वहीं जब सोमी से से पूछा गया कि रोमिल और दीपक में उनका पक्का दोस्त कौन है। तो सोमी ने कहा- कि रोमिल और दीपक दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। सोमी ने आगे कहा कि कभी-कभी आप किसी के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं और एक-दूसरे की बातों को भी समझने लगते हैं। मेरा और रोमिल का भी ऐसा ही रहा। हालांकि दीपक, सुरभि और रोमिल तीनों ही मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।


जब सोमी से श्रीसंत से दोस्ती के बारे में पूछा गया तो सोमी ने कहा कि जब श्रीसंत भाग रहे होते हैं, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। तो सभी लोग बार-बार कहते हैं, श्री बैठ जाइए। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें छोड़ दो, क्योंकि कोई भीशो के अंदर भागने के लिए नहीं आया है। मैं श्रीसंत की उन सब बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है। दीपिका और श्रीसंत के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा था। जब सोमी से बिग बॉस के विनर के बारे में राय मांगी गई? तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि दीपक विनर बन सकते हैं। उन्होंने सभी टास्क अच्छे से किए हैं और दर्शकों का काफी मनोरंजन भी किया है।

Bigg Boss 12: इन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने दिया सीक्रेट टास्क, घर में मचा हंगामा


कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 फिनाले वीक में पहुंच चुका है। 30 दिसंबर को सभी को पता चल जाएगा कि कौन है बिग बॉस 12 का विजेता ।फिनाले वीक को बिग बॉस ने मजेदार बनाने के लिए एक जबरदस्त ट्विस्ट लाया और इस ट्विस्ट की वजह से घरवालों के बीच काफी हंगामा मच गया। साथ ही सभी घरवालों में क्रिसमिस को लेकर उनके चेहरे पर खुशी नजर आई।


हाल ही में कलर्स टीवी की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया। इस प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने सुरभि राणा, दीपक ठाकुर और श्रीसंत को एक सीक्रेट टास्क दिया। बिग बॉस ने इन तीनों प्रतिभागियों को एक-एक करके फोन करके बुलाया और सीक्रेट काम करने के लिए कहा गया।


सबसे पहले दीपक को सीक्रेट टास्क दिया गया। बिग बॉस ने दीपक को आदेश दिया कि आपको घरवालों की कोई एक-एक चीज चोरी करके गायब करनी है और इस बारे में किसी भी घर वाले को पता नहीं चलना चाहिए। जब दीपक चोरी करने में कामयाब होते हैं तो इसके बाद वे चोरी का पूरा ठीकरा करणवीर के ऊपर मढ़ने की कोशिश करते हैं।

दीपक के बाद सुरभि राणा को भी बिग बॉस ने सीक्रेट टास्क दिया। बिग बॉस ने सुराणा से कहा है कि उनको दीपिका को रुलाना है। लेकिन प्रोमो देखकर पता चल रहा है कि सुरभि राणा बिग बॉस द्वारा दिए गए सीक्रेट टास्क को पूरा नहीं कर पाएंगी, क्योंकि दीपिका ने सुरभि की सभी बातों का बहुत ही कड़े तरीके से जवाब दिया। बता दें कि इन दोनों के अलावा बिग बॉस श्रीसंत को भी एक सीक्रेट टास्क देंगे।


सुरभि राणा बिग बॉस के फिनाले में पहुंच चुकी हैं और घर के अन्य पांच सदस्यों रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कर, श्रीसंत, दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच फिनाले में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर है। अब देखना होगा कि इनमें से कौन-सा सदस्य बिग बॉस 12 का विजेता बनेगा?

Bigg Boss 12: घरवालों को मिलेगा एक खास टास्क, दीपक को लगेगा तगड़ा झटका

कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कल वीकेंड का बार एपिसोड में सलमान ने काफी धमाल मचाया। बिग बॉस 12 को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। सुरभि राणा बिग बॉस 12 के फिनाले में पहुंच चुकी हैं। जबकि घर के बाकी सदस्य फिनाले में पहुंचने के लिए एक-दूसरे से कड़ी जंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ना घर में कोई दोस्त रह गया है और ना भाई-बहन। सबके बीच दरार पड़ गई है।




वीकेंड के वार में पर सुल्तानी अखाड़े के साथ-साथ प्रतिभागियों को एकस्पेशल टास्क भी दिया गया। घर में कुछ मेहमान आएंगे, जो घर के सदस्यों को एक टास्क देंगे, जिसमें उन्हें सही और गलत की पहचान करनी होगी। इस टास्क में सबसे पहले दीपक प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सभी घरवालों से पूछा जाएगा कि उर्वशी ने दीपक को सबसे मतलबी बताया और कहा कि वे अब कभी दीपक से बात नहीं करना चाहती।


ये बात जानकर दीपक इसे झूठ करार देंगे। जबकि बाकी घरवाले इस बात को सही बताएंगे। दरअसल, ये बात बिल्कुल सच है और दीपक को इसके बारे में जानकर काफी तगड़ा झटका लगने वाला है। जब दीपक को सच्चाई पता चलेगी तो वे कैमरे के सामने उर्वशी से माफी भी मांगेंगे।


दीपक के बाद श्रीसंत की बारी आएगी। श्रीसंत से पूछा जाएगा कि करणवीर की पत्नी ने उनके नाम एक खत लिखा है और उनसे पूछा जाएगा कि ये बात सच है या गलत है। इस बात को सभी इस बात को सभी घरवाले झूठ बताते हैं और वे बिल्कुल सच साबित होते हैं, क्योंकि करणवीर की पत्नी टीजे ने ऐसा कुछ नहीं लिखा है। बिग बॉस के घर से सोमी की विदाई हो गई। एक हफ्ते पहले ही सोमी बिग बॉस के घर से बाहर हो गई। सोमी के घर से बेघर होने के बाद केवल 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में बाकी हैं।

Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क में मचा हंगामा, ये टीम बनी विजेता


कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बिग बॉस खत्म होने में अब लगभग एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। बीती रात वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित हुआ। एपिसोड के दौरान घर से सोमी खान बेघर हो गईं। इसके साथ ही इस एपिसोड में सुल्तानी अखाड़े में दंगल भी हुआ। बता दें कि सलमान खान इस वीकेंड के वार पर सुल्तानी अखाड़े की जंग में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाये।




सलमान खान ने इस बार सभी घरवालों को सुल्तानी अखाड़े में बुला लिया और घरवालों को दो टीमों में बांट दिया। सुरभि राणा के बर्ताव में काफी सुधार देखने को मिला, जिसकी तारीफ सलमान पहले ही कर चुके हैं और इस वजह से सुरभि राणा को सुल्तानी अखाड़े का हिस्सा नहीं बनाया गया। एक टीम में श्रीसंत, दीपिका और दीपक ठाकुर शामिल हुए। जबकि दूसरी टीम में रोमिल चौधरी, करणवीर और सोमी खान।



इस टास्क में श्रीसंत की टीम की जीत हुई। ये बिग बॉस 12 का आखिरी सुल्तानी अखाड़े का टास्क था और इस टास्क में श्रीसंत की टीम ने रोमिल की टीम को हरा दिया और इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए करणवीर, दीपिका, दीपक, श्रीसंत, सोमी और रोमिल नॉमिनट हुए थे। जबकि सुरभि राणा बिल्कुल सुरक्षित रहीं और सोनी खान इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो गई।


बता दें कि बिग बॉस ने पिछले हफ्ते टिकट टू फिनाले टास्क दिया था, जिसमें टिकट टू फिनाले के तीन दावेदार हुए। तीनों दावेदारों के बीच एक साथ हुआ, जिसमें सुरभि राणा ने जीत हासिल की और सुरभि राणा बिग बॉस फिनाले में पहुंच गई हैं। अब घर के बाकी सदस्यों के बीच स्थित टू फिनाले की जंग जारी है। अगले रविवार तक लोगों को बिग बॉस 12 के विजेता का नाम पता चल जाएगा।

बिग बॉस 12: हार के द्वार पर खड़ा ये कंटेस्टेंट कह रहा है मैं जीतूंगा, पत्नी से किया है वादा


बिग बॉस 12 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। सुरभि को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। नॉमिनेट होने वाले सदस्य दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और सोमा खान हैं। इस हफ्ते दर्शकों को ड़बल एविक्शन देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि इस हफ्ते होने वाला बिग बॉस 12 का ये आखिरी एविक्शन हो, जिसके बाद घर में केवल फिनाले में पहुंचने वाले सदस्य ही बचेंगे।





लेकिन शुरुआत से ही बिग बॉस 12 के प्रबल दावेदार माने जा रहे रोमिल चौधरी अभी भी अपनी जिद पर कायम हैं और कह रहे हैं कि वही बिग बॉस 12 जीतेंगे। बिग बॉस फिलाने में पहुंचने की रेस तेज हो चुकी है। हर खिलाड़ी फिलाने में पहुंचना चाहता है। बीते सोमवार को हुए बीबी फायर ब्रिगेड टास्क में बिग बॉस द्वारा समय-समय पर हॉर्न बजाया गया और कंटेस्टेंट की आपसी सहमति के द्वारा किसी एक सदस्य की फोटो पर क्रॉस लगाया गया। इसके बाद उसकी फोटो जलकर नष्ट हो गई, जिस भी सदस्य को आपसी सहमति से चुना जाएगा, वो बेघर हो जाएगा।

इस टास्क में दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और सोमी खान नॉमिनेट हुये। नॉमिनेट सदस्यों में से किसी ना किसी को तो बाहर जाना ही होगा। लेकिन अभी बिग बॉस का खेल बाकी है।शुरुआत से ही रोमिल चौधरी बिग बॉस 12 जीतने के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। घर के जिन सदस्यों की रोमिल चौधरी अक्सर वाट लगाते हुए नजर आते थे। आज रोमिल चौधरी उनके सामने कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। रोमिल चौधरी को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में आगे निकलते हुए नजर आ रहे हैं।





ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बिग बॉस का फिनाले 30 दिसंबर को हो सकता है। ऐसा खुलासा घर के सदस्य रोमिल चौधरी ने किया है। बीते सोमवार को हुए बीबी फायर ब्रिगेड टास्क में सुरभि राणा टिकट टू फिनाले जीतने में कामयाब हुई। लेकिन घर से बाहर होने की दहलीज पर खड़े रोमिल चौधरी अभी भी बिग बॉस 12 जीतने की जिद पर अड़े हुए हैं। वो किसी भी प्रकार से बिग बॉस 12 के फिनाले में पहुंचना चाहते हैं। अब देखना होगा कि वो रोमिल चौधरी इस हफ्ते घर में रहते हैं या घर से बेघर हो जाते हैं।