Adipurush Day 7: ओम राउत की आदिपुरुष का बजट जितना भारी- भरकम है फिल्म का कलेक्शन उतना ही कम होता जा रहा है। अब फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन सामने आया है जो निराशाजनक है। फिल्म रिलीज के सात दिनों में कमाई के मामले में निचले स्तर पर पहुंच गई है जबकि मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के टिकट के दाम कम किए है। चलिए जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया है?
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में इस कदर उलझ गई है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का गणित ही पूरी तरह गड़बड़ा गया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने शानदार 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन अब फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स की रातों की नींद उड़ा रहे हैं. दरअसल ‘आदिपुरुष’ की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं अब फिल्म के कलेक्शन के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को महज 5.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म की गुरुवार की कमाई बुधवार की तुलना में और कम हो गई है। बुधवार को ‘आदिपुरुष’ ने 7.25 करोड़ का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 260.55 करोड़ हो गया है।
टिकट के दाम गिराने का नहीं मिला फायदा
‘आदिपुरुष’ ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई बेशक कर ली है लेकिन 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना मुश्किल लग रहा है। हैरानी की बात ये है कि मेकर्स ने 22 और 23 जून यानी दो दिन के लिए फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी थी और थ्री डी टिकट का प्राइस 150 रुपए कर दिया था लेकिन फिल्म को इस स्पेशल डिस्काउंट का भी कोई फायदा नहीं हुआ और गुरुवार यानी 22 जून को फिल्म का कलेक्शन सबसे कम रहा है।
Post A Comment:
0 comments: