Also Read

Dunki Movie Download 720p 1080p 480p 360p Full HD

Dunki Movie Download filmyzilla 720p 1080p 480p 360p Full HD: Do you also want a Dhunki download link and are searching

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,216,257

बेटा आत्महत्या करने जा रहा है, कबीर बेदी को था इस बात का आभास लेकिन...

बेटा आत्महत्या करने जा रहा है, कबीर बेदी को था इस बात का आभास लेकिन...

<-- ADVERTISEMENT -->






कबीर बेदी ( Kabir Bedi )

कबीर बेदी ( Kabir Bedi ) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। 16 जनवरी, 1946 को लाहौर , पाकिस्तान में जन्मे कबीर बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती रहे हैं। अपनी दमदार पर्सनेलिटी और आवाज के चलते एक्टर का काफी सालों तक इंडस्ट्री में दबदबा रहा था। कबीर 'हलचल', कुर्बान', 'दिल आशना है', 'यलगार', 'नागिन', 'डाकू', 'अशांति', 'खून भरी मांग','पुलिस पब्लिक',' जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम कर मशहूर हुए। लेकिन एक्टर जितने पॅापुलर फिल्मों को लेकर हुए उससे कही ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों का शिकार रहे हैं। कबीर बेदी ने अपनी बायोग्राफी स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर में अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। एक्टर ने बताया था कि वह इस बात को जानते थे कि उनका बेटा सिध्दार्थ सुसाइड करने वाला है, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए थे।

kabi.jpg

दरअसल सिद्धार्थ बेदी महज 25 साल की उम्र में सीजोफ्रेनिया नाम की बीमारी का शिकार हो गए थे। कबीर ने इस बुक में अपने बेटे सिद्धार्थ को लेकर बताया कि वह बहुत टेलेंटिड लड़का था । उसमें कई विलक्षण योग्यताएं थीं लेकिन अचानक उसकी सोच थम गई थी। उसे एनकरेज करने की हमने बहुत कोशिश की, लेकिन उसे हम समझ ही नहीं पा रहे थे। किताब में पूरे किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया था कि एक बार सिध्दार्थ ने कनाडा के मॉट्रियल में हिंसक व्यवहार किया था। उसे बहुत मुश्किल से पुलिसवालों ने कंट्रोल किया था । जब डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया तो पता चला कि सिद्धार्थ बेदी सीजोफ्रेनिया (Schizophrenia) का शिकार हो चुके हैं। सिध्दार्थ अपनी इस बीमारी के बारे में जानते थे। उन्होंने अपने मुंह से कहा था कि वह सुसाइड करना चाहते हैं। इसके बाद कबीर ने उन्हें डिफ्रेशन से निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

 

kabir.jpg

कबीर ने बताया था कि एक बार जब उन्होंने सिद्धार्थ का सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो उसने एक मेल में अपने फ्रेंडस को फेयरवेल देने के लिए इन्वाइट किया था । इसके कुछ दिन बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। बेटे की मौत के बाद प्रोतिमा बेदी आध्यात्म की ओर मुड़ गईं, वहीं एक धार्मिक यात्रा के दौरान एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Evergreen

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.