Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Anil Kapoor. إظهار كافة الرسائل

33 साल बाद फिर से पर्दे पर होने वाली है मिस्टर इंडिया की वापसी, सलमान के इस निर्देशक ने किया ऐलान

90 के दशक में फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन अब ऐसी खबर मिली है कि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मिस्टर इंडिया देखने को मिलेगी. मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म की ट्रिलॉजी बनाने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म G5 पर प्रसारित होगी. उन्होंने इसके लिए जी स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया- जी स्टूडियोज के साथ मिस्टर इंडिया पर काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. लोगों द्वारा पसंद किए गए प्रतिष्ठित किरदार को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कास्टिंग शुरू हो जाएगी.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

बता दें कि यह पिछली फ़िल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी बल्कि इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के किरदार को नए सिरे से गढ़ा जाएगा. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. ऐसी चर्चा भी हो रही है कि इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार के लिए रणवीर सिंह और श्रीदेवी वाले किरदार के लिए कैटरीना कैफ को कास्ट दिया जा सकता है.


हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म लोगों को आज भी अच्छी लगती है.

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर चाचा अनिल कपूर ने किया बड़ा खुलासा, कही यह बात

बॉलीवुड गलियारों से मलाइका और अर्जुन के अफेयर की खबरें आती रहती हैं. कई बार इन दोनों की शादी करने की खबरें आ चुकी हैं. मलाइका और अर्जुन अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं. हाल ही में मलाइका और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर उनके चाचा यानी अनिल कपूर ने बात की. उन्होंने बताया कि इन दोनों के रिश्ते पर कपूर फैमिली का क्या रिएक्शन था.

Uncle-Anil-Kapoor-had-disclosed-on-Malaika-Arora-Arjun-Kapoor-relationship

दरअसल अनिल कपूर ने मलाइका और अर्जुन के रिश्ते पर काफी पहले रिएक्शन दिया था. जब वह नेहा कपूर के चैट शो नो फिल्टर नेहा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. अनिल कपूर से पूछा गया कि मलाइका और अर्जुन के रिश्ते पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा- जो भी अर्जुन को खुशी दे, हम उस में खुश हैं.

Uncle-Anil-Kapoor-had-disclosed-on-Malaika-Arora-Arjun-Kapoor-relationship

अनिल कपूर ने कहा- यह बहुत निजी मामला है. मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. लेकिन हम एक फैमिली है. अर्जुन को जो भी चीज खुशी देगी, हम उसमें उसके साथ हैं. हम उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Uncle-Anil-Kapoor-had-disclosed-on-Malaika-Arora-Arjun-Kapoor-relationship

इस दौरान अनिल कपूर से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था- यह दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. उन्हें साथ में और वक्त बिताना चाहिए. मलाइका और अर्जुन से जब भी शादी को लेकर सवाल किया जाता है तो दोनों इससे इनकार कर देते हैं. दोनों का कहना है कि अभी वह फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहे.

अनिल कपूर का बड़ा बयान, बोले- मुझे भगवान ने अच्छा चेहरा नहीं दिया, मैंने मेहनत से खुद को बनाया


बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में है.

anil kapoor

अनिल कपूर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया जिसकी वजह से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. अनिल कपूर ने कहा कि मुझे शुरुआती करियर में ही यह पता चल गया था कि दूसरों की तरह उन्हें उनके लुक की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिलेगा. इसी वजह से उन्होंने अपनी कला पर मेहनत करने का निर्णय किया.

anil kapoor

अनिल कपूर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. लोग आज उनकी फुर्ती और लुक की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं. लेकिन शुरुआती करियर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.

anil kapoor

अनिल कपूर ने बताया कि शुरुआती करियर में लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हें ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे मजा आता था. मैं किसी की बात पर ध्यान नहीं देता था कि लोग क्या कहते हैं. मुझे यही लगता था कि भगवान ने मुझे अच्छा चेहरा, शरीर या व्यक्तित्व नहीं दिया है. इसीलिए मुझे मेहनत करके ही काम मिलेगा. मैं लगातार मेहनत करता रहा.