Kader Khan Birthday: बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले एक्टर और कॉमेडियन रहे कादर खान का आज जन्मदिन है उनका जन्म भारत में नहीं बल्कि 22 अक्टूबर 1937 में अफगानिस्तान के काबूल में हुआ था। कादर खान एक पठान थे बाद में उनका परिवार काबूल से मुंबई आकर बस गया। उन्हें दुनिया को अलविदा कहे काफी समय हो गया पर उनका जिक्र जब भी आता है उनकी फिल्में उनकी एक्टिंग याद आ जाती है पर बेहद कम लोगों को पता है कि कादर खान का कब्रिस्तान से एक अनोखा रिश्ता है वह बचपन में रोज रात को वहां जाकर चिल्लाते थे तो आईये जानते हैं क्या थी इसके पीछे की दर्दभरी कहानी...
...तो इसलिए कब्रिस्तान में चिल्लाते थे कादर (Kadar Khan Unknown Fact)
कादर खान थे तो बेहद गरीब घर के पर उनकी माता ने गरीबी के चलते कभी उनकी पढ़ाई में रूकावट नहीं आने दी। इसके चलते उन्होंने सिविल इंजीनियर कीं। कॉलेज में पढ़ाते-पढ़ाते कादर खान नाटकों में भी काम करने लगे और डायलॉग आदि लिखते थे। वह रात को अक्सर कब्रिस्तान में चले जाते थे और वहां जोर-जोर से चिल्लाकर रियाज करते थे। एक बार उनके चेहरे पर टॉर्च की रोशनी पड़ी। टॉर्च दिखाने वाले शख्स ने कादर खान से पूछा कि यहां क्या कर रहे हो? कादर खान ने जवाब में कहा कि दिन में जो कुछ भी पढ़ता हूं, रात में यहां आकर रियाज करता हूं। उस शख्स ने कादर खान को एक्टिंग करने की सलाह दे दी। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि अशरफ खान थे, जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे।
3 तीनों भाई के मरने से डर गई थी मां (Kadar Khan Family)
कादर खान के पिता एक मुस्लिम थे उनकी मां इकबाल बेगम ब्रिटिश इंडिया से थीं। कादर खान के तीन बड़े भाई भी थे, लेकिन आठ साल की उम्र तक तीनों की मौत हो गई थी। इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए और फिर मुंबई में ही उन्होंने अपना फिल्मी करियर बनाया, पर उनकी निधन 31 दिसंबर 2018 में कनाडा में हुआ था।
Post A Comment:
0 comments: