Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

Sunil Lahiri: आदिपुरुष के बाद रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी बोले- 'सीता के रोल में आलिया भट्ट नहीं फिट’

Sunil Lahiri: आदिपुरुष के बाद रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी बोले- 'सीता के रोल में आलिया भट्ट नहीं फिट’

<-- ADVERTISEMENT -->






Sunil Lahiri: आदिपुरुष के बाद रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी बोले- 'सीता के रोल में आलिया भट्ट नहीं फिट’

Sunil Lahiri: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' महाकाव्य भारतीय पौराणिक कथा 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म ने स्क्रीन पर आने से पहले सभी का ध्यान खींचा था। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ओम राउत की फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

रामायण के कलाकार ने भी अपने दिल की बात कही

दरअसल, प्रभास, कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को इसके डायलॉग्स और वीएफएक्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद रामानंद सागर की रामायण के कलाकार आगे आए और उन्होंने इस फिल्म में पाई गई कमियों के बारे में अपने दिल की बात कही।

जब 'आदिपुरुष' की आलोचना हो रही थी, इसी बीच ऐसी खबर सामने आई कि नितेश तिवारी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'रामायण' पर आधारित एक और फिल्म बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद रामनाद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी इस कास्टिंग के बारे में अपनी बात रखी।

सुनील लहरी 'लक्ष्मण' ने आलिया के बारे में क्या कहा?

एक इंटरव्यू में बात करते हुए सुनील लहरी ने रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट को लेकर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा, “रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों अच्छे एक्टर हैं। उन्हें लगता है कि वे इस विषय के साथ न्याय भी करेंगे। रणबीर राम की भूमिका के लिए बहुत अच्छे ऑप्शन हैं और अच्छा कर सकते हैं।”

आलिया के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, “आलिया भी टैलेंटेड है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आलिया ने पांच साल पहले सीता की भूमिका निभाई होती, तो वह कैरेक्टर के साथ अधिक न्याय करतीं। यह मेरी निजी राय है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आलिया बदल गई हैं। मुझे नहीं पता है कि अब वह सीता के रूप में कितनी अच्छी लगेंगी।”


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: