
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 23वें दिन 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा 511 करोड़ के आसपास रहा। इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
500 करोड़ रुपये के आंकड़े को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। फिल्म पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 484.85 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है जबकि तमिल और तेलुगू में फिल्म ने 17.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस तरह फिल्म ने अभी तक 511 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह वह इस आंकड़े को छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
Post A Comment:
0 comments: