
काफी इंतजार के बाद आखिरकार हमें करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की आधिकारिक झलक मिल गई है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में बॉलीवुड और बंगाली फिल्म उद्योग के जाने-माने सितारे भी शामिल हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को सुर्खियों में रखा है, लेकिन फिल्म में कलाकारों की एक लंबी लाइन है। फिल्म में रंधावा के रूप में धर्मेंद्र, जया बच्चन, अंजलि आनंद, आमिर बशीर, क्षितिज जोग हैं। वे रणवीर के परिवार का हिस्सा हैं।
Meet Rocky aur Rani 🫅🏻👸🏻#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
In cinemas 28th July, 2023. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial #KaranJohar @apoorvamehta18 @andhareajit @ishita_moitra #ShashankKhaitan… pic.twitter.com/pZlQspB3gX — Alia Bhatt (@aliaa08) May 25, 2023
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की आधिकारिक झलक
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक बृहस्पतिवार को फिल्मकार करण जौहर के जन्मदिन पर जारी की गई। करण जौहर का आज 51वां जन्मदिन है। फिल्म निर्माण कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पोस्टर साझा किया गया। साथ ही इसमें बताया गया, ‘‘धर्मा के सिनेमाई ब्रह्मांड की नई जोड़ी से मिलिए..रॉकी और रानी। इन दोनों की प्रेम कहानी इनके परिवार के बिना अधूरी है। उनके परिवार से मिलने के लिए हमारे साथ बने रहिए।’’
रणवीर और आलिया इससे पहले 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ में भी साथ काम कर चुके हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। निर्माण कंपनी ने किरदारों के अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए। रॉकी का पोस्टर जारी करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘‘ यारों का यार..‘रॉकिंग’ अवतार में और इस प्रेम कहानी का दिलदार... मिलिए रॉकी से।’’ वहीं रानी का पोस्टर साझा करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘‘ दिलों को धड़काने आ रही है..... इस प्रेम कहानी की रानी।’’ इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Post A Comment:
0 comments: