बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने काफी लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने लीड हीरोइन से लेकर मां और दादी का किरदार भी निभाया और उन्हें हर किरदार में दर्शकों ने पसंद किया. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं अरुणा ईरानी जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां-बहन से लेकर दादी के किरदार से काफी लोकप्रियता बटोरी.
अरुणा ईरानी का आज जन्मदिन है. अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अरुणा ईरानी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन हमारा परिवार बहुत गरीब था. अरुणा ईरानी ने बताया कि 1972 में मेरी फिल्म बॉम्बे टू गोवा हिट हुई. इसके बाद कारवां भी हिट हो गई.
लेकिन फिर मेरे पास कोई फिल्म नहीं आई. अरुणा ईरानी को अपने द्वारा निभाया गया फिल्म बेटा में अनिल कपूर की मां का किरदार सबसे अच्छा लगता है. उन्होंने इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड मिले.
अरुणा ईरानी ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताया कि शुरुआती दिनों में जब अमिताभ संघर्ष कर रहे थे तो महमूद ने उन्हें अपने घर पर आसरा दिया था. उन्होंने बताया कि फिल्म मुंबई टू गोवा के दौरान मेरा और महमूद का रोमांस चल रहा था. इसीलिए अमिताभ मेरा हाथ पकड़ने में बहुत शर्माते थे.