Also Read

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,300,763

'पठान' की सक्सेस पर कंगना ने बधाई देते हुए ट्विटर पर किया हिंदू- मुस्लिम! उर्फी जावेद ने ले डाली एक्ट्रेस की क्लास

'पठान' की सक्सेस पर कंगना ने बधाई देते हुए ट्विटर पर किया हिंदू- मुस्लिम! उर्फी जावेद ने ले डाली एक्ट्रेस की क्लास

<-- ADVERTISEMENT -->






urfi javed vs kangana ranaut

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'पठान' ( pathaan ) आज देशभर में बेमिसाल कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अभी तक के 'बाहुबली 2' ( bahubali 2 ) और 'केजीएफ 2' ( kgf 2 ) जैसी सभी बड़ी फिल्मों के रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इन सभी के बीच बायकॉट 'पठान' ( pathaan ) ट्विटर पर ट्रेंड करवाने की जीतोड़ कोशिश की जा रही है। साथ ही कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने शाहरुख की 'पठान' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो रही है। इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने काफी ट्वीट किए। इसके बाद इन दिनों चर्चा में आ रही उर्फी जावेद ने कंगना से एक भिड़ंत शुरू कर दी।

उर्फी जावेद की इन बातों पर कंगना रनौत रुकी नहीं। उन्होंने पलटवार करते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं होगा तब तक यह विभाजित रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम कर सकते हैं?' हालांकि इस पर अभी तक उर्फी का जवाब नहीं आया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: