Gadar 2: सनी देओल का कहना है कि भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोग एक-दूसरे के साथ प्यार और शांति चाहते हैं। आम लोगों में कोई जंग नहीं चाहता है। सनी ने कहा कि दोनों देशों के बीच नफरत को जन्म देने के पीछे राजनीति है। बुधवार शाम अपनी फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज करने के बाद उन्होंने ये बात कही।
सनी ने एक सवाल के जवाब में कहा, भारत-पाकिस्तान में दोनों तरफ बराबर का प्यार है। यह राजनीतिक खेल है जो नफरत को जन्म देता है। इस फिल्म में भी आपको यही देखने को मिलेगा। वैसे भी जनता नहीं चाहती कि हम एक दूसरे के साथ लड़ें। आखिर बने हुए तो सब इसी मिट्टी से हैं।
1971 के समय की कहानी दिखाई गई है 'गदर 2' में
मशहूर एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 उनकी 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। गदर में 1947 की पृष्ठभूमि को दिखाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट में 1971 के समय की कहानी है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Post A Comment:
0 comments: