इस फिल्म की जरूरत है और मैं इसकी आवाज बनूंगा: अभिनेता पवन मल्होत्रा
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रोड्यूर अशोक पंडित ने कहा कि फिल्म को लेकर मेकर्स ने काफी मेहनत की है। अभिनेता पवन मल्होत्रा से दर्शकों का परिचय कराते हुए अशोक पंडित ने कहा कि जब संजय ने फिल्म की कहानी लिखी और अभिनेताओं को अप्रोच करना शुरू किया तब कई अभिनेताओं ने इसे देखने के बाद कहा कि इसे दूर ही रखो। इस फिल्म में काम करने की हमारी ताकत नहीं है आप कही और चले जाओ। लेकिन जब पवन ने फिल्म की स्क्रिप्ट देखी तब कहा कि इस फिल्म की जरूरत है और मैं इसकी आवाज बनूंगा।
यह फिल्म राष्ट्रहित में बनाई है: अशोक पंडित
जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कई छात्रों ने यह फिल्म देखी। अशोक पंडित ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म राष्ट्रहित में बनाई है और आगे भी ऐसी फिल्में बनेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में फिल्म 72 हूरें देखने के बाद कई छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। बता दें कि यह फिल्म काफी विवादों में हैं। फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकवादी बनाया जाता है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद एक दृश्य पर भी आपत्ति जताई गई थी। कश्मीर की कुछ पार्टियों ने इस फिल्म का विरोध किया है। इसके विरोध में तर्क देने वालों का मानना है कि इससे इस्लाम समुदाय के लोगों की भावना आहत होती है।
7 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी
केरल स्टोरी के बाद 72 हूरें दूसरी ऐसी फिल्म है जिसमें आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर चोट किया गया है। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह 72 हूरें मिलने की बात कह कर युवाओं का ब्रेनवॉश किया जाता है। फिल्म के मेकर्स कई बार यह कह चुके हैं कि यह फिल्म किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बनाई गई है। बता दें कि 7 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment:
0 comments: