Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts

आलिया की बहन को पीटता था उसका बॅायफ्रेंड, एक दिन तो सर्जरी कराने पहुंची थी अस्पताल ! घबरा गए थे पिता महेश

_pooja-bhatt-instagram

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) ने 17 साल की उम्र में बॅालीवुड में डेब्यू किया। फिल्म 'डैडी' से उन्होंने कॅरियर की शुरुआत की। इसके एक्ट्रेस ने 'दिल है कि मानता नहीं' ( dil hai ki manta nahi ), 'सड़क' ( sadak ), 'सर' ( sir ), नाराज' ( naraaz ), 'चाहत' ( chahat ) और 'बॉर्डर' ( border ) जैसी कई हिट फिल्में दी। प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी ने उनके कदम चूमे, लेकिन पर्सनल लाइफ ने एक्ट्रेस को बर्बाद कर दिया था। शायद यही वजह थी कि उनके कॅरियर ने भी उस दौरान एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। आइए जानते हैं पूजा की पूरी कहानी।

pooja-bhatt-7591.jpg

मनीष संग 11 साल बाद हुआ तलाक
पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा (Manish Makhija) से शादी थी की। मनीष पूजा के डायरेक्शन द्वारा बनी गई फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। यह प्यार शूटिंग के दौरान पनपा। लेकिन लेकिन 2014 में यह रिश्ता टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा की शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना रहे थे। ऐसे में पूजा 11 साल तक शादीशुदा लाइफ जीने के बाद मनीष से अलग हो गईं। इसके बाद उनकी जिंदगी में रणवीर शौरी आए।

ranvie_pooja.jpg

रणवीर शौरी ने की थी मारपीट

पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को डेट करने लगीं। पूजा-रणवीर ‘जिस्म’ फिल्म के दौरान एक दूसरे के करीब आए। दोनों लंबे वक्त तक लिवइन में रहे। हालांकि यह बात भट्ट परिवार को मंजूर नहीं थी। रणवीर हद से ज्यादा शराब पीते थे। इस कारण बहुत बार दोनों में झगड़े होते। लेकिन हद पार तब हुई जब रणवीर शौरी अपना आपा खो बैठे और पूजा की पिटाई तक कर दी। इस कारण पूजा को सर्जरी तक करवानी पड़ गई। इसके बाद पूजा ने रणवीर शौरी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

69055177.jpg

पिता महेश भट्ट ने छुड़वाई शराब की लत

रिश्ता खत्म होने का पूजा पर इतना गलत असर पड़ा कि वह खुद भी शराब के लत में डूबती चली गईं। एक पुराने इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें शराब छोड़ने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने बताया था कि उनके पापा महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के सपोर्ट की वजह से उन्हें शराब की लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ था। महेश ने कहा तब पूजा से कहा था,'अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं।'

Kareena-Sharmila से लेकर Alia-Neetu तक, सास-बहू नहीं लगती है मां-बेटी की जोड़ी

saas-bahu_jodi_of_kareena-sharmila_to_alia-neetu

BackToBollywood: हमारे समाज में सास-बहू के रिश्ते को लोग बहुत ही अलग नजरिए से देखते हैं. जब भी इस रिश्ते की बात आती है सास के मुंह पर बहू की बुराइयां और बहू के मुंह पर सास की बुराइयां होती हैं, लेकिन फिर भी दोनों साथ ही रहती हैं. ऐसे में ज्यादा तर लोगों के मन में ये बात भी जरूर आती है कि सेलेब्स सास-बहू का रिश्ता कैसा होता है.

वो दोनों भी आसपस में खूब लड़ती होंगी. एक दूसरे की जमकर बुराइयां करती होंगी, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं कि हर सास-बहू का रिश्ता ऐसा ही हो. कई सास-बहू मां-बेटी के रिश्तों से भी बंधी होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की सास-बहू की जोड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिनको आप देखते ही मां-बेटी समझ बैठेंगे.

kareena_kapoor_khan_sharmila_tagore.jpg

करीना कपूर खान और शर्मीला टैगोर (Kareena Kapoor Khan Sharmila Tagore)

शर्मीला टैगोर और उनकी बहू करीना कपूर खान के बीच बहुत ही अच्छी और स्ट्रॉंन्ग बॉन्डिंग देखने को मिलती है. बताया जाता है कि करीना अपने पति सैफ की तरह ही शर्मीला को अम्मी कहती हैं और अपनी बातों को उनके साथ अपनी मां समझ कर साझा भी करती हैं.

aishwarya_rai_bachchan_jaya_bachchan.jpg

ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Jaya Bachchan)

