Also Read

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया.

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,284,211

'पोन्नियिन सेल्वन' ने की बंपर ओपमिंग, पहले दिन ही 'किसी का भाई किसी की जान' से निकली आगे, 'बाहुबली' को भी दी मात


<-- ADVERTISEMENT -->






PS 2 worldwide Collection

PS 2 worldwide Collection: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' कहें या 'पीएस 2' बात एक ही है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन में ही अपना जलवा दिखा दिया है। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग से ये साफ हो गया है कि ये फिल्म इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। बहरहाल, इस फिल्म ने अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को पटखनी दे दी है। इन सभी स्टार्स की फिल्मों को पटखनी देते हुए 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने नंबर वन पोजिसन हासिल कर ली है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। 'पीएस 2' के पहले दिन के आंकड़ों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है।

मणिरत्नम (Mani Ratnam) निर्देशत और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), कार्थी (Karthi), विक्रम चियान (Vikram Chiyan), शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) अभिनीत फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) साल 2023 की दूसरी ओपनर बन सकती है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़े इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।


ट्रेंड एनालिस्ट के हिसाब से फिल्म 'पीएस 2' (PS 2) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सेल्फी' (Selfiee), सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), अजय देवगन (Ajay Devgn) की भोला (Bholaa), प्रभास (Prabhas) की बाहुबली (Baahubali) के साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) को मात दे दी है। लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को नहीं हरा पाई है। प्रभास की बाहुबली 2 और यश की केजीएफ से पीछे रही।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: