Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

Jaya Prada Birthday: बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस में शुमार जया प्रदा कभी नहीं बन पाईं मां, जानिए कैसा रहा फिल्मों से राजनीति का सफर

Jaya Prada Birthday: बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस में शुमार जया प्रदा कभी नहीं बन पाईं मां, जानिए कैसा रहा फिल्मों से राजनीति का सफर

<-- ADVERTISEMENT -->






jaya-prada-birthday-actress-marriage-and-love-story-with-shrikant-nahata-and-huge-controversy

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जिन्होंने 80-90 के दशक पर बड़े पर्दे पर राज किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन एक दौर उनकी जिंदगी में ऐसा भी रहा जब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। इसके बाद इस एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी पारी बतौर नेता शुरू की। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और राजनेता जया प्रदा की। इस अभिनेत्री की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानी की तरह रोमांस, एक्शन, ड्रामा से भरपूर रही। 3 मार्च को वह जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जयाप्रदा की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

जन्म
बॉलीवुड की अभिनेत्री जया प्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुंदरी में हुआ था। दरअसल उनका असली नाम ललिता रानी था। जयाप्रदा के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे। जया जब स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में एक डांस परफॉर्मेंस दी थी। इस कार्यक्रम में एक बड़े फिल्म निर्देशक भी शामिल हुए थे। फिल्म निर्देशक को जया प्रदा द्वारा किए गए डांस को नोटिस किया। उन्होंने जया को महज 13 साल की उम्र में अपनी तेलुगू फिल्म 'भूमि कोसम' में एक सीन का ऑफर किया

फिल्मी करियर
भूमि कोसम फिल्म में जया प्रदा ने सिर्फ तीन मिनट का डांसिंग सीन किया था। कुछ इस तरह से उनके फिल्मी करियर की शुरूआत हुई थी। इस फिल्म के लिए जया को 10 रुपए फीस के तौर पर मिले थे। महज 13 साल में फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय होने वाली जया ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में अभिनय किया। उस दौरान उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेस में की जाती थी। लेकिन अपने फिल्मी करियर के टॉप पर रहने वाली जया अपनी निजी जिंदगी में खुशहाल नहीं रहीं। उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े कई विवाद हैं। 80-90 के दशक में जया का करियर बुलंदियों पर रहा। उस दौरान जया ने करीब 200 से भी अधिक फिल्मों मे काम किया। 

80- 90 के दशक के करीब हर बड़े अभिनेता के साथ जया ने फिल्म की। लेकिन उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ पसंद की गई। जया प्रदा ने श्रीदेवी के साथ भी लगभग एक दर्जन फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि उस दौर में जया और श्रीदेवी एक दूसरे की कॉम्पटीटर हुआ करती थीं। कहा तो यहां तक जाता है कि इस दोनों अभिनेत्रियों के बीच कई सालों तक बातचीत भी नहीं हुई थी। जया प्रदा ने साल 2002 में आधार फिल्म से मराठी फिल्म जगत में कदम रखा था। जया ने करीब 7 भषाओं में फिल्में की हैं। सिर्फ इतना ही नहीं जया प्रदा चेन्नई में एक थियेटर की मालकिन भी हैं।

शादी और पर्सनल लाइफ
जया प्रदा ने भले ही अपने करियर में सफलता का भरपूर स्वाद चखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही। बता दें कि जब जया का करियर अपनी बुलंदी पर था, तब उन्होंने अचानक से साल 1986 में श्रीकांत नहाटा से शादी कर ली। इतना ही नहीं जयाप्रदा ने जिस शख्स से शादी की थी वह पहले से शादीशुदा था। श्रीकांत नहाटा ने जया प्रदा से शादी के पहले अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था। 

नहीं मिला पत्नी का दर्जा
साथ ही जया से दूसरी शादी के बाद भी श्रीकांत नहाटा ने पहली पत्नी से संबंध रखे और उनसे बच्चे भी हुए। हालांकि जया अपने पति, उनकी सौतन और तीन बच्चों के साथ रह रही थीं। लेकिन जया को कभी भी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया। जिस प्यार के लिए उन्होंने श्रीकांत की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया था। जया और श्रीकांत के बच्चे नहीं हुए। कहा जाता है कि जयाप्रदा बच्चा चाहती थीं लेकिन श्रीकांत ऐसा नहीं चाहते थे। बाद में उन्होंने श्रीकांत से अपने सारे संबंध खत्म कर लिए।

राजनीतिक सफर
जयाप्रदा साल 1994 में एनटी रामाराव के कहने पर तेलुगू देसम पार्टी में शामिल हो गईं। लेकिन साल 2008 में उन्होंने वह पार्टी छोड़ दी और समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर दी। ऐसा भी कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी में जयाप्रदा को लाने का श्रेय अमर सिंह को जाता है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर जयाप्रदा रामपुर से दो बार सांसद रहीं हैं। राजनीतिक गलियारे में जया और अमर सिंह की दोस्ती भी लगातार बनी रहती थी। वहीं जब अमर सिंह ने सपा का साथ छोड़ा तो जयाप्रदा ने भी इस पार्टी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था और वह लोकदल में शामिल हो गई थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा। जिसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जयाप्रदा ने फिर रामपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन आजम खान के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

B'Town

Post A Comment:

0 comments: