सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार एक बेहद शातिर और गुंडे आदमी का है। जो बाबा निराला यानी ‘बॉबी देओल’ की काली करतूतों में उनका साथ देता है। इस किरदार को चंदन ने जबरदस्त तरीके से निभाया है। चंदन रॉय सान्याल इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और मॉडल में से एक हैं।
चंदन ने अपने सपोर्टिंग रोल से ऑडियंस के दिल में जगह बनाई
बॉलीवुड में चंदन राय ने अपना डेब्यू फिल्म रंग दे बसंती से किया था। इस फिल्म में चंदन का रोल काफी छोटा था। जिसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद कपूर के साथ भी काम किया है। साल 2009 में आई इस फिल्म में चंदन ने अपने सपोर्टिंग रोल से ऑडियंस और क्रिटिक्स के दिल में जगह बनाई थी।
चंदन ने कभी सोचा नहीं था जपनाम कैचफ्रेज बन जाएगा
चंदन को जज्बा, जब हैरी मेट सेजल, शेफ बैंगिस्तान, जबरिया जोड़ी और सनक जैसी फिल्मों में भी देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज रे भ्रम, फॉर्बिडन लव, और मैं हीरो बोल रहा हूं में भी काम किया है। चंदन ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनके भोपा स्वामी के किरदार को इतना प्यार मिलेगा। चंदन ने इंटरव्यू में बताया था, “उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोगों की जिंदगी में भोपा स्वामी और जपनाम कैचफ्रेज बन जाएगा।”
Post A Comment:
0 comments: