Also Read

Meena Kumari : एक्ट्रेस ही नहीं शानदार शायरा भी थीं ट्रेजडी क्वीन, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर और गजलें

Meena Kumari: हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार मीना कुमारी की 1 अगस्त को जयंती है। मीना कुमारी ने बच

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,425,878

Rishi Kapoor Death Anniversary । नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने दिवंगत अभिनेता को किया याद, शेयर की पुरानी तस्वीरें

Rishi Kapoor Death Anniversary । नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने दिवंगत अभिनेता को किया याद, शेयर की पुरानी तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->






Rishi Kapoor Death Anniversary
अभिनेता ऋषि कपूर का ठीक तीन साल पहले आज ही के दिन निधन हुआ था। अभिनेता लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 30 अप्रैल 2020 को उनकी मृत्यु हो गयी थी। आज ऋषि कपूर की तीसरी पुण्यतिथि है, जिसके मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने उन्हें याद किया है। अभिनेता की याद में नीतू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर साँझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपको हर दिन सभी अच्छी यादों के साथ याद किया जाता है।'

नीतू और ऋषि की ये तस्वीर विदेश में छुट्टियां बिताने के दौरान की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर करते ही मनीष मल्होत्रा, सोनी राजदान, करिश्मा कपूर जैसी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने इसपर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। किसी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया तो कई लोगों ने दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया।


रिद्धिमा कपूर ने भी पिता को किया याद
नीतू कपूर के अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी अपने पिता ऋषि कपूर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर एक फैमिली फोटो है, जिसमें रिद्धिमा, समारा, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और ऋषि कपूर साथ में नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर रिद्धिमा के बचपन की है, जिसमें वह पापा के साथ बैठी नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर ऋषि कपूर की है। इस तस्वीर के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है, 'कभी-कभी मैं आपको मुस्कुराते हुए देखने के लिए गैलरी को नीचे स्क्रॉल करती हूँ।'

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

B'Town

Post A Comment:

0 comments: