Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Anupam Kher. Show all posts

शादीशुदा किरण के प्यार में ऐसे पड़े थे अनुपम खेर, पत्नी को तलाक देकर की थी दूसरी शादी

बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसे कलाकार हैं जो साइड रोल में भी हीरो हीरोइन पर भारी पड़ जाते हैं. अनुपम खेर भी उनमें से एक है. अनुपम खेर का 7 मार्च को जन्मदिन होता है. अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है.


बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि अनुपम खेर की दो शादियां हुई. उनकी पहली शादी मधुमालती से हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अनुपम खेर ने 1985 में किरण खेर से शादी कर ली. अनुपम और किरण की पहली मुलाकात एक थिएटर में हुई थी. दोनों साथ में काम करते रहे और फिर दोस्त बन गए.


लेकिन किरण फिल्मों में काम की तलाश में 1980 में मुंबई आ गई. इस दौरान उनको गौतम बेरी से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. लेकिन कुछ साल बाद किरण खेर को अपने शादीशुदा जीवन में कमी महसूस होने लगी. दूसरी तरफ अनुपम खेर भी शादी कर चुके थे. लेकिन फिर कोलकाता में दोनों ने एक प्ले में एक साथ काम किया.


इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार का एहसास हुआ. अनुपम खेर ने किरण खेर को प्रपोज किया. अनुपम खेर और किरण खेर एक दूसरे से मिलने लगे. फिर दोनों ने अपने-अपने पार्टनर को तलाक दे दिया और 1985 में एक दूसरे से शादी कर ली. अनुपम ने किरण के बेटे सिकंदर को अपनाकर उन्हें अपना नाम दिया.

लीड रोल किए बिना तीन दशक से बॉलीवुड पर चल रहा है अनुपम खेर का राज, जाने उनसे जुड़ी बातें

अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री से तीन दशक से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 1984 से में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अनुपम खेर के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगे थे. इसीलिए वह कभी हीरो के तौर पर फिल्मों में नजर नहीं आए. लेकिन साइड रोल में उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी. अनुपम खेर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. 7 मार्च को अनुपम खेर का जन्मदिन होता है.


अनुपम खेर ने अपनी फिल्मों में ज्यादातर गंभीर किरदार निभाए. कई बार वह फिल्मों में कॉमेडी करते हुए भी नजर आए. अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.


अनुपम खेर को उनकी डेब्यू फिल्म सारांश के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था. अनुपम खेर ने बेंड इट लाइक बेकहम, ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज और द अदर इंड ऑफ द लाइन जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में भी काम किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई.


अनुपम खेर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी भी बहुत ज्यादा दिलचस्प रही जिसके बारे में सब जानते हैं. अनुपम और किरण खेर की खुद की कोई औलाद नहीं है. सिकंदर खेर किरण खेर की पहली शादी से हुए.

अनुपम खेर ने शेयर की 34 साल पुरानी शादी की फोटो, बोले- जैसे कल की ही बात हो


अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार है. अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 34 साल से ज्यादा हो चुके हैं. आज भी दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. अनुपम खेर ने कुछ समय पहले अपनी शादी की सालगिरह पर एक फोटो ट्वीट की थी, जो उनकी शादी की है.


इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- डियर किरण 34 वीं सालगिरह की मुबारकबाद, बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ में तय किया है हमने. 34 साल गुजर गए लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो. अनुपम और किरण की पहली मुलाकात एक थिएटर में हुई थी. दोनों थिएटर में एक्टिंग करते थे. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए.


फिर किरण खेर 1980 में फिल्मों में काम के लिए मुंबई आ गई. इस दौरान किरण को बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और उन्होंने शादी भी कर ली. किरण का एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर खेर है .लेकिन शादी के कुछ सालों बाद किरण खेर और गौतम के बीच विवाद होने लगे.


अनुपम खेर ने भी शादी कर ली. लेकिन किरण खेर और अनुपम खेर अपने शादीशुदा जीवन में खुश नहीं थे. किरण खेर और अनुपम खेर ने कोलकाता में एक प्ले में एक साथ काम किया.


इसके बाद दोनों को प्यार का एहसास हुआ और फिर अनुपम खेर ने किरण को प्रपोज कर दिया. इसके बाद दोनों ने अपने पार्टनर को तलाक दे दिया और 1985 में शादी कर ली.