
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को ऑनलाइन लीक किया जा सकता है। तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स काफी समय से बड़े स्टार्स की फिल्में इंटरनेट पर लीक करती आ रही हैं। अब उनकी नजर अक्षय की सेल्फी पर पड़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सेल्फी को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) जैसी साइट्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है। फिल्म को HD प्रिंट में लीक किया गया है। फिल्म सेल्फी का एचडी प्रिंट लोग इंटरनेट से एक क्लिक पर डाउनलोड कर रहे हैं
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 25 मिनट है। फिल्म में अक्षय-इमरान के साथ डायना पेंटी और नुसरत भारूचा लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता है।
राज मेहता इससे पहले अक्षय कुमार को लेकर हिट फिल्म 'गुड न्यूज' बना चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को 'सेल्फी' से बड़ी उम्मीद है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। इस हफ्ते और कोई मूवी भी नहीं है ऐसे में सेल्फी के पास कमाई करने का मौका है। फिल्म 2 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
Post A Comment:
0 comments: