Also Read

Barbie Outfits: बॉलीवुड में Barbie Outfit का Craze!! देखें

Barbie Outfits: बॉलीवुड में Barbie Outfit का Craze!! देखें तस्वीरें। | Barbie Outfits in Bollywood | Barbie Outfits tren

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,338,833

Bodyguard की शादी में शामिल हुए Kartik Aaryan, सादगी ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल

Bodyguard की शादी में शामिल हुए Kartik Aaryan, सादगी ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड के फैन-मेड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपनी सादगी की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन अभिनेता ने अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शिरकत की। इस दौरान की तस्वीरें कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की। तस्वीरों के साथ कैप्शन में अभिनेता ने अपने बॉडीगार्ड और उसकी पत्नी को शादी की बधाई दी। कार्तिक ने लिखा, 'बधाई हो, सचिन और सुरेखा, हैप्पी मैरिड लाइफ।'

बॉडीगार्ड सचिन की शादी के कार्तिक आर्यन ने बड़े ही सिंपल ऑउटफिट का चुनाव किया। उन्होंने पिली शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जीन्स पहनी हुई थी। इस ऑउटफिट में अभिनेता काफी कूल लग रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स को कार्तिक का ये सादगी भरा अवतार काफी पसंद आ रहा है। लोग जमकर अभिनेता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, '10 रुपए की पेप्सी, कार्तिक भाई सेक्सी।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या खूब लग रहे हो तिवारी जी।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की हाल ही में फिल्म 'शहजादा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। सिल्वर स्क्रीन के बाद अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स पर 'शहजादा' नंबर एक पर ट्रेंड कर रही हैं। इसके अलावा बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है, जो आने वाले कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी। बता दें, 30 अप्रैल को कियारा आडवाणी ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

B'Town

Post A Comment:

0 comments: