लंबे समय से बॉलीवुड में हिट फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ है। कहीं न कहीं इसके पीछे की एक बड़ी वजह बायकॉट ट्रेंड को भी कहा जाता है। अधिकतर फिल्में इसकी भेंट चढ़ जाती हैं। अब इसे लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सीएम योगी के सामने आवाज उठाई है।
इन दिनों मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर गए हैं। इस बीच सीएम योगी ने नोएडा फिल्म सिटी के एजेंडे पर सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान कई मुद्दों पर बात की गई। सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की कि वह बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड को खत्म करने में उनकी मदद करें। पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड इस ट्रेंड का सामना कर रहा है।
सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा, 'आप इस संदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।'
लंबे समय से बॉलीवुड इस ट्रेंड की मार झेल रहा है। साल 2022 में Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा' से लेकर अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', 'दोबारा' और 'लाइगर' जैसी फिल्में इसकी भेंट चढ़ चुकी हैं।
Post A Comment:
0 comments: