Also Read

जब Amitabh Bachchan ने पिता हरिवंश राय बच्चन से की थी जिद्द, फिर गुस्से मे की पूरी, देखे Unseen Video

Amitabh Bachchan And Harivansh Rai Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 11 अक्टूबर को जन्मद

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,319,770

Jawan: किंग खान की फिल्म 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में शाहरुख ने जीता फैंस का दिल

Jawan: किंग खान की फिल्म 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में शाहरुख ने जीता फैंस का दिल

<-- ADVERTISEMENT -->






Jawan Trailer
Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के टीजर का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि टीजर से पहले मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हां, शाहरुख की 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया गया है, जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, और फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है, तो वह काफी खतरनाक लगते हैं।

प्रीव्यू देखकर अंदाजा हो जाता है कि 'जवान' में शाहरुख खान का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही खलबली मचा रखी थी। पोस्टर्स में शाहरुख पूरी तरह से बैंडएज और पट्टियों में लिपटे नजर आए थे। और अब प्रीव्यू ने धमाल मचा दिया है।

जवान के प्रिव्यू वीडियो से टॉप 7 डायलॉग्स

1. मैं कौन हूं, कौन नहीं... पता नहीं। मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं।
2. मैं अच्छा हूं, बुरा हूं... पुण्य हूं या पाप हूं? ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं।
3. रेडी?
4. नाम तो सुना होगा

5. ये तो शुरुआत है।
6. गुड टू गो गर्ल्स।
7. जब मैं विलेन बनता हूं ना... तो मेरे सामने कोई भी हीरो, टिक नहीं सकता।

7 सितंबर को रिलीज होगी 'जवान'

'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। इसमें नयनतारा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। करीब 220 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'जवान' को मूल रूप से हिंदी में बनी है, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में पैन इंडिया भी रिलीज किया जाएगा। 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा भी हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा संजय दत्त का भी कैमियो होगा



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.