Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

MC Stan Indore Concert: बिग बॉस विनर MC Stan कर रहे थे लाइव कॉन्सर्ट, करणी सेना के हंगामे के बाद रोका गया प्रोग्राम

MC Stan Indore Concert: बिग बॉस विनर MC Stan कर रहे थे लाइव कॉन्सर्ट, करणी सेना के हंगामे के बाद रोका गया प्रोग्राम

<-- ADVERTISEMENT -->






MC Stan Indore Concert: बिग बॉस विनर MC Stan कर रहे थे लाइव कॉन्सर्ट, करणी सेना के हंगामे के बाद रोका गया प्रोग्राम

फैंस के दिलों पर राज करने वाले फेमस रैपर और बिग बॉस के विनर एमसी स्टैन इन दिनों चर्चा में आ गए है। फैंस को लेकर उनकी दीवानगी के कारण नहीं बल्कि करणी सेना के कारण। मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 मार्च को एमसी स्टैन का स्टेज शो था। इस शो के संबंध में काफी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।

दरअसल करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मशहूर रैपर एमसी स्टैन के इंदौर में शुक्रवार रात आयोजित कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया है। करणी सेना ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। चश्मदीदों ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में हुए हंगामे के बाद आयोजकों को खुले आकाश तले हो रहा यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। इस प्रोग्राम के बीच में रोके जाने से रियल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें संस्करण के विजेता रैपर को देखने-सुनने आए उनके प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई। 

चश्मदीदों के मुताबिक करणी सेना के पहुंचने के बाद घटना स्थल पर हंगामा काफी बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का लाठीचार्ज किया और स्थिति पर काबू पाया। इसी बीच करणी सेना के विरोध को देखते हुए एमसी स्टैन शो बीच में ही छोड़कर चले गए। करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने शनिवार को कहा,‘‘एमसी स्टैन अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने कार्यक्रम आयोजकों, होटल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी थी कि अगर स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र का इस्तेमाल किया, तो करणी सेना उन्हें जूते मारेगी।’’ 

राघव ने आरोप लगाया कि स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान युवा दर्शकों के सामने गंदी गाली का प्रयोग किया और अभद्र वाले गाने गाए। उन्होंने दावा किया कि स्टैन द्वारा अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र के इस्तेमाल के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला, जिससे रैपर को मौके से तुरंत रवाना होना पड़ा। इस बीच, हंगामे के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें करणी सेना के कार्यकर्ता स्टैन की रवानगी के बाद उनके कार्यक्रम के खाली मंच पर चढ़कर इस पर एक तरह से कब्जा करते दिखाए दे रहे हैं। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

B'Town

Post A Comment:

0 comments: