बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार रह चुके हरीश कुमार ( Harish Kumar ) एक जमाने में काफी पॅापुलर हुआ करते थे। उन्होंने 'प्रेम कैदी'( prem kaidi) , 'कुली नंबर 1' ( coolie no 1 ), 'तिरंगा' ( tirangaa) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। महज 4 साल की उम्र में से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 15 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म में लीड किरदार अदा किया और पॅापुलेरिटी हासिल की। लेकिन शायद यह फेम कुछ ही दिनों का था। कुछ समय बाद वह एक बड़े हादसे के शिकार हो गए और फिर उनका पूरा कॅरियर देखते ही देखते बर्बाद होता चला गया।
साल 2001 में आई फिल्म इंतकाम के बाद हरीश लाइमलाइट से दूर हो गए थे। दरअसल अचानक मोटापा बढ़ने के कारण उनको काम मिलना बंद हो गया , क्योंकि मोटापे के कारण उनका पूरा लुक बदल गया था। ऐसा बताया जाता है कि हरीश की रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा था। उन्हें लगा कि ये मामूली दर्द होगा, लेकिन समय के साथ-साथ यह दर्द बढ़ता चला गया। फिर कुछ समय बाद उनकी हालत ऐसी हो गई कि वह बेड से उठ नहीं पा रहे थे।
उन्हें दरअसल बचपन में रीढ़ की हड्डी में जो चोट लगी थी, वही चोट समय के साथ बढ़ती चली गई और फिर वह स्लिप डिस्क के शिकार हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें दवाईयों के साथ 2 सालों तक काम करने के लिए मना कर दिया था, जिससे उनकी वजन बढ़ती चली गई, हालांकि उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'नॉटी एट 40' से वापसी करने की कोशिश की थी। लेकिन यह फिल्म फ्लॅाप साबित हुई। अब वह लाइमलाइट से दूर जिंदगी जी रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: