
Arbaaz Khan Wedding: एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। पिछले दो दिन से लगातार एक्टर की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई थी।
24 दिसंबर की दोपहर एक्टर अपनी बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए। कहा जा रहा था इस कपल की शादी अर्पिता खान के घर पर ही होने वाली है। इसके बाद रवीना टंडन ने सबसे नवविवाहित अरबाज खान और शूरा खान को 24 दिसंबर को उनकी शादी की बधाई दी।
कपल ने 24 दिसंबर को परिवार और दोस्तों की मौदूजगी में निकाह किया है। कपल के निकाह में परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए हैं।
मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में सलमनान खान की अपनी बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए। जब सलमान खान अपने भाई की शादी में शरीक होने पहुंचे उस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आप भी देखें सलमान खान की घर में एंट्री का वीडियो
Megastar #SalmanKhan arrived at the second wedding ceremony of brother #ArbaazKhan today. 🗿pic.twitter.com/xJ3upAc9LN
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) December 24, 2023
अरहान खान भी पहुंचे बुआ के घर
अरबाज खान की शादी में उनके बेटे अरहान खान भी अर्पिता खान के घर पहुंचे।
Post A Comment:
0 comments: