2018 में 'कॉफी विद करण' में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल द्वारा दिए गए विवादित बयान की आज भी चर्चा होती रहती है। इस विवाद के बाद BCCI ने कुछ हफ्तों के लिए खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था। अब केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने मामले में दोनों का बचाव किया है।
सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में इस विवाद पर बात की। उन्होंने कहा, "जब हार्दिक और राहुल का वह इंटरव्यू आया तो हो सकता है हार्दिक पांड्या बह गए हों। जब आपके एंकर आपके गले में बात ठूंस रहे हों तो आप क्या करेंगे? तो यह शो का फॉर्मैट है। आप बच्चों को उत्साहित कर देते हैं और वे इस तरह की बातें करते हैं। इसके बाद फिर बॉलीवुड को बैन किया जाने लगता है।"
क्या था मामला-
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 6' का हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों ने अपने रिश्तों, क्रश, पसंदीदा अभिनेत्रियों के बारे में बात की, जब उनसे इस तरह के सवाल पूछे गए तो केएल राहुल करण के सवालों के जवाब देते हुए रुक गए, लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। दोनों क्रिकेटर और करण जौहर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था और क्रिकेटर को वनडे सीरीज से अलग होना पड़ा।
Post A Comment:
0 comments: