Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,296,278

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का शुक्रवार को कायम रहा हल्ला, 30वें दिन कलेक्शन लाया तूफान

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का शुक्रवार को कायम रहा हल्ला, 30वें दिन कलेक्शन लाया तूफान

<-- ADVERTISEMENT -->






Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का शुक्रवार को कायम रहा हल्ला, 30वें दिन कलेक्शन लाया तूफान

Box Office Collection: पांचवें शुक्रवार को यानी 6 अक्टूबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं एक बार फिर किंग खान की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ऐसे में जवान ने कई परेशानियों को पछाड़ते हुए अपने बॉक्स ऑफिस पर 30 दिन पूरे किए हैं। फिल्म ने अच्छे और बुरे दोनों वीकेंड देखे हैं पर ये वीकेंड जवान के लिए अच्छा आने वाला है क्योंकि गदर 2 का डर खत्म हो चुका है गदर 2 अब थिएटर्स से हट गई है और OTT पर रिलीज हो गई है और उन्हें इसका फायदा होता नजर आया। फिल्म ने चौथे हफ्ते 35.63 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। अब Sacnilk ने 6 अक्टूबर यानी पांचवें शुक्रवार को ट्रेड के हिसाब से फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है। शुक्रवार को जवान की कमाई का अर्ली ट्रेड भी आ चुका है। जवान ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री मार भंयकर कलेक्शन किया है।

...तो जवान ने 30वें दिन फिर काटा बवाल (Jawan Box Office Collection Day 30)

Sacnilk ने शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब निकाला है उसके अनुसार जवान के अर्ली ट्रेड में 6 अक्टूबर पांचवें शुक्रवार रिलीज के 30वें दिन किंग खान की जवान ने 1.20 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है और ये शाम होते-होते आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। जवान ने 30वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का कुल कलेक्शन 618.73 करोड़ के पार पहुंच गया है।

शाहरुख खान की और एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ठीक एक महीने पहले 7 सितंबर को रिलीज हुई थी इस फिल्म से जो उम्मीदें थी ये उन सभी उम्मीदों पर खरी उतरी है। जवान में आपको शाहरुख खान बेहतरीन एक्शन करते दिखाए गए हैं फिल्म में उन्होेने 1 या 2 नहीं पूरे 5 रोल किए हैं जो अपने आप में फिल्म को अलग दर्शाता है ये फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज हुई है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.