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच एक भी बेहद प्यार और अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है. दोनों को कई इवेंट्स और फंक्शन्स में साथ ही देता जाता है. बताआ जाता है कि जया किसी भी ईवेंट में बिना ऐश्वर्या के नहीं जाती हैं.

genelia_dsouza_vaishali_dekhmukh.jpg

जेनेलिया डिसूजा और वैशाली देशमुख (Genelia D'Souza Vaishali Deshmukh)

जेनेलिया डिसूजा की सास वैशाली देशमुख का रिश्ता देखने से सास-बहू का लगता ही नहीं. दोनों साथ में अक्सर ही मस्ती मजाक करती नजर आती हैं. जेनेलिया की सास वैशाली उनके लिए मां की तरह ही हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में उन्हें काफी सपोर्ट किया और ससुराल में कभी उन्हें अकेलेपन का एहसास नहीं होने दिया.

alia_bhatt_neetu_kapoor.jpg

आलिया भट्ट और नीतू कपूर (Alia Bhatt Neetu Kapoor)

हाल ही में कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट को लेकर तो उनकी सास नीतू कपूर कई बार तारीफ कर चुकी हैं. दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ में कई घर के फंक्श्नस और पार्टीस में भी नजर आ चुकी हैं.

sonam_kapoor_priya_ahuja.jpg

सोनम कपूर और प्रिया अहूजा (Sonam Kapoor Priya Ahuja)

वैसे तो सोनम अपनी सास के साथ कम ही नजर आती हैं, लेकिन बताया जाता है कि प्रिया अहूजा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होकर भी अपनी बहू को पूरा सपोर्ट करती हैं

Alia Bhatt की बेटी राहा कपूर फिल्मी दुनिया में नहीं रखेंगी कदम, बताया अपनी बेटी का करियर प्लान


ranbir_alia__daughter

Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है। आलिया ने मां बनने पर अपनी खुशीयां कई बार जाहिर कर चुकी है। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

आलिया ने अभी से बेटी के करियर की प्लानिंग कर ली है

दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान फिल्म के अलावा आलिया ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी भी कई बातें शेयर कीं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी राहा के करियर प्लान का खुलासा भी किया है। वैसे तो आलिया की बेटी ‘राहा’ अभी सिर्फ आठ महीने की हैं। लेकिन आलिया ने अभी से उनके करियर की प्लानिंग कर ली है।

आलिया ने बेटी के करियर पर की बात

यूं तो स्टार्स के बच्चे अक्सर फिल्मी दुनिया में ही एंट्री लेते हैं। मगर, राहा के लिए आलिया का कुछ अलग ही प्लान है। खुद उन्होंने इसका जिक्र किया है। आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी बेटी साइंटिस्ट बनेगी। आलिया भट्ट ने एक बातचीत के दौरान यह कहा है।

जानिए आलिया ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “मैं उससे कहती हूं, तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी।” आलिया शादी और मां बनने के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं। कई मीडिया इंटरव्यू में वह कह चुकी हैं कि उनकी प्राथमिकता अब परिवार और उनकी बेटी है। हालांकि, वह फिल्मी दुनिया छोड़ेंगी नहीं, लेकिन अब प्राथमिकताएं बदल गई हैं।

बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया की पहली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया-रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है।


आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर किसकी तरह दिखती हैं, रणबीर कपूर ने किया खुलासा

Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor

Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor: 14 अप्रेल को एक-दूजे से शादी करके हमेशा के लिए दो से एक हो गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बारें में जानने के लिए हर कोई बेकरार होता है। 6 नवंबर को जन्मी राहा कपूर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। 

जब से रणबीर-आलिया की बेटी राहा का जन्म हुआ है तब से पूरी लाइमलाइट राहा कपूर पर ही फोकस हो गई है। किसकी तरह दिखती है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर? इस सवाल पर रणबीर का जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, 8 मार्च को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) रिलीज हो रही है। 

ऐसे में फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणबीर हर पूरी कोशिश कर रहें हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान रणबीर जब कपिल शर्मा के मोस्ट वॉच्ड शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गए। कपिन शर्मा ने इस दौरान रणबीर से पूछा की आखिर उनकी क्यूट बेटी राहा कपूर किसकी तरह दिखती हैं तो इस बात पर इतराते हुए रणबीर ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आपकी हंसी भी छूट जाएगी।


टीवी कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (The Kapil Sharma Show) में जब कपिल (Kapil Sharma) ने रणबीर कपूर से पूछा कि उनकी बेटी राहा का चेहरा उनसे ज्यादा मिलता है या फिर वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर गई है। इस पर रणबीर ने ऐसा जवाब दिया कि वहां पर मौजीद सभी लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। साथ ही रणबीर ने खुलासा किया कि उन्हें एक बात का डर सता रहा है कि शेविंग करवा ली तो क्या राहा उन्हें पहचानेगी?

पिता बनने के बाद पहली बार रणबीर किसी टीवी शो पर अपनी फिल्म (TJMM) का प्रमोशन करते दिखेंगे। रणबीर कपूर इस समय अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के सिलसिले में वह 'द कपिल शर्मा शो' (Comedy Nights With Kapil) में भी गए। इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्ना ने जब रणबीर से पूछा कि क्या उनके परिवार या फिर पड़ोस में ऐसा कोई है जो पूछता हो कि राहा किस पर गई है? आलिया पर या रणबीर पर। इस सवाल के जवाब में (Ranbir Kapoor) ने कहा कि वो दोनों खुद ही कन्फ्यूज हैं कि राहा कपूर (Raha Kapoor) किस पर गई है। रणबीर कपूर ने कहा, 'हम खुद कनफ्यूज हैं क्योंकि कभी कभी उसका चेहरा मेरे जैसा दिखता है। कभी आलिया के जैसा दिखता है। पर अच्छी बात ये है कि हम दोनों के जैसे ही दिखता है।'


रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है। इसके बाद रणबीर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आएंगे। जिसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है। रणबीर ने कहा कि उन्हें कभी-कभी डर लगता है कि दाढ़ी में उन्हें देखकर बेटी राहा पहचानेगी भी या नहीं। रणबीर ने कहा, 'मैंने यह दाढ़ी एक फिल्म के लिए बढ़ाई है। 

जबसे मेरी बेटी राहा पैदा हुई है, उसने मुझे इसी लुक में देखा है। मुझे इस बात का डर नहीं है कि मेरी दाढ़ी उसे चुभेगी। बल्कि इस बात का डर है कि जब मैं शेव कर लूंगा तो वह मुझे पहचानेगी या नहीं। उसकी आदत है कि वह मेरी आंखों में देखते हुए हंसती रहती है। 

मुझे लगता है कि उसने मेरी आंखों के अलावा कुछ नहीं देखा है तो शायद उसे आदत हो जाएगी मुझे क्लीन शेव में देखने की। लेकिन अगर उसने मुझे नहीं पहचाना तो मेरा दिल टूट जाएगा।' बहराल, 8 मार्च को फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते नजर आएंगे।


Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने पैपराजी को दिखाई Raha की पहली झलक, बेटी की तस्वीरें क्लिक नहीं करने का किया अनुरोध

alia_bhatt_ranbir_kapoor_baby

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, जो पिछले साल नवंबर में एक बेटी के माता-पिता बने हैं, ने रविवार को पैपराजी के लिए एक स्पेशल गेट-टुगेदर का आयोजन किया। इस गेट-टुगेदर में अभिनेता और अभिनेत्री ने पैपराजी से उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं खींचने और किसी साइट पर पोस्ट नहीं करने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं रणबीर ने पैपराजी को उनकी बेटी राहा कपूर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी दिखाई। बता दें, रणबीर-आलिया के साथ राहा की दादी नीतू कपूर भी इस गेट-टुगेदर में मौजूद थीं।

पैपराजी को खिलाई चाट

रणबीर और आलिया द्वारा आयोजित की गई इस छोटी सी गेट-टुगेदर में पैपराजी के लिए स्ट्रीट फ़ूड का बंदोबस्त भी किया गया था। गेट-टुगेदर खत्म होने के बाद अभिनेता, अभिनेत्री और नीतू कपूर ने पैपराजी के लिए साथ में तस्वीरें भी क्लिक करवाई। इस दौरान की रणबीर और उनकी माँ के बीच थोड़ी बहस भी हुई। दरअसल, नीतू पैपराजी को तस्वीरें खींचने के लिए लाइट एडजस्ट करने के निर्देश दे रही थीं, जिससे अभिनेता थोड़े परेशान हो जाते हैं। फिर रणबीर अपनी उतरी शकल के साथ माँ को समझाते नजर आए। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोगों को पसंद नहीं आया रणबीर-आलिया का फैसला
रणबीर और आलिया अपनी बेटी की सार्वजनिक उपस्थिति को लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। दोनों ने फैसला किया है कि उनकी बेटी राहा की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से न क्लिक और न ही दिखाई जाएगी। दोनों के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहाँ उनके फैंस और चाहनेवाले इस फैसले से खुश नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स का कहना है कि उन्हें रणबीर-आलिया की बेटी के चेहरे में कोई दिलचस्पी नहीं है। कई यूजर्स ने इस मामले में करीना कपूर खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस स्थिति को अच्छे से संभाला है।

