
बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहिद कपूर और रोशन एंड्रूस एक साथ काम करते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग इसी साल के दूसरे हाफ से शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स को शाहिद कपूर की डेट्स मिल गई हैं। ऐसे में मेकर्स फिल्म को अब जल्द ही ऑनफ्लोर करने का प्लान बना रहे हैं। वहीं फिल्म के लिए शाहिद कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं।
गौरतलब है कि शाहिद कपूर साल 2019 फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। हालांकि इसके बाद एक्टर 'जर्सी' में नजर आए। लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। लेकिन इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को काफी पसंद किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: