Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Aruna Irani. إظهار كافة الرسائل

एक समय अरुणा ईरानी का हाथ पकड़ने में शर्माते थे अमिताभ, वजह जानकर होगी हैरानी

aruna irani

बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने काफी लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने लीड हीरोइन से लेकर मां और दादी का किरदार भी निभाया और उन्हें हर किरदार में दर्शकों ने पसंद किया. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं अरुणा ईरानी जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां-बहन से लेकर दादी के किरदार से काफी लोकप्रियता बटोरी.

aruna irani

अरुणा ईरानी का आज जन्मदिन है. अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अरुणा ईरानी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन हमारा परिवार बहुत गरीब था. अरुणा ईरानी ने बताया कि 1972 में मेरी फिल्म बॉम्बे टू गोवा हिट हुई. इसके बाद कारवां भी हिट हो गई.

aruna irani

लेकिन फिर मेरे पास कोई फिल्म नहीं आई. अरुणा ईरानी को अपने द्वारा निभाया गया फिल्म बेटा में अनिल कपूर की मां का किरदार सबसे अच्छा लगता है. उन्होंने इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड मिले.

aruna irani

अरुणा ईरानी ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताया कि शुरुआती दिनों में जब अमिताभ संघर्ष कर रहे थे तो महमूद ने उन्हें अपने घर पर आसरा दिया था. उन्होंने बताया कि फिल्म मुंबई टू गोवा के दौरान मेरा और महमूद का रोमांस चल रहा था. इसीलिए अमिताभ मेरा हाथ पकड़ने में बहुत शर्माते थे.

350 से ज्यादा फिल्में करने वाली अरुणा ईरानी का ऐसा रहा फिल्मी करियर, लिया था कभी मां ना बनने का फैसला

बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अरुणा ईरानी का आज 68 वां जन्मदिन है. 3 मई 1952 को मुंबई में जन्मी अरुणा ईरानी ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की, जिसमें मराठी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़ फिल्में शामिल है. वह कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी है.

aruna irani

अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अरुणा ईरानी का नाम एक समय अभिनेता महमूद के साथ जुड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही थी. ऐसी भी खबरें आई थी कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि उन्होंने कभी खुद इस बात को स्वीकार नहीं किया.

aruna irani

बता दें कि अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र में डायरेक्टर कुक्कू कोहली के साथ शादी कर ली. शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी मां ना बनने का फैसला किया. बता दें कि अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी करियर में मुंबई टू गोवा, नया जमाना, औलाद, उपकार, गरम मसाला, मूवी, लव स्टोरी जैसी कई फिल्मों में काम किया.

aruna irani

कुक्कू कोहली पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. अरुणा ईरानी को यह बात पता थी. अरुणा ईरानी ने 1960 में शादी कर ली और फिर कभी मां ना बनने का फैसला किया.

शादीशुदा डायरेक्टर से की थी अरुणा ईरानी ने शादी, लिया था जिंदगी भर मां ना बनने का फैसला

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रही है. अरुणा ईरानी ने हिंदी, मराठी, गुजराती आदि भाषाओं की लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अरुणा ईरानी ने फिल्म गंगा जमुना में बतौर बाल कलाकार काम किया था, जो 1961 में रिलीज हुई थी.

aruna irani

अरुणा ईरानी को फिल्म पेट प्यार और पाप के लिए बेस्ट फिल्म फेयर सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. अरुणा ईरानी ने अस्सी-नब्बे के दशक की ज्यादातर फिल्मों में मां के किरदार निभाए. फिल्म बेटा में उनके द्वारा निभाया गया किरदार बहुत ज्यादा पसंद किया गया. अरुणा हैरानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी.

aruna irani

उनका अभिनेता महमूद के साथ भी नाम जुड़ा था. ऐसी भी खबरें आई थी कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि अरुणा ईरानी ने इन सब बातों को नकार दिया. उन्होंने कहा था कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. इससे ज्यादा कुछ नहीं और हमने कभी शादी भी नहीं की.

aruna irani

बता दें कि अरुणा ने 40 साल की उम्र में शादी की. अरुणा ईरानी ने डायरेक्टर कुक्कू कोहली के साथ शादी की. कुक्कू कोहली पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. अरुणा ईरानी को यह बात पता थी. अरुणा ईरानी ने 1960 में शादी कर ली और कभी मां ना बनने का फैसला किया.

अरुणा ईरानी डरती थीं इस बॉलीवुड एक्टर से, सोचती थीं साथ गईं तो हो जाएगा रेप

बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अरुणा ईरानी का आज का 68 वां जन्मदिन है. अरुणा ईरानी बॉलीवुड के एक अभिनेता से बहुत डरती थी. फिल्मों में अभिनेता के साथ सीन देकर उनके दिल में इतना डर बैठ गया था कि उन्हें लगता था कि अगर वह उनके साथ रही तो उनका रेप हो जाएगा. वह अभिनेता थे प्राण साहब

aruna irani

अरुणा ईरानी ने कपिल शर्मा के शो पर खुद इस बात का खुलासा किया था. अरुणा ईरानी ने बताया था कि जब वह नई थी तो उस समय उन्हें प्राण साहब से डर लगता था. क्योंकि वह विलेन के रोल करके फेमस हुए थे. अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें शूटिंग के लिए हांगकांग जाना था. वह पहले तो डर गई. फिर उनसे कहा गया कि अगर वह हांगकांग नहीं जाएगी तो उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया जाएगा. इसीलिए वो राजी हो गई.

aruna irani

फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही निर्माताओं ने अरुणा ईरानी को प्राण साहब के साथ भारत वापस भेज दिया. अरुणा ईरानी उस समय बहुत घबरा गई. उन्हें प्राण साहब से डर लगता था. दोनों जब एक होटल में रुके और प्राण साहब ने उनके कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें लगा कि आज तो उनका रेप हो जाएगा.

aruna irani

अरुणा ईरानी बिल्कुल गलत सोच रही थी. प्राण साहब ने दरवाजा खोल कर उन्हें उनके कमरे में भेजा और वह खुद अपने कमरे में चले गए. इसके बाद अरुणा ईरानी को अहसास हुआ कि प्राण साहब असल जिंदगी में बहुत अच्छे इंसान हैं. इस घटना के बाद अरुणा ईरानी कमरे में बहुत रोई थी.

महमूद से था अरुणा ईरानी का अफेयर, 40 की उम्र में इस डायरेक्टर से कर ली शादी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी को तो सब जानते ही होंगे जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हालांकि ज्यादातर फिल्मों में वह सपोर्टिंग किरदार में नजर आई. अरुणा ईरानी ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन डांस भी किया.

aruna irani

अरुणा ईरानी फिल्म गंगा जमुना में बतौर बाल कलाकार काम किया था. इसके बाद उनकी अनपढ़, जहांनारा, परोपकार, आया सावन झूम के जैसी फिल्में रिलीज हुई. पढ़ाई रानी अरुणा ईरानी की हिट फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. अरुणा ईरानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही.

aruna irani

अरुणा ईरानी का अभिनेता महमूद के साथ नाम जुड़ा था. यह दोनों इतने अच्छे दोस्त थे कि ऐसी भी खबरें आने लगी थी कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि कभी उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने बस इतना ही कहा कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन हमने कभी शादी नहीं की.

aruna irani

बता दें कि अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र में मशहूर डायरेक्टर कुक्कू कोहली के साथ शादी कर ली. अरुणा ईरानी ने शादी के बाद कभी मां ना बनने का फैसला किया. अरुणा ईरानी आखिरी बार सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नजर आई थी.

अरुणा ईरानी अब क्यों नहीं करती फिल्मों में काम, खोला बड़ा राज

जानी-मानी अभिनेत्री अरुणा ईरानी को आखिरी बार टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में देखा गया था. इस सीरियल में उन्होंने दादी का किरदार निभाया. अरुणा ईरानी ने इस शो के लिए इसलिए हां कहां क्योंकि वह वास्तविक जिंदगी में ऐसी ही है. वह असल जिंदगी में खुश मिजाज रहना पसंद करती हैं.

aruna irani

अरुणा ईरानी ने कहा कि टीवी की दुनिया में बहुत कुछ इंप्रूव हो गया है. अब बड़े स्तर पर धारावाहिक बनने लगे हैं. अरुणा ईरानी ने बताया कि उनका ज्यादातर समय उनके डॉगी के साथ बितता है, जिसे वह अपने बच्चे की तरह प्यार करती हैं. अरुणा ईरानी काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं है.

aruna irani

इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों में वैसे रोल नहीं मिल रहे थे. उन्होंने कई सालों पहले ही फिल्मों में रोल लेने बंद कर दिए थे. उन्होंने कहा कि अब फिल्मों में हीरो लोग बाप और भाई के किरदार में आ गए हैं तो उन्हें वैसी ही हीरोइन स्टैंप चाहिए जो कभी हीरोइन भी रह चुकी हैं तो हमारा नंबर वहां आता ही नहीं.

aruna irani

अरुणा ईरानी ने कहा कि वहां काम नहीं है. लेकिन टीवी पर हमें अभी बहुत अच्छे किरदार मिल जाते हैं, जोआराम से निभाया जाता है और जो दर्शकों को भी पसंद आते हैं. इसीलिए मैं टीवी में पर काम करते रहना चाहती हूं.