डिलीवरी के बाद Alia Bhat को देख फैंस हुए हैरान, स्लिम शरीर अब हो गया है कुछ ऐसा- देखें वीडियो

डिलीवरी के बाद Alia Bhat को देख फैंस हुए हैरान, स्लिम शरीर अब हो गया है कुछ ऐसा- देखें वीडियो

Alia Bhatt after delivery

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए काफी जानी जाती है, और इन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं यह अपनी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती है.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहले अपनी शादी और प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आए, हाल ही में इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जहां यह योगा सेंटर के बाहर स्पॉट की गई जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही होती है।


एक्ट्रेस इन दिनों घर में अपने बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती है, आलिया ने अपनी बेटी को 6 नवंबर को जन्म दिया था जिसका नाम राहा कपूर रखा गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया की बेटी अब एक महीने की हो चुकी है और अपनी बेटी के जन्म होने के बाद कुछ समय बाद आलिया पब्लिक के सामने दिखी है।

आज के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया योगा सेंटर जाते हुए कैमरे के सामने स्पॉट की गई जहां उन्होंने व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट टी शर्ट पहने हुए और उसके ऊपर एक ब्लैक कलर की शर्ग को कैरी किया, और नो मेकअप लुक के साथ अपने बालों को जुड़ा किए हुए बेहद खूबसूरत दिख रही होती है , जहां पैपराजी कैमरे के सामने योगा सेंटर के बाहर स्पॉट की गई, इस दौरान आलिया पेपराजी कैमरे के सामने बच बचाते हुए साइड से जाते हुए नजर आई।

देखें वायरल वीडियो

आलिया की कई सारी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, और इस दौरान वह गाड़ी से निकलते हुए लोगो को गुड मॉर्निंग बोलते दिखी, बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @fimly fame पर पोस्ट हुआ है, जहां इस विडियो पर अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो को काफी सारे लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी।

इतना बेबी बम्प निकलने के बावजूद काम करती नज़र आ रही हैं आलिया भट्ट- देखें वायरल वीडियो

इतना बेबी बम्प निकलने के बावजूद काम करती नज़र आ रही हैं आलिया भट्ट- देखें वायरल वीडियो. Alia Bhatt seems to be working despite getting so much baby bump - watch viral video

Alia Bhatt baby bump

निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट अपनी पहचान खुद की बदौलत बनाई है उन्होंने अपनी एक्टिंग खूबसूरती और अपने फैशन से से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना लिया। उन्होंने कभी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया खुद की एक्टिंग और खुद के काम से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया। बेहद क्यूट और प्यारी सी दिखने वाली आलिया ने कपूर खानदान की बहू बनने का फैसला किया और कुछ ही महीने पहले उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की लगी। हालांकि यह एक दूसरे को काफी लंबे समय से डिलीट कर रहे थे। शादी के कुछ महीने बाद ही इन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ अपने चाहने वालों को दिया। जिसके बाद से लोगों की नजरें अब आलिया भट्ट पर बनी हुई है और सभी को उनके आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है।

आलिया भट्ट का दिखा बेबी बम्प

आलिया भट्ट अपने फैशन सेंस और अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाते हैं। जब से आलिया के प्रेगनेंसी की खबरें आई तब से उन पर लोगों की नजर कुछ ज्यादा ही बनी हुई है। आजकल इनका बेबी पंप नजर आने लगे हैं। जिसके बाद से उनके फैशन सेंस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले रहे हैं। अपने बेबी बंप के बाद भी आलिया भट्ट स्टाइलिस्ट और कंफर्टेबल कपड़े पहन कर लोगों को हैरान कर दे रही हैं। वह अक्सर अपने यूनिट स्टाइल और ड्रेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे आलिया ने वाइट कलर का लॉन्ग ड्रेस पहना है जिसमें उनके बेबी बंप साफ नजर आ रहे हैं। आलिया के साथ रणबीर कपूर भी हैं जो काफी हैंडसम लग रहे हैं। इनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है और यह क्यूट सी जोड़ी को लोग देखना भी पसंद करते हैं। बेबी बंप के साथ आलिया भट्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। जहां वह अपने पति रणबीर के साथ पहुंची रहती हैं। आलिया का यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट @filmy fame पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को14k की व्यूज आए हैं इस पर लोग प्रतिक्रिया देते हुए आलिया के फिल्म के लिए भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।