
मौत की वजह साफ नहीं...
अखिल मिश्रा के निधन की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किचन में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हुई है। तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो बालकनी में काम कर रहे थे और उनकी मौत हाईराइज बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन, हैदराबाद में एक शूट कर रही थीं, जब ये हादसा हुआ। इस खबर को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत घर वापसी की और सदमे में हैं। अभिनेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति के निधन की खबर सुनकर सुजैन ने कहा,'मेरा दिल टूट गया है, मेरा आधा हिस्सा चला गया है।'
एक्टर की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: