Also Read

शबाना की मां को फूटी आंख नहीं सुहाते थे जावेद अख्तर, 4 दिनों तक बिना खाना खाए रहे...

मशहूर राइटर जावेद अख्तर ( javed akhtar ) आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। राइटर सलीम खान के साथ मिलकर जावेद ने कई बड़ी

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,331,952

Dream Girl 2: ये 14 डायलॉग हुए वायरल, ‘एक हफ्ते से मांग में सिंदूर नहीं भरा, आपको बिल की पड़ी है’


<-- ADVERTISEMENT -->






Dream Girl 2 Dialogue

Dream Girl 2 Dialogue: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' काफी दिनों से चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म से जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं वहीं, मंगलवार को आपके फेवरेट एक्टर की फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो आईये आपको सुनाते हैं ड्रीम गर्ल 2 के डायलॉग। इन्हें देखकर आपको काफी हंसी आने वाली है तो आईये देखिए…

फिल्म में पूजा बने आयुष्मान खुराना और उनसे जुड़े किरदारों के ये है 14 डायलॉग…

1. यहां मैने अपनी मांग में एक हफ्ते से सिंदूर नहीं भरा, आपको बिल की पड़ी है।
2. मांग भरने के लिए तो पूरा मोहल्ला पड़ा है, बिल कौन भरेगा।

3. माल्या से तो ज्यादा लोन लेके बैठे हैं हम दोनों।य
4. ये ओनर है…ये कमजोर बप्पी लाहिड़ी।
5. सर ये पूजा, मां बचपन में गुजर गई थी और बाप अभी आपके पीछे से गुजरा है।
6. फोन से भी ज्यादा फीचर ऊपर वाले ने मुझमें दिए हैं।
7. पूजा की वजह से शाहरुख खान के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। उसके साथ निकाह हो जाए तो मेरा बेटा यू डिप्रेशन से बाहर आ जाए।
8. पर वो लोग कुछ बजाने का ना बोल दें, यही सोचकर घबराहट सी हो रही है।
9. लोगों से पैसे उधार मांग-मांगकर, मांग-मांगकर मांग भरने की नौबत आ गई है।
10. भाभी के साथ जान बोला तो मैं तेरी जान ले लूंगा बोतल से बिछड़े हुए ढक्कन।
11. ऊपर से लेकर नीचे तक असेंबल्ड हूं मैं, चलते-फिरते कोई हाईवेयर गिर गया तो?
12. बड़ी मुश्किल से एक रात काटी है मैंने। हल्की सी आहत होती है तो लगता था कि दुश्मन ने चढ़ाई कर दी।
13. तू वो फ्लॉप पिक्चर है, जिसे हमने इंटरवल के बाद देखा।
14. झूठ कहा हमने कि सनी की फिल्म देखने जा रहे हैं, 20 मिनट तक देखता रहा…सनी देओल की जगह सनी लियोनी गदर मचा रही थी।

बता दें ये सभी डायलॉग अलग-अलग समय पर फिल्म में बोले गए हैं इनका मजा फिल्म देखते टाइम ज्यादा आएगा। आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 2 साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। ड्रीम गर्ल 2' के जरिए पहली बार आयुष्मान-अनन्या की जोड़ी साथ आ रही है। पर्दे पर उनकी कितनी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, ये देखना तो दिलचस्प होगा। फिल्म में परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.