Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

हीरोइन के हाथों खाए थे मुक्के, फिल्म में अक्षय कुमार का हाल हुआ था बेहाल

हीरोइन के हाथों खाए थे मुक्के, फिल्म में अक्षय कुमार का हाल हुआ था बेहाल

<-- ADVERTISEMENT -->






Akshay Kumar Debut Film

Akshay Kumar Debut Film : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Fight Scene) आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर में से एक हैं। उनकी फिल्म आते ही सुपरहिट हो जाती है। 

सबसे खास बात तो यह है कि अक्षय कुमार एक साल में कम से कम 4 फिल्में तो करते ही हैं। उनकी इस एनर्जी का राज है उनका रूटीन, जो वह कभी फॉलो करना नहीं भूलते। अपनी हर फिल्म में अक्षय खुद ही स्टंट करना पसंद करते है। फिर चाहे कैसा भी फाइट सीन हो, वह पीछे नहीं हटते। 

लेकिन क्या आपको यह पता है कि अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'Akshay Kumar Debut Film' में ही उन्होंने खूब लात-घूसे खाए थे। एक्टर को इतनी मार पड़ी थी कि उनका चेहरा खून से लाल हो गया था। त्वाइकांडो में ब्लैक बेल्ट और मार्शल आर्ट से सबको होश उड़ा देने वाले अक्षय कुमार अपनी पहली ही फिल्म में फिल्म की हीरोइन से इतनी बुरी तरह पिटे थे कि उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया था।


अक्षय कुमार की पहली फिल्म


अक्षय कुमार की पहली फिल्म का नाम था 'आज'। इस फिल्म में अक्की का रोल सिर्फ कुछ सेकेंड्स का ही था। 'Akshay Kumar' को इस फिल्म के एक सीन के लिए ही साइन किया गया था। इस सीन में उन्हें फिल्म की हीरोइन से जमकर मार खानी थी। जैसे ही अक्षय की एंट्री होती है हीरोइन उन्हें जमकर लात, घूसे, मुक्के बरसाना शुरू कर देती है और बस रोल खत्म।

अनामिका पाल थी अक्षय की पहली हीरोइन

फिल्म 'Aaj' में लीड रोल में एक्ट्रेस अनामिका पाल थीं। फिल्म में उनके साथ राज बब्बर, स्मिता पाटिल और कुमार गौरव भी लीड रोल में थे। इसी फिल्म में अक्षय कुमार को बतौर कराटे इंस्ट्रक्टर कास्ट किया गया था। अक्षय का रोल केवल 7 सेकेंड का था, जिसमें अनामिका एक्टर अक्षय को खूब पिटती हैं। आज फिल्म के इसी सीन का वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।

1991 में फिल्म ‘सौगंध’ में बतौर लीड एक्टर के तौर पर लॉन्च हुए थे अक्षय कुमार। ये उनकी डेब्यू फिल्म नहीं थी। इससे पहले उन्होंने 1987 में आई ‘आज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। महेश भट्ट के निर्दशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपने असली नाम राजीव भाटिया के नाम से डेब्यू किया था। आपको बता दें कि फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले अक्षय बतौर मॉडल कॉर्डिनेटर के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने करीब 18 महीने तक फॉटोग्राफर जयेश सेठ को असिस्ट किया था।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Evergreen

Post A Comment:

0 comments: