Pathan collection worldwide : चार सालों बाद शाहरुख खान की बॉलीवुड में वापसी काफी रंग लाई। पठान की सक्सेस को देखकर तो यही कह सकते है कि शाहरुख खान की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री ऐसी ही होनी चाहिए थी। आखिर बॉलीवुड के बादशाह जो ठहरे शाहरुख। पठान की कमाई धुआंधार जारी है, लेकिन सकेंड मंडे के आकड़ों को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे है कि अभी पठान को वर्ल्डवाइड 1000 कल्ब में शामिल होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है।
जिस तरह से फिल्म 'Pathaan' लगातार बॉकसऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल होकर एक और इतिहास रचेगी। लेकिन दूसरे मंडे फिल्म 'पठान' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। 13 दिनों में यह पहली बार हुआ है जब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है। पठान ने सेकंड मंडे को 8 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म ने 13 दिनों में इंडियन बॉक्सऑफिस पर 422 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है।
Pathaan Box Office Collection Day
आपको बता दें कि फिल्म पठान (Pathaan Box Office Collection Day 13) नार्थ स्टेट्स के अलावा साउथ स्टेट्स में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। वैसे देखा जाए तो इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ये शाहरुख खान की फिल्म का असर ही है जो कोई भी निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को पठान के आस-पास रिलीज नहीं कर रहा है। ऐसे में पठान की धमाकेदार कमाई का रास्ता बिल्कुल साफ है।
पठान वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एक्शन फिल्म पठान का जादू देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी छाया हुआ है। तभी तो वर्ल्डवाइड में पठान (Pathan collection worldwide) अबतक 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। बॉक्सऑफिस पर पठान लगातार यू ही कमाई करती रही तो वह दिन दूर नहीं जब फिल्म 1000 करोड़ वर्ल्डवाइड कमा लेगी। देखा जाए तो पठान शाहरुख खान के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने दो वीकेंड में ही 850 करोड़ का आकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया हो।
अबतक तोड़े कई रिकॉर्ड
शाहरुख खान की पठान ने अबतक आमिर खान की फिल्म 'दंगल', 'साउथ सुपरस्टार यश' की फिल्म 'केजीएफ 2' और 'जूनियर एनटीआर' -'रामचरण' की फिल्म 'आरआरआर' जैसी फिल्म को पटखनी दी है। फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान के फैंस यही दुआ कर रहें हैं कि यह फिल्म इतने रिकॉर्ड करे और हजारों करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड (pathaan 1000 club) बनाए जिसे कोई भी फिल्म ना तोड़ सके।
Post A Comment:
0 comments: