Pathaan Box Office Collection Day 16: चार सालों बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बॉलीवुड में वापसी कई रंग दिखा रही है। फिल्म पठान (Pathaan) से किंग खान का कमबैक बॉक्सऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पठान सफलता के कई झंडे गाढ़ रही है। फिल्म ने 15वें दिन ही 450 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था। इ
सी के साथ पठान अबतक की बॉलीवुड की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 16वें दिन भी पठान को देखने के लिए सिनेमाघरों में खचाखचा भीड़ देखी गई। फिल्म लगातार फैंस के बीच बज़ बनाए हुए है। फिल्म की धुंधाधार कमाई को देखते हुए यही लग रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब शाहरुख खान की फिल्म पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा पार कर ले। चलिए जानते है फिल्म पठान ने 16वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
16वें दिन पठान की कमाई के आकड़े
चार सालों बाद किंग खान का जादू फैंस के ऊपर इस कदर चढ़ा है कि उतरने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म ने पहले दिन यानी की 25 जनवरी को रिलीज के दिन ही घरेलू बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ की ताबातोड़ कमाई की थी। इसके बाद से पठान (Pathaan) का दबादबा लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। 16वें दिन पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का बिजनेस किया है। शाहरुख खान की अबतक की कुल कमाई 458.95 करोड़ हो चुकी है। अब वो दिन दूर नहीं जब फिल्म पठान जल्द ही 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी।
16वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एसआरके (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान एक आंधी की तरह है, जो बॉक्सऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही। कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करा चुकी फिल्म पठान ने 16वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 887 करोड़ पार कर लिय है। किंग खान के फैंस को पूरी उम्मीद है कि पठान अब जल्द ही 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाएगी
'पठान' में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किए हैं। पहले ही हफ्ते में 364 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली फिल्म पठान ने तीसरे हफ्ते में 458.95 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तीन अलग-अलग भाषाओं (tamil, telegu, hindi) में रिलीज हुई फिल्म पठान ने धमाकेदार कमाई के रिकॉर्ड्स बनाए है। हिंदी भाषा में जहां इस फिल्म ने 5 करोड़ के आसपास बिजनेस किया, तो वहीं दूसरी तो वही तमिल में ये फिल्म सिर्फ चार लाख रुपए ही कमा पाई, इसके अलावा तमिल भाषा में इस फिल्म ने 18 लाख का 16वें दिन बिजनेस किया। 16वें दिन तक इस फिल्म ने हिंदी में टोटल 442 करोड़, तेलुगु में इस फिल्म ने 11.13 करोड़ और तमिल में इस फिल्म ने 5.29 करोड़ का बिजनेस किया। शाह रुख खान की फिल्म पठान पहले ही साउथ एक्टर यश की पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ-2' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फिल्म इस वीकेंड में जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Post A Comment:
0 comments: