
Gadar 2 Box Office Collection Day 18: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तभी से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। हालांकि ‘गदर 2’ अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम दूर ही रह गई हैं। वहीं धीरे-धीरे फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट भी आई है। चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘गदर 2’ के रिलीज होने के 18वें दिन का कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection)
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। जो इस फिल्म से उम्मीद ज्यादा लगाई जा रही थी इस वजह से ये कमाई बेहद कम है धीरे-धीरे फिल्म का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। सोमवार को कलेक्शन के बाद फिल्म गदर 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 460.55 करोड़ रुपए हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: