
Gadar 2 Day 3 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' ने पहले दो दिन की कमाई में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तीसरे दिन फिल्म और भी बड़ा धमाका करने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग और शनिवार की तुलना में रविवार को एडवांस बुकिंग में करीब 50 फीसदी की बढ़त रिकॉर्ड की गई है। इस ट्रेंड के हिसाब से फिल्म की रविवार की कमाई 47 से 50 करोड़ रह सकती है। ऐसे में फिल्म पहले वीकएंड पर 130 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। ये सनी देओल की किसी फिल्म के लिए कमाई का एक नया रिकॉर्ड होगा।
इस शुक्रवार रिलीज हुई 'गदर 2' ने पहले दिन यानी 1 अगस्त को 40 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। 'गदर 2' तीसरे दिन भी दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है। 'गदर 2' सनी देओल की 2001 में आई फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट है। दोनों पार्ट का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। दोनों ही पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: