अलग फील्ड में ग्रेजुएशन कर चुके हैं स्टार्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं और कियारा आडवाणी मुंबई में पली बढ़ी हैं। दोनों की स्कूलिंग और कॉलेज अपने-अपने शहरों से हुई है। आपको बता दें दोनों ही स्टार्स पढ़ाई के मामले में अच्छे रहे हैं। सिड और कियारा ने अलग-अलग फील्ड में ग्रेजुएशन किया है। सिद्धार्थ कॉमर्स के स्टूडेंट रहे हैं वहीं कियारा ने मास कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। सिड ने बीकॅाम की डिग्री ली हुई है। उनकी स्कूलिंग दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नेवल पब्लिक स्कूल से हुई है। इसके बाद सिड ने शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री ली।
एक्टिंग की ट्रेनिंग ले चुके हैं सिड और कियारा
वहीं कियारा की स्कूलिंग की बात करें तो उन्होंने कैथेड्रल और जॉन कॉनन मुंबई से स्कूलिंग की। इसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कियारा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। उनके 12वीं में 92 प्रतिशत अंक आए थे। गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने एक्टिंग में आने से पहले फैशन मॉडल के तौर पर अपने कॅरियर शुरू किया था। वहीं कियारा ने रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट और अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग की शिक्षा ली। इसके बाद दोनों को ही करण जौहर की फिल्म से इंडस्ट्री में आने का मौका मिला। आज स्टार्स इंडस्ट्री में अच्छे मुकाम पर हैं।
Post A Comment:
0 comments: