Anant-Radhika Engagement: अनंत-राधिका की सगाई होगी आज, अंबानी के घर में तैयारियां देख फटी रह जाएगी आंखें

Anant-Radhika Engagement

कल राधिका की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें राधिका ने पिंक जड़ाऊ लहंगा पहना था और हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाई हुई थी। राधिका ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले आलिया भट्ट के गाने घर मोरे परदेसिया पर डांस किया।
Anant-Radhika Engagement

इसे 29 दिसंबर को रोक दिया गया था
अब खबर है कि अनंत और राधिका आज मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सगाई करने वाले हैं. जिसके लिए पूरा घर जगमगाती रोशनी से जगमगा उठता है। इससे पहले 29 दिसंबर को राधिका मर्चेंट और अनंत को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका गया था, जहां अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट फैमिली भी देखी गई थी. कपल की सगाई की पहली फोटो भी सामने आई थी जिसमें अनंत और राधिका बेहद प्यारे लग रहे थे.
Anant-Radhika Engagement

बता दें कि रोका समारोह राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित किया गया था, जहां अंबानी परिवार ने बड़ी पूजा का आयोजन किया था.इसके साथ ही आदिवासियों को पहला निमंत्रण भेजा गया था. परंपरा है कि मंदिर में जब भी भोज का आयोजन होता है तो सबसे पहले आदिवासियों को भोजन कराया जाता है।
Anant-Radhika Engagement

कौन है अंबानी की बहू?
अनंत की होने वाली दुल्हनियां राधिका के गुजराती उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका वीरेन एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। यह कंपनी स्वास्थ्य से जुड़े उत्पाद बनाती है। राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अंजलि है। राधिका को कई बार बॉलीवुड की शादियों में अंबानी परिवार के साथ देखा गया है। वह अंबानी परिवार के हर फंक्शन में मौजूद रहती हैं🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: