Farah Khan: फराह खान को आज बॉलीवुड के सबसे सफल कोरियोग्राफरों में गिना जाता है 80 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी फराह 6 फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है। फराह ने चार फिल्में भी बनाई हैं, जिनमें से तीन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं। उनके भाई साजिद भी आज सफल फिल्म मेकर हैं लेकिन उनका बचपन बहुत मुश्किल में बीता है। फराह ने खुद मनीष पॉल के साथ एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।
'हम परेशान थे, अंतिम संस्कार कैसे होगा'
फराह ने खुलासा किया कि जब उनके पिता गुजरे तो उनकी जेब में केवल 30 रुपए थे। घर में पैसे की इतनी दिक्कत थी कि उन्होंने और उनके भाई साजिद खान ने पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए भी संघर्ष किया था।
फराह ने पिता की मौत को याद करते हुए कहा, पापा अपनी आखिरी रात में ताश खेल रहे थे। उन्होंने 30 रुपए जीते और जब उनकी मौत हुई तो उनकी जेब में वही 30 रुपए थे। साजिद और फराह ने मुश्किल से पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी। फराह ने बताया कि एक समय पर हमारी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि हम अपने दरवाजे पर लगे लॉक की मरम्मत नहीं करा पाए थे। मेरी मां ने इसे बंद रखने के लिए दरवाजे के नीचे एक पथ्तर रख दिया था।
Post A Comment:
0 comments: