Also Read

Sanjay Dutt: 300 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बना चुके है संजय दत्त, लिस्ट में काभी बडे नाम

संजय दत्त के 300 से ज्यादा महिलाओं से संबंध रहे हैं, जिनमें कुछ जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं। Sanjay Dutt: 300 से ज्य

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,354,154

'जवान' एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताई किसिंग सीन ना करने की वजह, बोलीं- पति को जवाब देना पड़ता है...

'जवान' एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताई किसिंग सीन ना करने की वजह, बोलीं- पति को जवाब देना पड़ता है...

<-- ADVERTISEMENT -->






Jawan Actress Priyamani

Jawan Actress Priyamani: एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों फिल्म 'जवान' की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक अहम रोल किया है। प्रियामणि के जवान के रोल के साथ-साथ उनके एक बयान की भी चर्चा हो रही है। ये बयान हालांकि उन्होंने कुछ महीने पहले दिया था लेकिन ये फिर से चर्चा में आ गया है। ये उनकी फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी पर है।

प्रियामणि नहीं करती हैं किसिंग सीन

फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय बिता चुकीं प्रियामणि पर्दे पर किसिंग सीन नहीं करती हैं। कुछ समय पहले उनसे इस पर सवाल किया गया था। इस पर एक्ट्रेस प्रियामणि ने कहा, मैं इंटीमेट सीन को लेकर असहज महसूस करती हैं। साथ ही अपने पति से किए वादे का सम्मान करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसिंग सीन नहीं कर सकती क्योंकि मुझे अपने पति को भी जवाब देना होता है।

प्रियामणि ने कहा कि उनके पति और सास ससुर इस तरह के सीन के लिए सहज नहीं है। उनके सास ससुर नहीं चाहते कि उनकी बहू ऐसे सीन करती दिखे। मैं अपने परिवार को प्राथमिकता देती हूं। इसीलिए इस तरह के सीन से दूरी बनाकर रखती हूं। बता दें कि प्रियामणि ने अगस्त 2017 को एक निजी समारोह में मुस्तफा राज से शादी की थी।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: