Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts

Smita Patil: आखिर क्यों 'आज रपट जाएं' के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं .

Smita Patil

तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।

…तो इस वजह से रोई थी स्मिता

'नमक हलाल' फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।

Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।

स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी पर लिखने वाली हैं यह लेखिका, बोली- खटकती है रेखा के सिंदूर की 'रेखा'


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी अदाकारी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. रेखा का असली नाम भानुरेखा है. रेखा ने अपना करियर तमिल फिल्मों से शुरू किया. लेकिन देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्री बन गई. रेखा ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

rekha  amitabh

रेखा का फिल्मी करियर तो बहुत सफल रहा. लेकिन असल जिंदगी में वह काफी विवादों में घिरी रही. रेखा की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी. दोनों शादी के बाद मुंबई वापस आए तो रेखा की सास ने उन्हें घर से बाहर धक्का देते हुए उन्हें मारने के लिए अपने पैरों से चप्पल निकाल ली थी, जिसकी वजह से दोनों का तलाक हो गया.

rekha  amitabh

इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार की खबरें आने लगी. रेखा तलाक के बाद भी अपने मांग में सिंदूर लगाती है और अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है. अब हाल ही में यह पता चला है कि प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम प्रसंग पर एक किताब लिखने वाली हैं.

rekha  amitabh

ममता कालिया ने कहा कि जब भी मैं रेखा की मांग में सिंदूर की रेखा देखती हूं तो वह मुझे खटकती है. दो लोगों के बीच का रिश्ता शादी के बाद भी कहीं ना कहीं महसूस होता है. तब जबकि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते. यह बात मुझे अंदर ही अंदर आंदोलित करती है कि मैं उनके बारे में कुछ लिखूं.

इन सात पुरुषों के साथ जुड़ चुका है बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम

photo-gallery-actress-rekha-affairs-with-these-stars

रेखा बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा. रेखा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. वह दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. रेखा के जन्म के समय ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनके ग्रह नक्षत्र ऐसे हैं कि उन्हें कभी विवाहित जीवन का सुख प्राप्त नहीं होगा.

rekha

रेखा के पिता ने उनकी मां से कभी शादी नहीं की थी. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी और उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा जिनमें नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल है.

rekha

हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. रेखा अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में अकेले ही रहती हैं. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमई मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने अभिनेता विनोद मेहरा के साथ शादी की थी. लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.

rekha

इसी वजह से विनोद मेहरा ने रेखा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. रेखा ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. रेखा और अमिताभ बच्चन की वजह से जया और अमिताभ के रिश्ते में भी दरार आ गई थी.

रेखा और जया में से कौन है ज्यादा अमीर, जाने दोनों की कुल संपत्ति

Rekha, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan,

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें रेखा और जया बच्चन का नाम जरूर शामिल होता है. दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रेखा और जया में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है. आइए जानते हैं.

jaya bachchan rekha

रेखा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है जो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वह रियलिटी शोस, इवें ट में भी हिस्सा लेती हैं इसके लिए रेखा काफी मोटी फीस भी होती है.

jaya bachchan rekha

रेखा ने अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. रेखा का मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सुंदर सा बंगला है. रेखा को महंगी डिजाइनर साड़ियां और गोल्ड ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है.

jaya bachchan rekha

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है. जया के पास 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन की फ्रांस, पुणे, भोपाल और अहमदाबाद में भी प्रॉपर्टी है. उनके पास करोड़ों रुपए की ज्वैलरी है.

इस लड़की के लिए अमिताभ ने रेखा को मारा था थप्पड़, जानकर होगी हैरानी

अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे तो जग जाहिर है. इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को काफी अच्छी लगी. लेकिन एक बार एक लड़की की वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया था.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात का जिक्र रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताब रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है. लेकिन यह बात रेखा ने कभी स्वीकार नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में अमिताभ और रेखा के बीच नज़दीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से उनकी पत्नी जया बच्चन की जिंदगी काफी मुश्किलों से भर गई. लेकिन अमिताभ और रेखा ने किसी की परवाह नहीं की.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था. इस फिल्म के गाने में नेली नामक डांसर ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया था. इसके बाद अमिताभ और डांसर के अफेयर के चर्चे अखबारों में छपने लगे. लेकिन रेखा इन खबरों से परेशान हो गई और एक दिन फिल्म लावारिस के सेट पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन से सफाई मांगी.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत बहस हुई और रेखा को अमिताभ बच्चन ने थप्पड़ मार दिया. इससे रेखा गुस्सा हो गई और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन यश चोपड़ा समझ गए कि रेखा ने यह फैसला गुस्से में लिया. बाद में उन्होंने रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इस फिल्म के लिए राजी कर लिया. इसके बाद दोनों कभी एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आए.

रेखा या जया नहीं बल्कि यह लड़की थी अमिताभ बच्चन का पहला प्यार, करना चाहते थे शादी


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लाखों-करोड़ों फैन हैं. बहुत से सितारे अमिताभ बच्चन को अपना गुरु भी मानते हैं. अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े कई रोमांचक किस्से हैं. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. लेकिन एक समय दोनों की शादी टूटने की कगार पर थी.

rekha-on-affair-with-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-amitabh-birthday-special-maharastriyan-girl-affair-

अमिताभ बच्चन का नाम रेखा के साथ जोड़ा गया. इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और अफेयर की खबरें आने लगी. एक इंटरव्यू में रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के अफेयर को लेकर कुछ कहा था जो जया बच्चन को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. यह कहा जाता है कि इसी वजह से जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ काम ना करने के लिए कह दिया था.

rekha-on-affair-with-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-amitabh-birthday-special-maharastriyan-girl-affair-

रेखा और अमिताभ बच्चन के शादी की खबरें भी आने लगी थी. उस समय यह भी खबरें आई थी कि रेखा अमिताभ बच्चन के बच्चे की मां बनने वाली थी. लेकिन यह खबरें अफवाह निकली. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रेखा या जया बच्चन अमिताभ बच्चन का पहला प्यार नहीं थी.

rekha-on-affair-with-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-amitabh-birthday-special-maharastriyan-girl-affair-

अमिताभ बच्चन सबसे पहले एक महाराष्ट्रीयन लड़की के प्यार में पड़े थे और वह उनसे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन किसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी और आखिरकार अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी कर ली.

जया बच्चन ने रेखा को डिनर के लिए बुलाया और जाते वक्त कही ऐसी बात कि सब कुछ बदल गया

अमिताभ बच्चन की पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन ने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया. अब वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म गुड्डी में एक साथ काम किया था. इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.

jaya bachchan rekha

1973 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन फिल्म दो अंजाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इन दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबर के बारे में जया बच्चन को भी पता चल गया.

rekha

इस वजह से 1 दिन रेखा को जया बच्चन ने डिनर के लिए बुलाया. जब रेखा अमिताभ बच्चन के घर गई तो उन्हें पता चला कि अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में कहीं बाहर गए हैं. रेखा का जया बच्चन ने बहुत अच्छे से स्वागत किया. उनकी खातिरदारी की. दोनों ने इस दौरान कई तरह की बातें की.

rekha

लेकिन जब रेखा घर से लौट रही थी तब जया ने उन्हें एक ऐसी बात कही जिससे सब कुछ बदल गया. जया ने रेखा से कहा- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोडूंगी. इस बारे में जब अमिताभ बच्चन को पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.