![ranbir_alia__daughter ranbir_alia__daughter](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_MG5rDE-sQVsmuB52HCNOhL98gL3U6iHfQCw_c9H7ctIAqPgjv1KP8CxOQXdLdZPTSN33JguPks25XWX28FFhJBEZWMQjhG1asMVICm673pGaMler676ICKeZ8KSa2XtYRgGcztP6OskRvk1uR8GcLMlTMldpJjoCE2xEhZPR3V0TNF25AqDFCHgQo2J6/s16000-rw/ranbir_alia__daughter.jpg)
आलिया ने अभी से बेटी के करियर की प्लानिंग कर ली है
दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान फिल्म के अलावा आलिया ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी भी कई बातें शेयर कीं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी राहा के करियर प्लान का खुलासा भी किया है। वैसे तो आलिया की बेटी ‘राहा’ अभी सिर्फ आठ महीने की हैं। लेकिन आलिया ने अभी से उनके करियर की प्लानिंग कर ली है।
आलिया ने बेटी के करियर पर की बात
यूं तो स्टार्स के बच्चे अक्सर फिल्मी दुनिया में ही एंट्री लेते हैं। मगर, राहा के लिए आलिया का कुछ अलग ही प्लान है। खुद उन्होंने इसका जिक्र किया है। आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी बेटी साइंटिस्ट बनेगी। आलिया भट्ट ने एक बातचीत के दौरान यह कहा है।
जानिए आलिया ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं उससे कहती हूं, तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी।” आलिया शादी और मां बनने के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं। कई मीडिया इंटरव्यू में वह कह चुकी हैं कि उनकी प्राथमिकता अब परिवार और उनकी बेटी है। हालांकि, वह फिल्मी दुनिया छोड़ेंगी नहीं, लेकिन अब प्राथमिकताएं बदल गई हैं।
बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया की पहली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया-रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है।
Post A Comment:
0 comments: